BJP के पूर्व विधायक समेत कई NCP नेता AAP में शामिल, अब राजस्थान में भी पावर गेम खेलेंगे केजरीवाल?
बीजेपी के अलावा एनसीपी के पूर्व डूंगरपुर जिलाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह राव, आदिवासी संघ डूंगरपुर के जिला अध्यक्ष रूपलाल डोडा भी AAP में शामिल हुए। इनके अलावा एसबीपी राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और वर्तमान सरपंच देवीलाल कोटेड सहित कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं का कहना है कि वे आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के सिद्धातों और कामकाज से प्रभावित हुए हैं। इसी कारण ‘आप’ में शामिल हुए हैं।
‘बीजेपी ने आदिवासियों को गाली दी’ AAP की टोपी पहनकर बोले कटारा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने पार्टी में आए सभी नेताओं को झाड़ू चुनाव चिन्ह वाली टोपी पहनाई। आप में शामिल होने के बाद बीजेपी के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने कहा कि बीजेपी ने आदिवासियों को गालियां दी है और उन्हें नक्सली तक बताया है। कटारा बीजेपी एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो पार्टी हमारे आदिवासी भाइयों को नक्सली बताएगी, उनके साथ हरगिज नहीं रहेंगे। डूंगरपुर के आदिवासी क्षेत्रों में सक्रिय भारतीय ट्राइबल पार्टी के बारे में भी कटारा ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात के छोटू भाई वसावा और महेश भाई वसावा विवाद की वजह से राजस्थान के आदिवासी क्षेत्रों में भी बीटीपी अब टूटती जा रही है।
मिलकर बदलेंगे राजस्थान- विनय मिश्रा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि अभी तो राजस्थान के वागड़ यानी आदिवासी क्षेत्र में सेंध लगाई है। यह तो शुरुआत है। अब पूरे राजस्थान में अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के कई नेता आने वाले दिनों में AAP में शामिल होंगे। आप की ओर से लगातार सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। पार्टी पूरे प्रदेश के घर-घर तक पहुंचने का प्रयास कर रही। जल्द ही इस मुहिम में कामयाब भी होंगे। विनय मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की जनता बीजेपी और कांग्रेस से परेशान हो चुकी है। दोनों पार्टियां बारी-बारी से जनता को लूट रही है। ऐसे में दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी राजस्थान में भी स्वच्छ शासन देगी।
Satish poonia में कोई दम नहीं, जानिए ashok gehlot ने rajasthan vidhansabha me ऐसा क्यों कहा ?
गुजरात के बाद राजस्थान में AAP की नजर
दिसंबर 2022 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सत्ता हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली। हालांकि, गुजरात में आप के 5 विधायकों ने जीत दर्ज कर ली थी। राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी पिछले कई महीनों से प्रदेशभर में सक्रिय है। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राजस्थान नहीं आए हैं लेकिन दिल्ली के विधायक विनय मिश्रा लगातार सक्रिय हैं। अलग-अलग जिलों में लगातार दौरे भी कर रहे हैं। विभिन्न मुद्दों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर चुके हैं। यही नहीं विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी यहां भी पूरी मजबूती से खड़ा होने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर