Bihar Weather AQI Today 23 November Cold increases temperature drops Purnia most polluted city – Bihar Weather AQI: तापमान गिरा तो बिहार में बढ़ी ठंड, घने कोहरे की आशंका; पूर्णिया देश में सबसे प्रदूषित, बिहार न्यूज

14
Bihar Weather AQI Today 23 November Cold increases temperature drops Purnia most polluted city – Bihar Weather AQI: तापमान गिरा तो बिहार में बढ़ी ठंड, घने कोहरे की आशंका; पूर्णिया देश में सबसे प्रदूषित, बिहार न्यूज

Bihar Weather AQI Today 23 November Cold increases temperature drops Purnia most polluted city – Bihar Weather AQI: तापमान गिरा तो बिहार में बढ़ी ठंड, घने कोहरे की आशंका; पूर्णिया देश में सबसे प्रदूषित, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

Bihar Weather AQI Today: बिहार में तापमान में गिरावट आने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे के भीतर राजधानी पटना समेत 21 शहरों के पारे में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान किशनगंज राज्यभर में सबसे ठंडा रहा। यहां बुधवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्यभर में अधिकतर जगहों पर सुबह के समय आंशिक कोहरा छा रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे की आशंका जताई है। वहीं, बिहार के विभिन्न शहरों में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है। पूर्णिया देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के भीतर राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की कमी आई। न्यूनतम तापमान में सर्वाधिक कमी अररिया में 2.5 डिग्री दर्ज की गई। मौसमविदों के मुताबिक पछुआ का प्रवाह बढ़ने से तापमान में गिरावट की स्थिति बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस हफ्ते से धीरे-धीरे राज्यभर में कोहरे की सघनता बढ़ेगी। पटना समेत अन्य जिलों में अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट से सुबह में ठंड में बढ़ोतरी के आसार हैं।

इन शहरों का गिरा न्यूनतम तापमान

अररिया में 2.5 डिग्री, कटिहार में 2.1 डिग्री , पूर्णिया में 1.6 डिग्री, फारबिसगंज में 1.2 डिग्री, सुपौल में एक डिग्री, सबौर में दो डिग्री, शेखपुरा में 1.2 डिग्री, वैशाली में 1.3 डिग्री, गया में 2.2 डिग्री, औरंगाबाद में 2.3 डिग्री, डेहरी में दो डिग्री, कैमूर में दो डिग्री, बक्सर में दो डिग्री, भोजपुर दो डिग्री, जीरादेई में 1.8 डिग्री, मोतिहारी में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया।

पूर्णिया देश में सबसे प्रदूषित शहर

वायु प्रदूषण की चपेट में बिहार के छोटे शहर भी आ चुके हैं। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने राज्य के 22 शहरों में वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन लगाया है। पिछले एक साल से इन शहरों में वायु प्रदूषण के आ रहे आंकड़े चिंताजनक हैं। बुधवार को तो देशभर में सबसे प्रदूषित शहर पूर्णिया रहा। यहां का सूचकांक 406 पहुंच गया। वहीं पटना का सूचकांक 271 संतोषजनक रहा। पिछले साल भी ठंड के मौसम में सूबे के 22 शहरों की हवा बेहद खराब रही थी। इस साल भी वही स्थिति है। 

एक साल में इन शहरों की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं है। इन छोटे शहरों में वायु प्रदूषण का मुख्य कारण धूलकण है। बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहरों में स्थानीय स्तर पर वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किया गया है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने बुधवार को राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया है। देशभर के 244 शहरों में बिहार का पूर्णिया सबसे अधिक प्रदूषित रहा। पूर्णिया का सूचकांक 406 हो गया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News