Birth Anniversary: सुतापा सिकदर ने पति Irrfan को गाने गाकर दी थी अंतिम विदाई, बोलीं- वो बेसुध पड़े थे पर आंसू बह रहे थे h3>
आज इरफान खान (Irrfan Khan) भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन फिल्मों और उनके द्वारा निभाए किरदार इरफान की विरासत के रूप में हमेशा हमारे साथ रहेंगे। इरफान, हिंदी सिनेमा का वह हीरा थे, जिसकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ी। उन्होंने हर किरदार को अपनी ऐक्टिंग के जरिए फिल्मी पर्दे पर जीवंत कर दिया था। हमेशा जिंदादिल और खुशमिजाज इरफान जब इस दुनिया से रुखसत हुए तो सबको गहरा सदमा लगा।
इरफान ने कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ी और फिर आखिर में अप्रैल 2020 में उनका निधन हो गया। इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर था। तब से लेकर अब तक 2 साल बीत चुके हैं। आज यानी 7 जनवरी को इरफान (Irrfan Khan Birth Anniversary) की बर्थ ऐनिवर्सरी है और इस मौके पर उनकी वाइफ सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने उन्हें याद किया।
फोटो: www.facebook.com/sutapa.sikdar
‘बेसुध पड़े थे पर आंसू बह रहे थे, मैं गाने गा रही थी’
सुतापा ने उन पलों को याद किया जब इरफान खान अपनी मौत से चंद कदम दूर थे। वह बिस्तर पर बेसुध पड़े थे, पर आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। सुतापा ने यह बात ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में बताई। सुतापा ने बताया कि उस वक्त वह इरफान के लिए गाने गा रही थीं। उन्होंने उनके लिए ‘झूला किन्ने डाला रे अमरिया, झूले मोरा सइयां’, लग जा गले, आज जाने की जिद ना करो जैसे गाने गाए। इसके अलावा उन्होंने कुछ रबींद्र संगीत भी बजाया। सुतापा ने कहा कि वह बेसुध पड़े थे, पर उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे।’
फोटो: www.facebook.com/sutapa.sikdar
बिखर गई थीं सुतापा, खुद को संभाला
इरफान के जाने के बाद सुतापा एकदम बिखर गई थीं। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और मजबूती के साथ दोबारा उठ खड़ी हुईं। इरफान के निधन के बाद सुतापा ने ऐक्टर के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर फेसबुक पर लिखा था, ‘मैंने खोया नहीं, मैंने हर तरह से हासिल किया है।’
फोटो: www.facebook.com/sutapa.sikdar
इरफान के जाने के बाद अब नहीं आती नींद
वहीं कुछ महीने पहले ही सुतापा ने एक पोस्ट में बताया था कि अब उन्हें नींद नहीं आती है। फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट में सुतापा सिकदर ने लिखा था, ‘जब नींद न आने की बीमारी डेढ़ साल बाद भी जारी रहती है। और फेसबुक पुरानी यादों की एक बाढ़-सी ले आता है। साहिर साहब कहते हैं, ‘तुम होते तो ये होता’। इरफान इसे एक बार अपनी आवाज में पढ़ना चाहते थे।’ इस पोस्ट में सुतापा ने लिखा था कि इरफान ने ‘तुम होते तो ये होता’ को लेकर कहा था कि यार मुझे बोलना था ये एक बार। लेकिन कुछ सफर बीच में ही रुक जाते हैं और आपको छोड़ देते हैं।
इरफान संग सुतापा- www.facebook.com/sutapa.sikdar
फोटो: www.facebook.com/sutapa.sikdar
‘बेसुध पड़े थे पर आंसू बह रहे थे, मैं गाने गा रही थी’
सुतापा ने उन पलों को याद किया जब इरफान खान अपनी मौत से चंद कदम दूर थे। वह बिस्तर पर बेसुध पड़े थे, पर आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। सुतापा ने यह बात ‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में बताई। सुतापा ने बताया कि उस वक्त वह इरफान के लिए गाने गा रही थीं। उन्होंने उनके लिए ‘झूला किन्ने डाला रे अमरिया, झूले मोरा सइयां’, लग जा गले, आज जाने की जिद ना करो जैसे गाने गाए। इसके अलावा उन्होंने कुछ रबींद्र संगीत भी बजाया। सुतापा ने कहा कि वह बेसुध पड़े थे, पर उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे।’
फोटो: www.facebook.com/sutapa.sikdar
बिखर गई थीं सुतापा, खुद को संभाला
इरफान के जाने के बाद सुतापा एकदम बिखर गई थीं। लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और मजबूती के साथ दोबारा उठ खड़ी हुईं। इरफान के निधन के बाद सुतापा ने ऐक्टर के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर फेसबुक पर लिखा था, ‘मैंने खोया नहीं, मैंने हर तरह से हासिल किया है।’
फोटो: www.facebook.com/sutapa.sikdar
इरफान के जाने के बाद अब नहीं आती नींद
वहीं कुछ महीने पहले ही सुतापा ने एक पोस्ट में बताया था कि अब उन्हें नींद नहीं आती है। फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट में सुतापा सिकदर ने लिखा था, ‘जब नींद न आने की बीमारी डेढ़ साल बाद भी जारी रहती है। और फेसबुक पुरानी यादों की एक बाढ़-सी ले आता है। साहिर साहब कहते हैं, ‘तुम होते तो ये होता’। इरफान इसे एक बार अपनी आवाज में पढ़ना चाहते थे।’ इस पोस्ट में सुतापा ने लिखा था कि इरफान ने ‘तुम होते तो ये होता’ को लेकर कहा था कि यार मुझे बोलना था ये एक बार। लेकिन कुछ सफर बीच में ही रुक जाते हैं और आपको छोड़ देते हैं।
इरफान संग सुतापा- www.facebook.com/sutapa.sikdar