Bochahan upchunav result: 34 साल के अमर पासवान कौन हैं, जिसने तेजस्वी यादव के साथ चक्रव्यूह रचकर पूरी बिहार BJP को कर दिया धराशायी

240
Bochahan upchunav result: 34 साल के अमर पासवान कौन हैं, जिसने तेजस्वी यादव के साथ चक्रव्यूह रचकर पूरी बिहार BJP को कर दिया धराशायी

Bochahan upchunav result: 34 साल के अमर पासवान कौन हैं, जिसने तेजस्वी यादव के साथ चक्रव्यूह रचकर पूरी बिहार BJP को कर दिया धराशायी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी अमर पासवान जीत की ओर अग्रसर हैं। अबतक 18 राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है, जिसमें आरजेडी को 59582 वोट, बीजेपी को 34244 वोट और वीआईपी प्रत्याशी को 19611 वोट मिले हैं। यानी अब तक हुई वोटों की गिनती के हिसाब से आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी से 25338 वोटों की बढ़त बना ली है। विधानसभा चुनावों के इतिहास को देखते हुए इतने बड़े अंतर से आगे होने के बाद अमर पासवान की जीत तय मानी जा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर चाय दुकानों पर इसी बात की चर्चा है कि आखिर अमर पासवान कौन है जिसके सामने पूरी बिहार बीजेपी धराशायी हो गई।

बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह के अलावा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जासवाल और बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता बोचहां में प्रचार करने पहुंचे थे। इतना जोर लगाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अमर पासवान ने ऐसी चक्रव्यूह की रचना की जिसके सामने पूरी पूरी बीजेपी धराशायी हो गई।

अमर पासवान को विरासत में मिली राजनीति

अमर पासवान मुजफ्फरपुर के कद्दावर नेता रहे मुसाफिर पासवान के बेटे हैं। मुसाफिर पासवान बोचहां विधानसभा से दो बार विधायक बने। उनके निधन के चलते ही बोचहां में उपचुनाव हो रहे हैं। मुसाफिर पासवान की समता पार्टी से लेकर आरजेडी और एनडीए गठबंधन के सारे शीर्ष नेताओं से उनकी अच्छी बनती थी। इसी वजह से अमर पासवान को राजनीति विरासत में मिली है।
Bochaha Result : बोचहां में बीजेपी को भूमिहारों ने क्यों दिया गच्चा? खेल जानकर हिल जाएंगे
पिता से अमर पासवान ने सीखा संघर्ष की राजनीति करना
अमर पासवान के पिता मुसाफिर पासवान मुजफ्फरपुर के मजदूर नेता रहे। जीवन पर्यंत उन्होंने संघर्ष किया। इसी वजह से उन्होंने अमर पासवान को भी राजनीति में संघर्ष करने की सीख दी। यही वजह है कि बिहार में बीजेपी के सत्ता में होने के बाद भी अमर पासवान बोचहां उपचुनाव में तनिक भी नहीं घबराए और पूरी मजबूती के साथ मुकाबला किया। शायद इसी का नतीजा है कि बोचहां उपचुनाव का रिजल्ट उनके पक्ष में जा रहा है।
Bochahan upchunav result: बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल बोले- ‘हम हार जीत दोनों के लिए तैयार थे’
9 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं अमर पासवान
दिवंगत मुसाफिर पासवान के नौ बच्चों में अमर पासवान सबसे छोटे हैं। अमर पासवान से बड़ी सात बहनें और दो भाई हैं। अमर पासवान की पढ़ाई ज्यादातर बिहार के बाहर से हीं हुई है। उन्होंने बेंगलुरु से MBA किया है। साथ ही वह क्रिकेट के खिलाड़ी भी रह चुके हैं। अमर पासवान ने सिख युवती से शादी की है। अपने पिता मुसाफिर पासवान के बीमार पड़ने पर अमर पासवान उनके साथ रहे। मुसाफिर पासवान को मुखाग्नि भी अमर पासवान ने ही दी थी। उसके बाद से ही उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर अमर पासवान उभर कर सामने आ रहे थे। अमर पासवान की भाभी इंदिरा देवी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं।
Bochahan Results 2022 : बोचहां सीट पर आरजेडी को मजबूत बढ़त, क्या बीजेपी को होने जा रहा बड़ा नुकसान?
अमर पासवान के पास है करोड़ों की संपत्ति
बोचहां विधान सभा उपचुनाव के लिए नामांकन का पर्चा भरने वाले तीनों दलीय उम्मीदवारों में अमर पासवान सबसे ज्यादा अमीर हैं। अमर पासवान करीब 15 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान के पास करीब 28 लाख रुपये नकद हैं तो इनके बैंक खाते में भी 2.63 करोड़ रुपये जमा है। इसके अलावा इनके पास करीब 10 करोड़ से ऊपर की संपत्ति है।
इनपुट: संदीप कुमार

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News