Bihar Weather Forecast : तपती गर्मी के बीच बिहार में बदलेगा मौसम, 30-31 को बारिश के आसार, लोगों को मिल सकती है थोड़ी राहत

145
Bihar Weather Forecast : तपती गर्मी के बीच बिहार में बदलेगा मौसम, 30-31 को बारिश के आसार, लोगों को मिल सकती है थोड़ी राहत

Bihar Weather Forecast : तपती गर्मी के बीच बिहार में बदलेगा मौसम, 30-31 को बारिश के आसार, लोगों को मिल सकती है थोड़ी राहत

पटना : बिहार में चढ़ते पारे और बढ़ती गर्मी से आम जनजीवन बेहद प्रभावित है। दिन में पारा लगातार ऊपर चढ़ रहा। ऐसे में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को गर्म हवा के थपेड़े परेशान कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को सूबे में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि, इसके बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। विभाग ने 30 और 31 मार्च को सूबे के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

भीषण गर्मी से दो दिन में मिल सकती है कुछ राहत
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 30 और 31 मार्च को सूबे के उत्तर पूर्वी हिस्से में बारिश के आसार हैं। पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। हालांकि, तापमान में ज्यादा अंतर की संभावना नहीं है। ये जरूर है कि जिन इलाकों में बारिश की स्थिति बन रही वहां लोगों को गर्मी से कुछ सुकून जरूर मिल जाएगी। इस बीच आने वाले दिनों में चलने वाली गर्म हवाओं और लू के थपेड़ों को देखते हुए बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को तैयारी तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Bihar Weather News : बिहार के 12 जिलों में चढ़ा पारा, बांका में 38 के पार पहुंचा तापमान, 5 दिनों में लू के भी आसार
बढ़ते तापमान को देखते हुए सरकार ने जारी की एडवाइजरी
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भीषण गर्मी और लू की वजह से 2019 में करीब 100 लोगों की मौत सूबे में हुई थी। ऐसे में डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग ने लगातार चढ़ते पारे के ट्रेंड को देखते हुए अलग-अलग विभागों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें निर्देश दिया गया है कि संबंधित विभाग भीषण गर्मी और लू के दौरान लोगों के सहयोग को लेकर जरूरी कदम उठाएं। इस दौरान पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी अस्पतालों में गर्मी से होने वाली बीमारियों को लेकर सभी जरूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जानिए पटना समेत अन्य जिलों में क्या है स्थिति
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के रविवार को अधिकतम तापमान बक्सर में सबसे ज्यादा 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी पटना में 37.6 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 33.8, बेगूसराय 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें रविवार को गया में सबसे कम 17.2 डिग्री रहा। पटना में 19 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 22.4, वैशाली में 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अभी सूबे में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News