BJP मंडल अध्यक्ष के बेटे को चांटा मारने का आरोप: शादी छोड़कर देर रात अस्पताल पहुंचे छिंदवाड़ा सांसद; दोनों SI लाइन अटैच – Chhindwara News h3>
छिंदवाड़ा जिले में देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर भाजपा नेता सौरभ ठाकुर के बेटे अंश ठाकुर को थप्पड़ मारने के आरोप लगे है। घटना के बाद बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने थाने और जिला अस्पताल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। देर रात सांसद विवे
.
यह था मामला
देहात पुलिस निरीक्षक जीएस राजपूत ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 10:30 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर के बेटे अंश ठाकुर (19) अपने साथी के साथ बुलेट बाइक पर जा रहे थे। साइलैंसर से अत्यधिक आवाज आने के कारण दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोककर पूछताछ की।
अंश ठाकुर ने एसआई आरके बघेल और एसआई एनके उपाध्याय पर मारपीट का आरोप लगाया, जिसकी जांच की जा रही है। पीड़ित युवक और दोनों पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।
भाजपा नेता सौरभ ठाकुर के बेटे अंश ठाकुर ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
भाजपा नेताओं ने जताया विरोध
विवाद की सूचना मिलते ही अरविंद राजपूत, अंकुर शुक्ला, नीरज भारद्वाज, रवि मालवीय और रोहित पोपली सहित कई भाजपा नेता थाने और जिला अस्पताल पहुंचे। नेताओं ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
विवाद के बाद जिला अस्पताल में आरोपी पुलिसकर्मियों का मेडिकल कराया गया।
पुलिसकर्मियों पर मारपीट और अभद्रता का आरोप
अंश ठाकुर ने पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने और अभद्रता का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि वह पुलिसकर्मियों को गाड़ी की चाबी सौंप रहे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया।
घटना की जानकारी लगने पर सांसद विवेक बंटी साहू भी अस्पताल पहुंचे।
देर रात शादी छोड़कर अस्पताल पहुंचे सांसद, पुलिसकर्मी लाइन अटैच
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू को जब मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर के बेटे के साथ मारपीट की सूचना मिली, तो वे तत्काल शादी समारोह छोड़कर जिला अस्पताल पहुंच गए। सांसद साहू ने मंडल अध्यक्ष से मुलाकात कर पीड़ित अंश ठाकुर से भी बातचीत की। इसके बाद उन्होंने सीएसपी अजय राणा से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके बाद छिंदवाड़ा SP अजय पांडे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को देर रात लाइन अटैच कर दिया।