BJP Candidate List for UP : बीजेपी ने जारी की यूपी के लिए 91 और उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्वांचल की अहम सीटों पर कुछ यूं दिखेगा मुकाबला

163
BJP Candidate List for UP : बीजेपी ने जारी की यूपी के लिए 91 और उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्वांचल की अहम सीटों पर कुछ यूं दिखेगा मुकाबला


BJP Candidate List for UP : बीजेपी ने जारी की यूपी के लिए 91 और उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्वांचल की अहम सीटों पर कुछ यूं दिखेगा मुकाबला

नई दिल्ली : बीजेपी ने शुक्रवार को यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) ने 91 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ज्यादातर सीटें पूर्वांचल और अवध की हैं। बात पूर्वांचल की करें (BJP Candidate list for Purvanchal) तो यहां टिकट वितरण में जातिगत समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी को देवरिया सदर विधानसभा सीट से टिकट मिला है।

पथरदेवा में फिर दिखेगा शाही बनाम त्रिपाठी का मुकाबला
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और यूपी के कद्दावर नेताओं में शुमार सूर्य प्रताप शाही को देवरिया की पथरदेवा से टिकट मिला है। उनका सीधा मुकाबला उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रहे सपा के बड़े ब्राह्मण चेहरे ब्रह्माशंकर त्रिपाठी से होगा। इसी तरह योगी सरकार में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद भी अपने विधानसभा क्षेत्र रुद्रपुर से टिकट पाने में कामयाब रहे। कांग्रेस ने यहां से अपने प्रवक्ता और पूर्व विधायक रहे अखिलेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है।

BJP LIST2
BJP LIST3
BJP LIST4
BJP LIST5
BJP LIST6
BJP LIST7
BJP LIST8
BJP LIST9
BJP LIST10

देवरिया से शलभ तो बरहज से शाका को टिकट
पत्रकारिता छोड़ सियासत में कदम रखने वाले शलभ मणि त्रिपाठी देवरिया सदर सीट से टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। यहां बीजेपी ने अपने सीटिंग एमएलए डॉक्टर सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी के ऊपर शलभ पर भरोसा जताया है। देवरिया जिले की ही बरहज विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक सुरेश तिवारी का टिकट कट गया है। यहां बीजेपी ने पार्टी में कभी यूपी के बड़े ब्राह्मण चेहरे के तौर पर पहचाने जाने वाले पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्र के बेटे दीपक मिश्र शाका पर भरोसा जताया है।

हरिशंकर तिवारी के बेटे के सामने होंगे राजेश त्रिपाठी
गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा सीट से बीजेपी ने राजेश त्रिपाठी को टिकट दिया है। यहां उनका सीधा मुकाबला बाहुबली हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय तिवारी से देखने को मिलेगा। विनय को समाजवादी पार्टी ने चिल्लूपार से उम्मीदवार बनाया है। गोरखपुर की ही बांसगांव (सुरक्षित) सीट से विमलेश पासवान को टिकट मिला है। पासवान बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान के भाई हैं।

कैंपियरगंज विधानसभा सीट से बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे फतेह बहादुर सिंह पर भरोसा जताया है। रसड़ा से बब्बन राजभर, फेफना से उपेंद्र तिवारी, सिकंदरपुर से संजय यादव को टिकट मिला है। वहीं आजमगढ़ से अखिलेश मिश्र गु्ड्डू बीजेपी का टिकट पाने में कामयाब रहे हैं।



Source link