BJP angry on Nitish Kumar PM Narendra Modi attacks him twice in 15 days know the strategy – नीतीश कुमार पर तल्ख हुई बीजेपी, पीएम मोदी ने 15 दिनों में दो बार बोला हमला, जानिए क्या है रणनीति, बिहार न्यूज

9
BJP angry on Nitish Kumar PM Narendra Modi attacks him twice in 15 days know the strategy – नीतीश कुमार पर तल्ख हुई बीजेपी, पीएम मोदी ने 15 दिनों में दो बार बोला हमला, जानिए क्या है रणनीति, बिहार न्यूज

BJP angry on Nitish Kumar PM Narendra Modi attacks him twice in 15 days know the strategy – नीतीश कुमार पर तल्ख हुई बीजेपी, पीएम मोदी ने 15 दिनों में दो बार बोला हमला, जानिए क्या है रणनीति, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी तल्ख रवैया अपना रही है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी मैदान में उतर आए हैं। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महज 15 दिनों में दूसरी बार सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। पीएम मोदी अपनी रैलियों में नीतीश द्वारा विधानसभा के अंदर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी एवं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए गए विवादित बयान पर हमला बोल रहे हैं। अब जेडीयू ने भी मणिपुर एवं सावरकर को मुद्दा बनाकर उनपर पलटवार किया है। 

आमतौर पर प्रधानमंत्री सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर हमला बोलने से बचते रहे थे। भले ही बीजेपी के अन्य नेता उनपर हमलावर हुए हैं। मगर अब 2024 के लोकसभा चुनाव की स्थिति साफ हो गई है। आगामी चुनाव में मोदी और नीतीश के बीच दरार बढ़ने के संकेत हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार नाम लिए बिना उनपर हमला बोला। उन्होंने कहा कि INDIA के एक मुख्यमंत्री ने एक पूर्व सीएम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इसलिए इस्तेमाल किया क्योंकि वह दलित परिवार से हैं। उन्हें उनका अपमान करने में आनंद आता है। वहीं कांग्रेस भी उसे गलत नहीं बता रही है। 

इससे पहले मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि INDIA गुट के नेता ने जनसंख्या नियंत्रण पर टिप्पणी करते हुए शर्मनाक बयान दिया। इससे पूरी दुनिया के सामने भारत का अपमान हुआ। उन्हें कोई शर्म नहीं है, क्या वे इतने नीचे गिर जाएंगे?

वहीं, जेडीयू ने पीएम मोदी के इस हमले का पलटवार किया है। जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि यह कितना घटिया मजाक है। पीएम मोदी अंग्रेजों के मुखबिर सावरकर को अपना आदर्श मानते हैं, जिन्होंने ब्रिटिश शासकों से माफी मांगी थी, और अंबेडकर को भी नजरअंदाज करते हुए उन्हें नए संसद भवन में स्थापित किया, लेकिन फिर भी वे दलितों के प्रति प्रेम की बात करते हैं।

2024 चुनाव से पहले नीतीश का दलित कार्ड, 26 नवंबर को जेडीयू की भीम संसद

उन्होंने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण के कारण बिहार को देश और दुनिया में एक रोल मॉडल के रूप में देखा जाता है। जब साइकिल से राज्य के सुदूरवर्ती इलाकों में पढ़ने वालीं लड़कियों को पंख मिले, तो कई राज्यों ने इसका अनुकरण किया। बिहार ने महिलाओं को आरक्षण दिया और इससे वे शासन में सबसे आगे आ गईं। उन्होंने मणिपुर कांड का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी बेटियों के खिलाफ होने वाले जघन्य अपराध पर आंखें मूंद लेते हैं और चुप्पी साधे रखना पसंद करते हैं।

2024 के लिए नीतीश कुमार को बीजेपी ने बनाया हथियार?

राजनीतिक विश्लेषक एनके चौधरी का कहना है कि बीजेपी के लिए बिहार एक महत्वपूर्ण राज्य है। इसलिए पार्टी अब नीतीश कुमार के जरिए INDIA गठबंधन पर हमला बोल रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश उतने मजबूत नहीं हैं जितने पहले हुआ करते थे, लेकिन उनमें अभी भी संतुलन बदलने की क्षमता है। इससे बीजेपी को नुकसान होगा। इसके अलावा, नीतीश सरकार आरजेडी के साथ मिलकर जो मजबूत फैसले ले रही है, वो बीजेपी के लिए और भी चिंता का कारण बन रहे हैं। इसलिए नीतीश ने भी तल्ख रवैया अपनाया है और बीजेपी उसका इस्तेमाल कर रही है। चाहे इसके लिए प्रधानमंत्री को ही बोलना क्यों न पड़े।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News