Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, पटना-गया में बारिश कब, जानिए कहां पहुंचा मॉनसून

47
Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, पटना-गया में बारिश कब, जानिए कहां पहुंचा मॉनसून

Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, पटना-गया में बारिश कब, जानिए कहां पहुंचा मॉनसून

पटना: बिहार में आज 18 विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता पटना (Patna Opposition Meet) में जुटे हैं। ऐसे में राजधानी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच सूबे में मौसम (Bihar Weather News) का मिजाज कैसा है ये हर कोई जानना चाहता है। क्या राजधानी में आज बारिश के आसार हैं? मॉनसून का क्या अपडेट है, इस पर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मॉनसून पटना (Bihar Monsoon Update) पहुंच चुका है। अभी ये उत्तरी सीमा हल्दिया, बोकारो, पटना से होते हुए रक्सौल तक है। यही नहीं इसके अगले दो से तीन दिन में पूरे राज्य तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान जताया गया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। इनमें पश्चिम चंपारण, सारण, वैशाली, दरभंगा, सीतामड़ी, मधुबनी समेत कई जिलों में बरसात हो सकती है। इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, नालंदा में भी अगले कुछ घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। राजधानी पटना, गया, भागलपुर समेत दूसरे जिलों में भी बारिश के आसार जताए गए हैं।

Bihar Monsoon Update: बिहार में आज बदल सकता है मौसम, हीटवेव से राहत की उम्‍मीद, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट

औरंगाबाद सबसे गर्म

राज्य में अधिकतम तापमान की स्थिति पर नजर डालें तो औरंगाबाद सबसे गर्म रहा। यहां पारा सबसे ज्यादा 41.9 डिग्री दर्ज किया गया। पटना में भी तापमान करीब 1.2 डिग्री ऊपर गया। यहां अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। भोजपुर में 40.9, नालंदा में 39.3, भागलपुर में 38.6, दरभंगा में 36.4, सुपौल में 34.8, कटिहार में 35.5 पहुंच गया। वहीं गया में 40.4, जमुई में 38.3, बांका में 37.9, बेगूसराय में 33.8, खगड़िया में 38.6, मुजफ्फरपुर में 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Bihar Monsoon Today: बिहार में झूम के आया मॉनसून, कई जिलों में बारिश का अलर्ट, लू से मिलेगी बड़ी राहत

मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मॉनसून निश्चित रफ्तार से आगे बढ़ रहा। हालांकि, गर्मी से राहत नहीं मिली है। कई जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं। पारा भले ही नीचे आया हो लेकिन उमस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। मौसम विभाग ने लोगों को मॉनसून की स्थिति पर नजर रखने की अपील की है। साथ ही बारिश के बीच वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वो पेड़ के नीचे नहीं रुकें।

Bihar: भीषण गर्मी में पौष्टिक ड्रिंक सत्तू का जलवा कायम, गोपालगंज में दुकानों पर लगी लोगों की भीड़

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News