Bochahan By Election :बोचहां में BJP को दबोचने के लिए तेजस्वी यादव का ‘VIP दांव’, क्या मिलेगा लालू यादव के ‘राम’ का साथ? h3>
बिहार विधानसभा उपचुनाव 2022 में तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि वो जिताउ कैंडिडेट पर दांव खेलना चाहते हैं। हालांकि आरजेडी के पास रमई राम जैसे पुराने दिग्गज हैं। जिन्होंने 1980 से 8 बार बोचहां के किले पर आरजेडी का झंडा फहराया, फिर भी तेजस्वी यादव ने वीआईपी के घोषित कैंडिडेट को अपनी पार्टी में शामिल कर आरजेडी से टिकट दिया है। सवाल ये है कि क्या जिस तरीके से बीजेपी कैंडिडेट ने 2020 में वीआईपी के कैंडिडेट का साथ दिया था क्या रमई राम और आरजेडी के समर्थक भी वीआईपी के कैंडिडेट का साथ देंगे?
अमर पासवान को तेजस्वी ने दिया पार्टी का सिंबल, बोचहां से लड़ेगे चुनाव
पटना : मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर असली टक्कर भाजपा और RJD के उम्मीदवार के बीच होने जा रही है। यह बात तेजस्वी यादव और आरजेडी साफ तौर पर समझते हैं। बीजेपी के पास बेबी कुमारी जैसा मजबूत कैंडिडिट है। जो बोचहां के जातीय समीकरण में समान रूप से स्वीकार्य है। बेबी कुमारी ने रमई राम के उस किले की दीवारें गिरा दी थीं जो कई दशक से अभेद था। वो निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। 2015 विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो बेबी कुमारी ने इस सीट पर 67 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज की की थी। उन्होंने आठ बार के विधायक रमई राम को 44 हजार वोट के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचने दिया था। जबकि तीसरे नंबर पर शिवसेना के लाल बाबू पासवान थे। जिन्हें 11 हजार 877 से अधिक वोट मिले थे।
Baby Kumari News : ‘भारी मतों से दर्ज करूंगी जीत’, बोचहां से टिकट मिलने पर जोश में बीजेपी कैंडिडेट बेबी कुमारी
कभी रमई से हारे थे मुसाफिर, अब ने खेला बेटे पर दांव अमर पासवान (Amar Paswan) मुसाफिर पासवान के बेटे हैं। 2010 में मुसाफिर पासवान (Musafir Paswan) ने जेडीयू (JDU) के टिकट पर बोचहां से ताल ठोंकी थी। इस चुनाव में रमई राम ने इन्हें 54 हजार वोटों से हराया था। इसके बाद बेबी ने 2015 में निर्दलीय ताल ठोंकी और जीत दर्ज की। 2020 में बेबी बीजेपी की ही कैंडिडेट थीं, लेकिन सीट बंटवारे में ये सीट वीआईपी (VIP) के पास चली गई। जिसपर एनडीए के सहयोगी वीआईपी ने अपने कैंडिडेट के रूप में मुसाफिर पासवान को चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि वीआईपी को मुसाफिर पासवान के नाम की घोषणा करने से पहले बीजेपी ने बेबी कुमारी (Baby Kumari) को प्रत्याशी बनाने की सिफारिश की थी, लेकिन वीआईपी नहीं मानी। अब राजनीतिक मनमुटाव के बाद बीजेपी ने वीआईपी के खिलाफ अपना कैंडिडेट खड़ा कर दिया है। ऐसे में मुसाफिर पासवान के बेटे पर आरजेडी ने दांव खेल दिया है। तेजस्वी यादव को लगता है कि मुसाफिर पासवान का बेटा और वीआईपी की सिटिंग सीट आरजेडी को बोचहां के किले पर लालटेन लटकाने में मदद कर सकती है।
’22 मार्च के बाद बिहार बीजेपी के नेताओं की बोलती हो जाएगी बंद’, मुजफ्फरपुर में मुकेश सहनी ने किया दावा
क्या बीजेपी को धूल चटा पाएगा आरजेडी-वीआईपी का ‘अमर’ पासा बीजेपी और वीआईपी के दंगल (Political Dangal) में आरजेडी की इंट्री हो गई है। अब दोनों पार्टियों की कोशिश बीजेपी को पटखनी देने की है। हालांकि दोनों ही पार्टियां जानती हैं कि अलग-अलग कैंडिडेट उतार कर बीजेपी को इस सीट पर हराना मुश्किल है। ऐसे में आरजेडी ने वीआईपी के मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान का पासा फेंका है। अब ये देखना महत्वपूर्ण होगा आरजेडी के साथ शामिल होकर मुसाफिर पासवान के बेटे क्या कमाल दिखा पाते हैं।
Bochahan By Election: ‘बोचहां में उतारेंगे VIP का प्रत्याशी, हम पीछे नहीं हटेंगे’, पटना पहुंचे मुकेश सहनी की बीजेपी को खरी-खरी
1980 से 8 बार विधायक थे रमई राम बोचहां विधानसभा सीट कई दशकों तक रमई राम के नाम से जानी जाती थी। रमई राम साल 1980 से ही बोचहां विधानसभा सीट से विधायक थे। वो यहां से 8 बार के विधायक रहे। इसे रमई राम का का अभेद्य किला माना जाता था, लेकिन बेबी कुमारी ने निर्दलीय ही रमई राम को धूल चटाई। वह भी तब जब JDU और RJD, दोनों ही खेमे निर्दलीय बेबी को हराने के लिए पूरा जोर लगा रहे थे। बोचहां विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन लाख मतदाता हैं। पिछले चुनाव में बोचहां सीट पर करीब 66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। Bochahan ByElection News : माया मिली न राम, बोचहां में बीजेपी ने उतार दिया प्रत्याशी, JDU चुप, अब क्या करेंगे मुकेश सहनी? VIP को जवाब देने के लिए बीजेपी ने चली चाल पिछले विधानसभा चुनाव (Election) की बात की जाए तो ये सीट बीजेपी की ही थी लेकिन सीट बंटवारे में बोचहां VIP के पाले में चला गया। तब बीजेपी ने वीआईपी से आग्रह किया था कि वो बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाएं लेकिन VIP ने मुसाफ़िर पासवान को उम्मीदवार चुना। यहां बेबी कुमारी ने पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता की तरह बिना विरोध के मान गईं। जिसका नतीजा ये हुआ कि मुसाफिर पासवान ने इस सीट पर जीत हासिल की। अब वीआईपी की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए बीजेपी ने फिर से अपना ‘ट्रंप कार्ड’ (Trump Card) खेल दिया है। विधानसभा उप-चुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
अगला लेखMuzaffarpur News: पारू सीएचसी में बच्चे की आंख में आई ड्रॉप की जगह डाल दी खुजली की दवा, जांच के आदेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : bochahan by election : tejashwi yadav’s ‘vip bet’ to nab bjp in bochahan, will lalu yadav’s ‘ram’ get along? Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews