Mission 2022: CM योगी के नेतृत्व में ही UP विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP, तैयार हो रहा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

675
Mission 2022: CM योगी के नेतृत्व में ही UP विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP, तैयार हो रहा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

Mission 2022: CM योगी के नेतृत्व में ही UP विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP, तैयार हो रहा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड

हाइलाइट्स:

  • यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज
  • BJP सीएम योगी की अगुवाई में ही लड़ेगी चुनाव
  • हर विधायक का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है

लखनऊ
उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा बढ़ा नजर आ रहा है। खासकर तब जब एक के बाद एक दिल्ली से नेताओं और संगठन के लोगों की लखनऊ में आवाजाही बढ़ गई है। इस सबके बीच सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मिशन 2022 (UP Assembly election 2022) पर निगाह लगाए बीजेपी एक बार फिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नाम पर ही जनता के बीच पहुंचेगी। वहीं सूत्रों की मानें तो विधायकों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है। उनके टिकट का भी फैसला भी परफॉर्मेंस के आधार पर ही होगा।

दरअसल ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले, योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेगी। इसी के चलते लगातार दिल्ली और लखनऊ में बैठकें चल रही हैं, सूत्रों की मानें तो फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है।

बीएल संतोष संग नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात
विधायकों के रिपोर्ट कार्ड हो रहे तैयार
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को लेकर विधायकों के रिपोर्ट कार्ड भी तैयार किए जा रहे हैं। इनके प्रदर्शन के आधार पर ही आगामी विधानसभी चुनाव में टिकट दिए जाएंगे। विधायकों के टिकट पर संगठन की सहमति से सीएम योगी द्वारा अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

Radha Mohan and Anandiben meeting: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बीजेपी यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह की मुलाकात, दिया लिफाफा? कयास तेज
सीएम की सहमति से मिलेगा टिकट और होगा कैबिनेट विस्तार!
वहीं सूत्रों की मानें तो यूपी में बीजेपी विधायकों को सीएम योगी की सहमति से ही टिकट मिलेगा। मतलब टिकटों के वितरण से लेकर कैबिनेट विस्तार तक सीधे तौर पर इन सबमें सीएम का दखल होगा।

Mission 2022: ममता बनर्जी की तरह UP में इमोशनल कार्ड खेलने के मूड में BJP! नहीं छोड़ेगी राम मंदिर का मुद्दा
प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और राज्यपाल की हुई मुलाकात
इससे पहले, रविवार को ही प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और राज्यपाल की मुलाकात से सियासी हलकों में खलबली मच गई थी। योगी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। दोनों के बीच बातचीत लगभग आधे घंटे तक चली।

UP Politics News: यूपी में नेतृत्व परिवर्तनों की अटकलों को विराम दे गए बीएल संतोष, नजरें दिल्ली पर टिकीं

यह भी पढ़ें: बिहार में मोबाइल सेवा की शुरुआत कब हुई?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link