BJP में मुख्यमंत्री को लेकर फिर कवायत तेज,अलका गुर्जर ने कहा गजेंद्र सिंह आप संभाले नेतृत्व

95
BJP में मुख्यमंत्री को लेकर फिर कवायत तेज,अलका गुर्जर ने कहा गजेंद्र सिंह आप संभाले नेतृत्व

BJP में मुख्यमंत्री को लेकर फिर कवायत तेज,अलका गुर्जर ने कहा गजेंद्र सिंह आप संभाले नेतृत्व


टोंक :भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने निवाई में जनाक्रोश यात्रा के दौरान रविवार को मंच से बड़ा बयान देकर आगामी मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भाजपा में सियासी हलचल पैदा कर दी है। इस दौरान उन्होंने मंच से कहा कि वे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से निवेदन करती है कि अब वे ही राजस्थान का नेतृत्व करें और इस जनविरोधी सरकार का अंत करें। क्योंकि उन्होंने जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पानी पिलाया हैं। ऐसे में इस काम में वे माहिर है। अलका गुर्जर के इस बयान के बाद एक बार फिर बीजेपी की तरफ से राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? यह चर्चा फिर गर्म हो गई हैं।

कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसी अलका गुर्जर

जनाक्रोश यात्रा के दौरान अलका गुर्जर कांग्रेस सरकार पर जमकर बरस पड़ी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूरे 5 साल अपने कुर्सी बचाने की खेल में बिता दिए। जनता का जो टैक्स विकास में खर्च होना था। उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने में लगा दिया। आज युवा, महिला व जनता का हर वर्ग सरकार से आक्रोशित है और भाजपा इसी आवाज को जनाक्रोश यात्रा के रूप में जनता के बीच में लेकर जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से उनके ही कार्यकर्ता बुरी तरह त्रस्त है और अफसर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।

जयपुर में बैंक मैनेजर पर पौने 5 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप, फर्जी दस्तावेजों पर दे दिया था लोन

मैं किसी दौड़ में नहीं, पार्टी का फैसला होगा मान्य

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने अगले मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा कि वे किसी भी दौड़ में अपने को शामिल नहीं मानते हैं। उन्होंने सदा ही पार्टी का आदेश सर्वोपरि माना है। पार्टी उन्हें जहां भी और जैसी भी जिम्मेदारी को निभाने का आदेश देगी। वे पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान का मुख्यमंत्री बढ़ते अपराध को लेकर यह बयान देता है कि वे बेबस हैं। यह बयान केवल एक ड्रामा है जो जनता पर ठंडे पानी के छींटे डालने जैसा है।
Rajasthan Weather : राजस्थान के चूरू में पाला पड़ने की संभावना, इन इलाको में भी बढ़ेगी ठंड

मंत्री को 51 मीटर का साफा पहनाकर स्वागत

जनाक्रोश यात्रा के दौरान गजेंद्र सिंह ने भी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर कई कड़े प्रहार किए। इस दौरान सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, भाजपा संगठन प्रभारी अशोक सैनी, नरेश बंसल समेत कई लोगों ने शिरकत की। इस दौरान जल शक्ति मंत्री को 51 मीटर का साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। रिपोर्ट मनीष बागड़ी

राजस्थान में शुरू हुई 5 जी सुविधा, जानिए कैसे उठा सकते हैं सेवा का लाभ

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News