BJP विधायक ने कहा- आरके सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ा: पैसे देकर पवन सिंह को चुनाव लड़ाने के बयान पर साधा निशाना, दोनों नेताओं के बीच तीखा वार – Bhojpur News

4
BJP विधायक ने कहा- आरके सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ा:  पैसे देकर पवन सिंह को चुनाव लड़ाने के बयान पर साधा निशाना, दोनों नेताओं के बीच तीखा वार – Bhojpur News

BJP विधायक ने कहा- आरके सिंह का मानसिक संतुलन बिगड़ा: पैसे देकर पवन सिंह को चुनाव लड़ाने के बयान पर साधा निशाना, दोनों नेताओं के बीच तीखा वार – Bhojpur News

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह आरा लोकसभा के पूर्व सांसद राजकुमार सिंह के पवन सिंह को पैसे देकर चुनाव लड़ाने वाले बयान के बाद अब भाजपा खेमे में अंतरकलह के साथ आक्रोश देखने को मिल रहा है। आरके सिंह के बयान के बाद बड़हरा विधानसभा के भाजपा विधायक राघवेंद्र प्

.

उन्होंने बिना नाम लिए आर के सिंह की मानसिक संतुलन बिगड़ने की बात कही है। आर के सिंह के खुद को हराने वाले बयान पर राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि यह आर.के सिंह ही बताएंगे कि उन्हें कौन-कौन मिलकर हराए हैं। वह कह रहे हैं कि विधायक और पूर्व विधायक ने मिलकर मुझे हराया है तो आरके सिंह बताएंगे कि वह कौन लोग हैं जिन्होंने उन्हें लोकसभा चुनाव में हराया है।

हमेशा साथ में रहने वाले विधायक ने राज कुमार सिंह पर साधा निशाना।

चुनाव हारने के बाद मैंने अपनी कमी को महसूस किया

राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि जिंदगी में कभी-कभी ऐसे अवसर आते हैं कि आदमी का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है, चुनाव जीतना-हारना होते रहता है। मैं जीवन में 12 से 13 बार चुनाव लड़ा हूं, जिसमें 7 से 8 चुनाव जीता हूं और हारा भी हूं।

हारने के बाद हम अपने कमी को महसूस किया कि हमारे कमी की वजह से जनता ने हमें नहीं जिताया हो। लेकिन हमने किसी को दोषी नहीं ठहराया। जब राजकुमार सिंह विधायक और पूर्व विधायक के बारे में बता रहे हैं तो वह उसे नाम का भी खुलासा मीडिया के सामने आकर करें।

भाजपा के बड़हरा विधानसभा के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह।

राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा- राजनीति में ज्यादा घबराना नहीं चाहिए

उन्होंने आगे कहा कि विपत्ति और दुख में मन को साफ रखना चाहिए, राजनीति में लोगों को ज्यादा घबराना नहीं चाहिए। अभी आर.के सिंह बताएंगे कि उन्हें कौन हरवाया लेकिन चुनाव हारने के बाद हर कैंडिडेट को उसे अपने भीतर आकलन करना चाहिए कि वह चुनाव क्यों हारे। मैं किसी पर आरोप लगा सकता हूं, वह हमारी इच्छा है।

उन्होंने जो आरोप लगाया है कि पवन सिंह को पैसा देकर चुनाव लड़वाया गया तो वो क्लियर करें कि किसने पैसा दिया और चुनाव कौन लड़वाया। राजनीति में ज्यादा छटपटाने से आदमी फिसलते चला जाता है। राघवेंद्र प्रताप ने चुस्की लेते हुए कहा कि राजकुमार सिंह पहले लिस्ट बना लें कि वह किन-किन नेताओं को विधानसभा चुनाव में हराने का काम करेंगे। खुद किस विधानसभा से चुनाव लड़कर जीतते है।

आरके सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बयान के बाद राघवेंद्र प्रताप ने कहा कि वह मुखिया, सरपंच,वार्ड पार्षद या फिर मेयर का चुनाव लड़े। दरअसल 2024 लोकसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरा लोकसभा के पूर्व सांसद गद्दावर भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने अपने ही पार्टी पर एक बड़ा आरोप लगाया था कि पार्टी के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक ने मिलकर उन्हें हराया था।

पार्टी के बड़े नेताओं ने पवन सिंह को पैसा देकर काराकाट से चुनाव में खड़ा करवाया था। ताकि कुशवाहा वोटर और राजपूत वोटर बटवारा हो जाए। अगर पार्टी के वरिष्ठ नेता अगर चाहते तो पवन सिंह को बोलकर बैठा सकते थे ।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News