Bihar Weather News : बिहार के 12 जिलों में चढ़ा पारा, बांका में 38 के पार पहुंचा तापमान, 5 दिनों में लू के भी आसार

108
Bihar Weather News : बिहार के 12 जिलों में चढ़ा पारा, बांका में 38 के पार पहुंचा तापमान, 5 दिनों में लू के भी आसार

Bihar Weather News : बिहार के 12 जिलों में चढ़ा पारा, बांका में 38 के पार पहुंचा तापमान, 5 दिनों में लू के भी आसार

पटना : बिहार में भीषण गर्मी (Bihar Weather Latest Update) ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सूबे के 10 से ज्यादा जिले ऐसे हैं जहां पारा लगातार ऊपर जा रहा। मार्च महीने में ही कुछ शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है। बांका में मंगलवार को पारा 40 डिग्री के पार कर गया था लेकिन बुधवार को यहां तापमान 38.9 डिग्री रहा। सूबे में सबसे ज्यादा तापमान यहीं रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में गर्मी का असर अभी और देखने को मिलेगा, अगले 4 से 5 दिनों में लू चलने के भी आसार जताए जा रहे हैं।

अगले 5 दिनों में लू चलने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, ज्यादातर मैदानी इलाकों में पारा ऊपर जा रहा है। बिहार में भी अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम शुष्क बना रहेगा, दिन में सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा। सूबे के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान बुधवार को 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 से 22 डिग्री के आस-पास रह सकता है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 5 से 6 दिनों में लू भी चल सकती है।

Bihar Weather News : बिहार में तेजी से चढ़ रहा पारा, बांका में 40 डिग्री के पार गया तापमान, जानिए पटना समेत दूसरे शहर का हाल
पटना समेत दूसरे जिलों में कितना रहा अधिकतम तापमान
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सूबे में बुधवार को जिन जिलों का अधिकतम तापमान ऊपर गया उनमें अररिया, सुपौल, सहरसा, सीतामढ़ी समेत कई जिले शामिल हैं। अररिया में बुधवार को पारा 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो 2.7 डिग्री तक ऊपर गया। सीतामढ़ी में पारा 37.4 डिग्री, सुपौल में 36.5 डिग्री, सहरसा में 36.7 डिग्री तक पहुंच गया। शेखपुरा में अधिकतम पारा 38.7 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी पटना में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को अधिकतम तापमान थोड़ा नीचे आया। यहां 37.6 डिग्री रहा, मुजफ्फरपुर में 34 डिग्री, वैशाली में 38.4 डिग्री, बेगूसराय में 37.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

Bihar Weather News : तेजी से चढ़ रहा पारा… दिन में भीषण गर्मी से बढ़ने लगी लोगों की मुश्किलें, अब एसी-कूलर निकाल लीजिए
पटना में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के करीब रहा, जानिए मामला
न्यूनतम तापमान की बात करें तो मंगलवार रात में राजधानी पटना में पारा 20.3 डिग्री रहा। गया में 18.2, भागलपुर में सबसे ज्यादा 25.2 डिग्री रहा। वैशाली में 20.7, मुजफ्फरपुर में 24.9 डिग्री सेल्सियस रहा। सूबे में बढ़ती गर्मी के बीच लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरुरत है। खास तौर से मौसम में जारी बदलवा के चलते अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा।

bihar-weather-summer

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News