Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा पर ममता ने दिखाए सख्‍त तेवर, होटल से पकड़ा गया TMC लीडर

160
Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा पर ममता ने दिखाए सख्‍त तेवर, होटल से पकड़ा गया TMC लीडर

Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा पर ममता ने दिखाए सख्‍त तेवर, होटल से पकड़ा गया TMC लीडर

रामपुरहाट: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीरभूम हिंसा (Birbhum Violence) को लेकर सख्‍त रुख अपनाया है। उन्‍होंने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सहयोगियों सहित बीरभूम हत्याकांड के सभी संदिग्धों को पकड़ने का आदेश दिया है। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को तीर्थनगरी तारापीठ स्थित एक होटल के पास से स्थानीय टीएमसी नेता अनारुल हुसैन को अरेस्‍ट किया है। इससे पहले दिन में ममता बनर्जी ने बोगतुई गांव का दौरा किया, जहां आठ लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया था। मुख्यमंत्री ने यहां मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और बातचीत की। बनर्जी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने और मुआवजा दिलाने का भी वादा किया।

मुख्यमंत्री ने बीरभूम हिंसा में मारे गए तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख के परिजनों से भी मुलाकात की। ऐसा संदेह है कि शेख की हत्या के बाद ही यह वारदात हुई। बनर्जी ने शेख के परिजनों को भी सरकारी नौकरी और मुआवजे की पेशकश की। मुख्यमंत्री ने कहा, पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि रामपुरहाट हिंसा मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। अदालत के समक्ष एक कड़ा मामला दायर किया जाएगा।

बनर्जी ने कहा कि इस हत्याकांड के पीछे एक बड़ी साजिश हो सकती है, जिसकी व्यापक निंदा हुई है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि घायलों में से प्रत्येक को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री बनर्जी ने पुलिस को टीएमसी नेता और रामपुरहाट -1 सामुदायिक ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष अनारुल हुसैन को यह कहते हुए गिरफ्तार करने का निर्देश दिया कि उन्होंने इलाके में संभावित अशांति के बारे में स्थानीय लोगों की आशंका पर उचित ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद यह घटना हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हुसैन के आवास सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ली गई, जिसके बाद हुसैन को तारापीठ से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उसके मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक करने के बाद उसे एक होटल के पास से पकड़ा गया।

बनर्जी ने आठ लोगों को जिंदा जलाने को एक जघन्य अपराध बताते हुए रामपुरहाट के एसडीपीओ शायन अहमद और अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका की आलोचना की और कहा कि अगर पुलिस सक्रिय होती तो इसे टाला जा सकता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन अधिकारियों को “कर्तव्य में लापरवाही” के लिए दंडित किया जाना चाहिए।

बीरभूम पहुंचींं ममता बनर्जी



Source link