BJP meeting: 100 के बाद अब 40 विधायकों पर चर्चा, दिल्ली में फिर शुरू हुई भाजपा कोर कमिटी की बैठक, जानें देर रात तक के फैसले
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट पर मंथन
- दिल्ली में बैठक शुरू होते ही यूपी में सिटिंग विधायकों का धड़ाधड़ इस्तीफा
- इस्तीफों के बाद बीजेपी में हलचल, कोर कमिटी के बैठक में चर्चा
- 100 विधायकों के टिकट काटने जा रही बीजेपी अब 40 पर सिमटी
लखनऊ
यूपी चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का दिल्ली में तीन दिन से मंथन चल रहा है। बुधवार को यह बैठक देर रात 1 बजे मतलब लगातार 14 घंटे चली। गुरुवार की सुबह टॉप लीडरशिप ने यूपी के दावेदारों पर चर्चा फिर शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो अब तक यूपी में होने वाले चुनावों में तीन चरणों के प्रत्याशियों की लिस्ट बीजेपी ने फाइनल कर ली है।
उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद जारी सियासी उठा-पटक के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति बदल ली है। सूत्रों की मानें तो अमित शाह उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सिटिंग विधायकों का अंधाधुंध टिकट काटने के फैसले के खिलाफ हैं।
कुछ विधायकों की बदलेगी सीट
माना जा रहा है कि अब मौजूदा विधायकों के टिकट पहले की तुलना में कम कटेंगे और कुछ विधायकों का सीट बदलकर उन्हें दूसरी सीट पर से चुनाव लड़ाया जाएगा। बीजेपी के इस फैसले से उन विधायकों को राहत मिलेगी, जिनका पत्ता कटने वाला था। इससे पहले खबर थी कि यूपी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के करीब 100 मौजूदा विधायकों का पत्ता कट सकता है।
टिकट काटें या रुकें
सूत्रों के अनुसार, कल की बैठक के दौरान ही मौर्य के इस्तीफे की खबर आने के बाद शाह ने योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं के साथ लंबी चर्चा की है। पार्टी करीब 40 एलएलए के टिकट काटने की तैयारी में बताई जा रही थी। अब इसकी भी समीक्षा की जा रही है। हो सकता है कि अब ज्यादा टिकट न काटे जाएं।
देर रात तक नाराज विधायकों को मनाने की जुगत
कल के घटनाक्रम के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने मौर्य के साथ जा सकने वाले विधायकों और अन्य को फोन किए हैं। देर रात तक सिलसिला चलता रहा है। मौर्य को भी रोकने की कोशिशें हो रही हैं, हालांकि वह बहुत आगे बढ़ गए हैं।
ऊंचाहार से बेटे के लिए मांग रहे थे टिकट
बीजेपी में कहा जा रहा है कि मौर्य अपने बेटे उत्कर्ष के लिए रायबरेली की उंचाहार सीट से बीजेपी की टिकट चाह रहे थे, लेकिन बीजेपी सहमत इसलिए नहीं दिख रही थी कि उत्कर्ष इसी सीट से पिछला चुनाव हार गए थे। मौर्य की बेटी बदायूं से बीजेपी सांसद हैं। उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है और उनके जरिए भी मौर्य से बात की कोशिश हो रही है।
नहीं कटेंगे ज्यादा टिकट!
असंतुष्ट विधायकों- मंत्रियों के पार्टी छोड़ने की घटनाओं के बीच भाजपा ने टिकटों में ज्यादा फेरबदल न करने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि जहां की रिपोर्ट अधिक खराब है, वहीं बदलाव होगा। पार्टी ने पश्चिम व ब्रज क्षेत्र की अधिकतर सीटों पर चेहरे तय कर लिए हैं।
शुक्रवार को संसदीय बोर्ड की लग सकती है मुहर
गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। शुक्रवार को संसदीय बोर्ड की बैठक होने की संभावना है, जिसमें इस पर मुहर लगेगी।
फाइल फोटो
यह भी पढ़ें: UP Election 2022: इस्तीफों ने बदली UP की सियासत, कानपुर-बुंदेलखंड के 3 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, BJP के गढ़ में साइकिल
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc