BJP MLA की अधिकारियों को धमकी- उठाकर फेंक देंगे: विशाल प्रशांत बोले- ऐसा कोई अधिकारी नहीं जो मेरी न सुने; हम धरना प्रदर्शन करने वाले नहीं – Bhojpur News

4
BJP MLA की अधिकारियों को धमकी- उठाकर फेंक देंगे:  विशाल प्रशांत बोले- ऐसा कोई अधिकारी नहीं जो मेरी न सुने; हम धरना प्रदर्शन करने वाले नहीं – Bhojpur News

BJP MLA की अधिकारियों को धमकी- उठाकर फेंक देंगे: विशाल प्रशांत बोले- ऐसा कोई अधिकारी नहीं जो मेरी न सुने; हम धरना प्रदर्शन करने वाले नहीं – Bhojpur News

आरा में बाहुबली कहे जाने वाले पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे विधायक विशाल प्रशांत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें विशाल प्रशांत जन समस्या निवारण केंद्र के उद्घाटन के दौरान यह कह रहे हैं कि वो धरना प्रदर्शन करने वाले विधायक नहीं है, अगर कोई अधिकार

.

वीडियो सामने आने के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो गई है। विशाल प्रशांत ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी पर दो दिन पहले वीडियो पोस्ट किया गया है। हालांकि यह आईडी कौन हैंडल करता है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह वेरिफाइड अकाउंट है।

पिता के साथ BJP में हुए थे शामिल।

लोगों ने जमकर बजाई तालियां

बताया जा रहा कि ये वीडियो उस दिन का है जब तरारी विधानसभा क्षेत्र में जब विशाल प्रशांत जन समस्या निवारण केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। विशाल प्रशांत ने यह बात अपने संबोधन के दौरान कही है। वीडियो में विशाल प्रशांत कुर्ता पजामा और काले चैन वाला स्वेटर पहने माइक में यह बोलते दिख रहे है कि ऐसे कोई अधिकारी नहीं आए हैं जो हमारी न सुनें। हम धरना प्रदर्शन करने वाले नहीं है, सीधा उठा कर यहां से फेंक देंगे। इस बयान के बाद जन समस्या निवारण केंद्र कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ों लोग ताली बजाने लगते है और विशाल प्रशांत जिंदाबाद के नारे लगाने लगते है।

विशाल प्रशांत ने तरारी विधानसभा के उपचुनाव में जीत हासिल की थी।

आगे विशाल ने कहा कि यहां के लोग जाति के आधार पर, उम्र के हिसाब से और चीजों के हिसाब से लॉबी बना लेते हैं। उसके निवारण के लिए 19 पंचायतों में हमारे पंचायत अध्यक्ष काम करेंगे, ताकि लोगों का निवारण हो।

बता दें कि विशाल प्रशांत तरारी से भाजपा के निवर्तमान विधायक हैं और बाहुबली पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे हैं। विशाल प्रशांत ने पहली बार तरारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा है। इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद विशाल ने सामाजिक सेवा में अपनी रुचि बढ़ाई और जनता के बीच रहना शुरू किया। उपचुनाव की घोषणा से पहले सुनील पांडेय अपने पुत्र विशाल के साथ भाजपा ज्वाइन किया था।

बाहुबली के नाम से जाने जाते पिता सुनील पांडेय

सुनील पांडेय ने एक बार समता पार्टी से 2000 में पीरो से जीत दर्ज की थी। फिर जेडीयू से तीन बार तरारी विधानसभा से विधायक रहे हैं। 2015 में सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय ने लोजपा पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्हें लोजपा से टिकट मिला था।

सुदामा प्रसाद ने गीता पांडेय को कम मार्जिन 272 वोट से हराया था। इसके बाद सुनील पांडेय ने 2020 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था यहां भी सुदामा प्रसाद ने 11015 वोट से हराया था। सुदामा प्रसाद ने लोकसभा में चुनाव में जीत कर की थी। इसके बाद तरारी विधानसभा का सीट खाली हुआ था। सुनील पांडेय डॉक्टर डॉन के नाम से जाना जाता था। सुनील पांडेय जेल में रहकर P.hd किया था।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News