BJP सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने REET पेपर लीक प्रकरण में करवा दी ‘बुलडोजर’ की ‘एंट्री’, CM गहलोत के बयान ऐसे दिया जवाब

138
BJP सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने REET पेपर लीक प्रकरण में करवा दी ‘बुलडोजर’ की ‘एंट्री’, CM गहलोत के बयान ऐसे दिया जवाब

BJP सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने REET पेपर लीक प्रकरण में करवा दी ‘बुलडोजर’ की ‘एंट्री’, CM गहलोत के बयान ऐसे दिया जवाब

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर : राजस्थान में रीट पेपर लीक प्रकरण को लेकर राजनीति फिर से तेज होती जा रही है। इसी क्रम में राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान पर जोरदार पलटवार किया है। गहलोत ने बुधवार को दिल्ली में बयान दिया था कि किरोड़ी लाल मीणा धमाल पट्टी करते रहते हैं। इसके जवाब में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि असली धमाल पट्टी तो अब होने वाली है जब ईडी राजस्थान आएगी। REET 2021 पेपर लीक प्रकरण में हुए लेन देन की जांच ईडी कर रही है। डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि ईडी अब बुलडोजर बनकर राजस्थान आने वाली है। मीणा ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में बुलडोजर लगातार गरज रहा है। उसी तरह तब ईडी भी गहलोत पर बुलडोजर बनकर ध्वस्त करने की तैयारी में है।

दिल्ली में धमाल पट्टी वाला बयान दिया था गहलोत ने
बुधवार 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में धमाल पट्टी से जुड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों और विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि आप अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ कुछ नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में किरोडी लाल मीणा की तरह धमाल पट्टी करो। कानून तोड़ो, लोगों को भड़काओ और आग लगाओ, ताकि गहलोत सरकार को बदनाम किया जा सके।

BJP के कई नेता देख रहे मुख्यमंत्री बनने का सपना, गहलोत बोले- 6-6 उम्मीदवार, कौन होगा अगला CM?

गहलोत ने यह भी कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने नेताओं से कहते हैं कि अशोक गहलोत प्रधानमंत्री पर लगातार अटैक कर रहे हैं। इसलिए आप भी गहलोत पर लगातार अटैक करने वाले बयान देते रहें ,ताकि उन बयानों का जवाब देकर अशोक गहलोत खुद विवादों में फंस जाए। गहलोत के धमाल पट्टी वाले इसी बयान का सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने पलटवार किया है।

ऐसी धमाल पट्टी करता रहूंगा – किरोड़ीलाल मीणा
मुख्यमंत्री के बयान देने के थोड़ी ही देर बाद किरोडी लाल मीणा ने एक ट्वीट किया। उन्होंने अशोक गहलोत को टैग करते हुए लिखा कि पिछले तीन साल में शंभू पुजारी, आमागढ़, रीट पेपर लीक और करौली हिंसा जैसे 86 मामलों में सरकारी की नाकामी उजागर की। यदि सरकार की नाकामियां उजागर करना धमालपट्टी है, तो मैं ऐसा आगे भी करता रहूंगा। डॉ. मीणा आगे लिखा कि असली धमालपट्टी तो REET मामले में ED दिखाएगी, क्योंकि सरकार के संरक्षण में पेपर लीक हुआ था।

Karauli Update: सांकेतिक धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा हिरासत में, 195 परिवारों के पलायन का आराेप

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News