Bochahan Results 2022 : बोचहां सीट पर आरजेडी को मजबूत बढ़त, क्या बीजेपी को होने जा रहा बड़ा नुकसान? h3>
Bochahan Upchunav Results 2022 : बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट पर उपचुनाव में कांटे के मुकाबले की उम्मीद थी। हालांकि, जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही आरजेडी आगे निकलती जा रही है। पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी ने बढ़त बनाई थी लेकिन उसके बाद से वो पिछड़ने लगीं। 8 राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी के अमर पासवान ने करीब 10 हजार से ज्यादा की मजबूत बढ़त बना ली। बीजेपी कैंडिडेट दूसरे नंबर पर और वीआईपी की गीता देवी तीसरे नंबर पर हैं।
8 बजे काउंटिंग शुरू होते ही पहले राउंड में ऐसा रहा हाल
बोचहां उपचुनाव में काउंटिंग का दौर शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। इसके बाद लगातार रूझान सामने आने लगे। पहले राउंड की बात करें तो बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमारी आगे रहीं। पहले राउंड का हाल कुछ ऐसा रहा- आरजेडी के अमर पासवान को 2453 वोट आए, बीजेपी की बेबी कुमारी को 2998 और मुकेश सहनी की पार्टी से दावेदारी कर रहीं गीता कुमारी को 984 मत मिले।
बोचहां उपचुनाव में कौन आगे-कौन पीछे, जानिए लाइव अपडेट्स
दूसरे राउंड में आरजेडी निकली आगे
दूसरे राउंड में तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। दूसरे राउंड में आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान आगे निकल गए। अमर पासवान को 5213 वोट, बीजेपी की बेबी कुमारी को 4647 वोट आए। तीसरे नंबर वीआईपी की गीता कुमारी रहीं जिन्हें 2453 मत मिले।
तीसरे राउंड में अमर पासवान ने बढ़त बनाई
बोचहां में तीसरे राउंड में भी आरजेडी उम्मीदवार ने बढ़त बरकरार रखी। अमर पासवान को 7,752 वोट आए। बेबी कुमारी (BJP) को 6,605 वोट, गीता कुमारी (VIP) 2,888 वोट आए।
Bochaha Result : ‘जीत हमारी तय है’, बोचहां में काउंटिंग के बीच आरजेडी उम्मीदवार ने ठोका दावा
चौथे राउंड का हाल देखिए
बोचहां में चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी आगे। आरजेडी के अमर पासवान को 9447 वोट मिले हैं। बीजेपी की बेबी कुमारी को 8493 मत, वीआईपी कैंडिडेट गीता कुमारी को 3426 वोट आए।
5वें राउंड में अमर पासवा को 12 हजार से ज्यादा वोट
पांचवें राउंड में कौन रहा आगे और कौन पीछे देखिए- अमर पासवान (RJD)- 12431, बेबी कुमारी (BJP) – 9599, गीता कुमारी (VIP) 4027 वोट मिले।
Bochaha Result : बोचहां विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी, बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कन
6वें राउंड में आरजेडी 5586 वोट से आगे
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है। 6 राउंड के बाद आरजेडी 5586 वोट से आगे है। आरजेडी के अमर पासवान को 16362 वोट मिले हैं। बीजेपी की बेबी कुमारी को 10776 वोट, वीआईपी की गीता कुमारी को 5651 वोट आए हैं।
सातवें राउंड में आरजेडी की मजबूत बढ़त बरकरार
मुजफ्फरपुर के बोचहां उपचुनाव में सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी की बढ़त बरकरार है। अमर पासवान (RJD) – 19530, बेबी कुमारी (BJP) – 11960, गीता कुमारी (VIP) – 8864 वोट आए हैं। 7570 वोट से राजद प्रत्याशी अमर पासवान आगे।
9वें राउंड के बाद अमर पासवान को 11 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त
बोचहां में 10वें राउंड के बाद भी आरजेडी की बढ़त बरकरार, देखिए बीजेपी कैंडिडेट को आए कितने वोट
अमर पासवान – RJD – 30205
बेबी कुमारी – BJP – 16894
गीता कुमारी – VIP – 14345
Bochahan Results : 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद अमर पासवान को 16 से ज्यादा वोटों की बढ़त
अमर पासवान- RJD- 35091
बेबी कुमारी- BJP- 18595
गीता कुमारी-VIP- 14414
14 राउंड के बाद क्या है बोचहां में स्थिति
बिहार के बोचहां उपचुनाव रिजल्ट्स में 14वें राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी कैंडिडेट को 46292 वोट प्राप्त हुए हैं। बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 25328 मत मिले हैं। राजद के अमर पासवान को 20964 मतों की बढ़त हो चुकी है।
बोचहां उपचुनाव में काउंटिंग का दौर शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। इसके बाद लगातार रूझान सामने आने लगे। पहले राउंड की बात करें तो बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमारी आगे रहीं। पहले राउंड का हाल कुछ ऐसा रहा- आरजेडी के अमर पासवान को 2453 वोट आए, बीजेपी की बेबी कुमारी को 2998 और मुकेश सहनी की पार्टी से दावेदारी कर रहीं गीता कुमारी को 984 मत मिले।
बोचहां उपचुनाव में कौन आगे-कौन पीछे, जानिए लाइव अपडेट्स
दूसरे राउंड में आरजेडी निकली आगे
दूसरे राउंड में तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। दूसरे राउंड में आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान आगे निकल गए। अमर पासवान को 5213 वोट, बीजेपी की बेबी कुमारी को 4647 वोट आए। तीसरे नंबर वीआईपी की गीता कुमारी रहीं जिन्हें 2453 मत मिले।
तीसरे राउंड में अमर पासवान ने बढ़त बनाई
बोचहां में तीसरे राउंड में भी आरजेडी उम्मीदवार ने बढ़त बरकरार रखी। अमर पासवान को 7,752 वोट आए। बेबी कुमारी (BJP) को 6,605 वोट, गीता कुमारी (VIP) 2,888 वोट आए।
Bochaha Result : ‘जीत हमारी तय है’, बोचहां में काउंटिंग के बीच आरजेडी उम्मीदवार ने ठोका दावा
चौथे राउंड का हाल देखिए
बोचहां में चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी आगे। आरजेडी के अमर पासवान को 9447 वोट मिले हैं। बीजेपी की बेबी कुमारी को 8493 मत, वीआईपी कैंडिडेट गीता कुमारी को 3426 वोट आए।
5वें राउंड में अमर पासवा को 12 हजार से ज्यादा वोट
पांचवें राउंड में कौन रहा आगे और कौन पीछे देखिए- अमर पासवान (RJD)- 12431, बेबी कुमारी (BJP) – 9599, गीता कुमारी (VIP) 4027 वोट मिले।
Bochaha Result : बोचहां विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग जारी, बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कन
6वें राउंड में आरजेडी 5586 वोट से आगे
बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है। 6 राउंड के बाद आरजेडी 5586 वोट से आगे है। आरजेडी के अमर पासवान को 16362 वोट मिले हैं। बीजेपी की बेबी कुमारी को 10776 वोट, वीआईपी की गीता कुमारी को 5651 वोट आए हैं।
सातवें राउंड में आरजेडी की मजबूत बढ़त बरकरार
मुजफ्फरपुर के बोचहां उपचुनाव में सातवें राउंड की काउंटिंग के बाद आरजेडी की बढ़त बरकरार है। अमर पासवान (RJD) – 19530, बेबी कुमारी (BJP) – 11960, गीता कुमारी (VIP) – 8864 वोट आए हैं। 7570 वोट से राजद प्रत्याशी अमर पासवान आगे।
9वें राउंड के बाद अमर पासवान को 11 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त
बोचहां में 10वें राउंड के बाद भी आरजेडी की बढ़त बरकरार, देखिए बीजेपी कैंडिडेट को आए कितने वोट
अमर पासवान – RJD – 30205
बेबी कुमारी – BJP – 16894
गीता कुमारी – VIP – 14345
Bochahan Results : 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद अमर पासवान को 16 से ज्यादा वोटों की बढ़त
अमर पासवान- RJD- 35091
बेबी कुमारी- BJP- 18595
गीता कुमारी-VIP- 14414
14 राउंड के बाद क्या है बोचहां में स्थिति
बिहार के बोचहां उपचुनाव रिजल्ट्स में 14वें राउंड की मतगणना के बाद आरजेडी कैंडिडेट को 46292 वोट प्राप्त हुए हैं। बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 25328 मत मिले हैं। राजद के अमर पासवान को 20964 मतों की बढ़त हो चुकी है।