BJP क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे ? CM गहलोत के ट्वीट से राजस्थान पॉलिटिक्स में बढ़ा बवाल

9
BJP क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे ? CM गहलोत के ट्वीट से राजस्थान पॉलिटिक्स में बढ़ा बवाल

BJP क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे ? CM गहलोत के ट्वीट से राजस्थान पॉलिटिक्स में बढ़ा बवाल

Rajasthan Mehangai Rahat camp and Ashok gehlot : राजस्थान के कोटा शहर में बीजेपी की ओर से महंगाई राहत कैंप को रूकवाने की कोशिश किए जाने के मामले पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा किमैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर विरोध कर रही है।

 

हाइलाइट्स

  • बीजेपी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने सीएम ने बोला हमला
  • कोटा जिले के रामगंजमंडी के कैंप में हुए घटना का बीजेपी को घेरा
  • मुख्यमंत्री ने आज किया ट्वीट
  • राजस्थान पीसीसी के ट्विटर हैंडल से भी किया गया ट्वीट
कोटा :राजस्थान सरकार की ओर से 24 अप्रैल से शुरू किए गए महंगाई राहत कैंप को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी जहां इस पर प्रदेश सरकार को घेरने में लगी है। वहीं बीजेपी के हमले का पलटवार भी सीएम अशोक गहलोत ने कर दिया है। दरअसल
कोटा जिले में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और कोटा रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर की ओर से सोमवार को कैंप बंद करवाने की कोशिश की। इस दौरान दिलावर का कहना था कि कैंप में राहत देने के बजाए सरकार लोगों को रजिस्ट्रेशन के नाम पर परेशान कर रही है। इसके बाद आज राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस पूरे घटनाक्रम पर पलटवार किया है। बीजेपी पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा है कि अपने 50 साल के राजनीतिक अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर विरोध कर रही है।

राजस्थान पीसीसी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट

भाजपा के एक विधायक ने तो महंगाई राहत कैंप में जा कर कैंप बंद कराने का प्रयास किया। भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे ? इधर, राजस्थान पीसीसी के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया। कैंप को बंद करते बीजेपी एमएलए मदन दिलावर का वीडियो भी अपलोड किया। इसमें लिखा है कि भाजपा विधायक मदन दिलावर का मानसिक दिवालियापन देखिए , राहत नहीं देंगे, वंचित करेंगे।
भाजपा नेता सिर्फ # महंगाई_राहत_कैंप नहीं रोक रहे, बल्कि आमजन के अधिकार छीन रहे हैं। # महंगाई_राहत_कैंप का ऐतिहासिक शुभारंभ हो चुका है.. अब ये भाजपा नेताओं की कुपोषित सोच से नहीं रूकेंगे। कांग्रेस पार्टी इस पूरे प्रकरण को लेकर बीजेपी पर हमलावर हुई है।

क्या हुआ था घटनाक्रम

सोमवार से प्रदेशभर में राजस्थान सरकार की ओर से जगह जगह महंगाई राहत कैंप लगाए गए। इसी तरह कोटा जिले के रामगंजमंडी में एक कैंप संचालित हुआ। लेकिन यहां बीजेपी ने इस बात को लेकर गुस्सा जताया कि सरकार लोगों का कैंपों में रजिस्ट्रेशन कर क्यों राहत देने चाह रही है। बीजेपी का कहना है कि कैंपों में बुलाकर रजिस्ट्रेशन करवाकर कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता को परेशान और गुमराह किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए लग रही लंबी लाइनों से लोग परेशान है। इन्हीं आरोपों के साथ ही एमएलए मदन दिलावर ने यहां राहत कैंप बंद करवाया था। वहां लगे स्टाल के लैपटॉप आदि को बंद करके कर्मचारियों को जाने के लिए कह दिया था। तब से पूरा मामला सुर्खियों में आया हुआ है। वहीं आज सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News