BJP: किरोड़ी-पूनियां में सबकुछ ठीक? अरुण सिंह को क्यों कहना पड़ा दोनों एक हैं…

10
BJP: किरोड़ी-पूनियां में सबकुछ ठीक? अरुण सिंह को क्यों कहना पड़ा दोनों एक हैं…

BJP: किरोड़ी-पूनियां में सबकुछ ठीक? अरुण सिंह को क्यों कहना पड़ा दोनों एक हैं…


जयपुर: पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं की मांगों के समर्थन में 11 मार्च को बीजेपी की ओर से राजधानी जयपुर में प्रदर्शन हुआ। लेकिन यहां प्रदर्शन के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि जिसने दिल्ली से लेकर जयपुर तक पार्टी में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के खिलाफ ही किरोड़ीलाल मीणा के समर्थकों ने नाराजगी जता दी थी। इतना ही नहीं, यहां इस दौरान इन समर्थकों ने सतीश पूनियां ‘हाय हाय’ तक के नारे भी लगा दिए।

घटनाक्रम की जानकारी मिलने के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का भी बयान आया है। जहां उन्होंने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए पार्टी में किसी भी तरह की कोई तकरार ना होने की बात कही है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी पर कार्रवाई करने की बात कही है।

मामले की पड़ताल में जुटी बीजेपी

अरुण सिंह ने कहा है कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ नारे लगाने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं हो सकते। पार्टी पूरे मामले की पड़ताल कराकर उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष एक इंस्टीटयूशन हैं, उनके खिलाफ इस तरह की घटना निंदनीय है। हमारी पार्टी पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच और विचार रखने वाली पार्टी हैं। हमारा निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता ऐसी ओछी हरकतें नहीं कर सकते। जो शरारती तत्व हैं उन पर कार्रवाई होगी। मिली जानकारी के अनुसार पूनिया के खिलाफ नारेबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं के फुटेज केंद्रीय संगठन को भेज दिए गए हैं। इसके बाद अब पार्टी ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।

वसुंधरा-गहलोत को एक दूसरे का ‘संकटमोचक’ बता केजरीवाल राजस्थान में खेल गए बड़ा दांव, समझिए इसके मायने

किरोड़ी के आंदोलन को पार्टी का समर्थन नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ता

चुनावी साल में यह बात बार बार उठ रही है कि बीजेपी संगठन में कई धड़े सक्रिय हो गए है, जो मुख्यमंत्री पद के दावेदारी पेश करने में लगे हैं। इसी का असर पार्टी में बार – बार दिखता है। यह कहा जा रहा है कि वीरांगनाओं के समर्थन में बीजेपी सासंद किरोड़ी लाल मीणा को प्रदेश संगठन की ओर से समर्थन नहीं मिला। इसी के चलते कार्यकर्ता नाराज थे। इससे पहले भी कई मुद्दों पर आंदोलन छेड़ने के बाद यह बात होती रही है कि प्रदेश संगठन की ओर से सांसद किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन नहीं दिया जाता है। वो अकेले ही राज्य सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ते नजर आते हैं।

वीरांगनाओं के लिए प्रदर्शन पर उतरी बीजेपी, लगने लगे सतीश पूनियां हाय -हाय के नारे, देखें वीडियो

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News