BNMU में पीजी के सभी टॉपर्स की लिस्ट जारी: 20 विषयों में 14 में लड़कियां टॉपर, 19 फरवरी को राज्यपाल गोल्ड मेडल से करेंगे सम्मानित – Madhepura News h3>
मधेपुरा के भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (BNMU) ने पीजी सत्र 2021-23 के सभी विषयों के टॉपर्स की सूची जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि 19 फरवरी को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को गोल्ड मेडल देक
.
पीजी सत्र 2021-23 में टॉपर्स की सूची में लड़का के मुकाबले लड़कियों की संख्या अधिक है। इस बार 14 विषय में लड़कियां टॉपर हुई हैं, जबकि मात्र 6 विषय में लड़का टॉपर हुए हैं। दीक्षांत समारोह के लिए 27 जनवरी आवेदन का आखिरी दिन है।
टॉपर लड़कियों की सूची
रसायन शास्त्र: अनुराधा (बीएसएस कॉलेज, सुपौल)
मनोविज्ञान: बबली कुमारी (टीपी कॉलेज, मधेपुरा)
समाजशास्त्र: सोनू प्रिया (बीएनएमयू, मधेपुरा)
अंग्रेजी: वंदना कुमारी (बीएसएस कॉलेज, सुपौल)
भूगोल: आयुषी यादव (बीएनएमयू, मधेपुरा)
इतिहास: नोनाली कुमारी गुप्ता (टीपी कॉलेज)
गृह विज्ञान: मोना कुमारी (बीएनएमयू, मधेपुरा)
भौतिकी: मेघा कुमारी (बीएसएस कॉलेज, सुपौल)
वनस्पति शास्त्र: स्वाति संगम (बीएनएमयू, मधेपुरा)
गणित (आर्ट्स): अंशु कुमारी (बीएनएमयू, मधेपुरा)
संस्कृत: अंजलि प्रिया (बीएनएमयू, मधेपुरा)
उर्दू: समर फातिमा (टीपी कॉलेज)
जूलॉजी: प्रगति प्रिया (एमएलटी कॉलेज, सहरसा)
मैथिली: अर्चना कुमारी (टीपी कॉलेज)
विभिन्न विषयों में टॉप करने वाले छात्र
कॉमर्स: बाबुल कुमार (बीएनएमयू, मधेपुरा)
अर्थशास्त्र: सुरेश चंद्र आनंद (टीपी कॉलेज)
दर्शनशास्त्र: रंजीत राम (बीएनएमयू, मधेपुरा)
गणित (साइंस): आयुष राज (बीएनएमयू, मधेपुरा)
हिंदी: पंकज कुमार (बीएसएस कॉलेज, सुपौल)
राजनीति विज्ञान: असीम आनंद (टीपी कॉलेज)
M.Ed और MLIS में टॉपर्स
एमएलआईएस (2023-24): कृति कुमारी (लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विभाग, बीएनएमयू)
एमएलआईएस (2022-23):
(लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विभाग, बीएनएमयू)
स्मृति कुमारी
एमएड (2022-23): सुप्रिया झा (सीटीई, सहरसा)
एमएड (2022-24): रंजन कुमार (सीटीई, सहरसा)
30 जनवरी तक कर सकते आपत्ति के लिए आवेदन
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यदि किसी को टॉपर सूची पर आपत्ति हो तो वह 30 जनवरी तक साक्ष्य सहित आवेदन कर सकता है। बीएनएमयू का दीक्षांत समारोह 19 फरवरी को आयोजित होगा। इस अवसर पर टॉपर्स को बिहार के राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।