BJP विधायकों ने Congress के छह MLA के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव,’इस्तीफा पॉलिटिक्स’ पर जारी है जंग
बीजेपी प्रवक्ता के अनुसार आज विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी ने यह फैसला लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया और कार्य संचालन संबंधी नियम संख्या 157,158 के तहत प्रमुख सचिव, राजस्थान विधानसभा को संयम लोढ़ा के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव सौंपा। लोढ़ा सिरोही से निर्दलीय विधायक हैं।
बीजेपी के अनुसार, ‘साथ ही भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने (राजस्व मंत्री) रामलाल जाट के विरुद्ध, अनिता भदेल ने (उप मुख्य सचेतक) महेन्द्र चौधरी के विरुद्ध, जोगेश्वर गर्ग ने रफीक खान के विरुद्ध, अशोक लाहोटी ने (स्वायत्त शासन मंत्री) शांति धारीवाल के विरुद्ध और रामलाल शर्मा ने (मुख्य सचेतक व जलदाय मंत्री) महेश जोशी के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव प्रमुख सचिव, राजस्थान विधानसभा को सौंपा है।’
राठौड़ ने कहा, ‘भाजपा के विधायकों ने उन छह विधायकों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, जिन्होंने अन्य कांग्रेस सदस्यों पर इस्तीफा देने के लिए दबाव डाला था। हमने सदन में इस पर चर्चा की मांग करते हुए विधानसभा सचिव को एक प्रस्ताव दिया है।’
इस वजह से विधायकों ने दिए थे इस्तीफे
उल्लेखनीय है कि यह मामला 25 सितंबर को सत्तारूढ़ कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से जुड़ा है। इन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में गहलोत के उत्तराधिकारी का नाम तय करने के लिए बुलाई गई। कांग्रेस विधायक दल की बैठक का विरोध करते हुए विधानसभा अध्यक्ष जोशी को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन में अशोक गहलोत सबसे आगे थे।
हालांकि कुछ दिन पहले ये इस्तीफे वापस ले लिए गए थे। भाजपा के राजेंद्र राठौड़ इस मामले को उच्च न्यायालय में ले गए। निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने राठौड़ के खिलाफ मंगलवार को विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया। यह इस समय विधानसभा अध्यक्ष जोशी के पास विचाराधीन है।
Congress की कमजोर कड़ी Ajmer में गूंजे डोटासरा, कहा-कांग्रेस में नहीं भाजपा में है बयानबाजी