BL Santosh: ‘मजबूत मंडल- मजबूत बूथ’, बीजेपी वर्कर्स को बीएल संतोष ने दिया आने वाले चुनावों में जीत का मंत्र
बैठक को संबोधित करते हुए संतोष ने कहा कि प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के चुनाव और नगर निकायों के चुनावों में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के संकल्प के साथ कार्य करना है। उन्होंने कहा,‘हमारा दल सर्वव्यापी-सर्वस्पर्शी-सर्वसमावेशी-सर्वग्राही है। केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार है। भाजपा सरकार अपने संकल्प पत्र में किये गए संकल्पों को पूर्ण करते हुए कल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों के जरिए जन-जन की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए काम कर रही है। ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है कि भाजपा सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो और योजनाओं का लाभ समाज के हर जरूरतमंद तबके और पात्रों तक पहुंचे।’
इसके पहले भूपेंन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के संकल्प की पूर्णतः में हर कार्यकर्ता को जुटना है। हर कार्यकर्ता को वैभवशाली राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना है। राधा मोहन सिंह ने बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता विचारधारा के लिए कार्य करता है और उस विचारधारा के मूल में वैभवशाली राष्ट्र निर्माण है।
‘बीजेपी संगठन में होगा बदलाव’
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने संगठन में आंशिक बदलाव की सहमति दी है। जल्द ही यूपी संगठन में बदलाव किए जाएंगे। भूपेंद्र चौधरी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो नोटबंदी की गई थी इस दौरान तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा प्रतिक्रियाएं दी गई थी जिसमें 58 याचिकाएं नोट बंदी को लेकर दाखिल की गई थी। उसको अस्वीकार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने नोटबंदी को सही ठहराने का काम किया है। यह उन लोगों पर तमाचा है जो नोट बंदी को लेकर सवाल खड़े करते थे। ओबीसी आरक्षण को लेकर चौधरी ने कहा कि आज सरकार सुप्रीम कोर्ट गई याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया हैं। इसकी सुनवाई 4 जनवरी से शुरू होगी।