Bihar Weather Forecast : बिहारवालों अगले 24 घंटे होशियार, 2-3 डिग्री और बढ़ सकती है गर्मी… न बाहर जाएं और न बाहर का खाएं

27
Bihar Weather Forecast : बिहारवालों अगले 24 घंटे होशियार, 2-3 डिग्री और बढ़ सकती है गर्मी… न बाहर जाएं और न बाहर का खाएं

Bihar Weather Forecast : बिहारवालों अगले 24 घंटे होशियार, 2-3 डिग्री और बढ़ सकती है गर्मी… न बाहर जाएं और न बाहर का खाएं


Bihar Weather News : बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में पछुआ हवा ने लोगों का हाल खराब कर रखा है। खगड़िया में सबसे ज्यादा गर्मी रही। वहीं पटना में इस सीजन का सबसे ज्यादा तापमान रेकॉर्ड किया गया। उधर बढ़ती गर्मी से पेट की दिक्कतों की शिकायतें भी सामने आने लगी हैं।

 

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में पारा 40 को छूने के करीब पहुंच गया। रविवार की दोपहर से लेकर शाम तक सड़क पर निकले लोगों का हाल खराब हो गया। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान खगड़िया में रेकॉर्ड किया गया जो 39.5 डिग्री सेल्सियस था। वहीं इस सीजन में रविवार को पटना का तापमान सबसे ज्यादा 38.8 डिग्री रहा। आने वाले समय की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में राज्य में पारा 2 से 3 डिग्री और ऊपर चला जा सकता है। वहीं कुछ जगहों पर 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की आशंका जाहिर की गई है।

बढ़ी गर्मी से लोगों की तबीयत हो रही खराब

तापमान में वृद्धि के साथ दूषित भोजन के सेवन जैसे अन्य कारकों के कारण राज्य की राजधानी में पेट संबंधी बीमारियों के मामलों में वृद्धि हुई है। शहर के डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग चिलचिलाती गर्मी में दिन बिताते हैं और पानी का सेवन नहीं करते हैं, उनमें डायरिया की दिक्कत देखी जा रही है। वे कहते हैं कि शिक्षण संस्थानों या कोचिंग संस्थानों से आने-जाने वाले छात्र भी डायरिया और तेज बुखार के साथ फूड पॉइजनिंग का शिकार हो रहे हैं। ये मुख्य रूप से सड़क के किनारे का खाना खाने के कारण होता है।

अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

Chhapra News : दिल्ली के अस्पताल में इलाज करा रहे चौकीदार को कैदी का जिम्मा, आरोपी हो गया फरार… छपरा में अजब कांड
ऐसे बचें लू के थपेड़ों और भीषण गर्मी से

गर्मी की बढ़ती बीमारियों के बीच पीएमसीएच में कई वार्डों और विभागों में हीटस्ट्रोक से बचाव के नोटिस लगवाए हैं। पीएमसीएच अधीक्षक डॉ आई एस ठाकुर ने कहा कि ‘अस्पताल परिसर में कई जगहों पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लोगों से हीटस्ट्रोक से बचाव के उपाय करने को कहा गया है। लोगों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे दिन के समय में बाहर जाने से बचें। अगर बाहर निकलना भी पड़े तो अपने सिर को ढक कर रखें। लोगों को अपने शरीर को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखना चाहिए और ऐसे स्ट्रीट फूड से बचना चाहिए जिससे गर्मी के मौसम में पेट की समस्याएं हो सकती हैं।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Patna News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News