BJP कल जारी करेगी 100 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, मोदी होंगे बैठक में शामिल

159

लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच, सियासी पार्टियां चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने में जुटी है, लेकिन अभी तक बीजेपी की तरफ़ से किसी भी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है और संभावना ये जताई जा रही है कि बीजेपी कल 100 उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर सकती है।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव आयोग समिति की बैठक कल होगी। इस बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। बीजेपी इस बैठक बाद, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती हैं जिसमें संभवतः 100 उम्मीदवारों के नाम होंगे।

जानकारी के मुताबिक़, इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, राधामोहन सिंह की सीटों पर फ़ैसला लिया जा सकता है कि वे कहां से चुनावी में मैदान में होंगे।