Bihar Top News Today 24 November 2023 Nitish Kumar Delhi Lalu Yadav RJD JDU BJP Murder crime – Bihar Top News: सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा, पटना आ रहे दो विमान डायवर्ट, पश्चिम चंपारण में युवक की हत्या, बिहार न्यूज

7
Bihar Top News Today 24 November 2023 Nitish Kumar Delhi Lalu Yadav RJD JDU BJP Murder crime – Bihar Top News: सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा, पटना आ रहे दो विमान डायवर्ट, पश्चिम चंपारण में युवक की हत्या, बिहार न्यूज

Bihar Top News Today 24 November 2023 Nitish Kumar Delhi Lalu Yadav RJD JDU BJP Murder crime – Bihar Top News: सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा, पटना आ रहे दो विमान डायवर्ट, पश्चिम चंपारण में युवक की हत्या, बिहार न्यूज

Bihar Top News Today: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निजी यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले से दिल्ली में हैं। बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा के दूसरे चरण की तारीख घोषित हो गई है। एग्जाम 7 से 16 दिसंबर के बीच आयोजित होगा। पश्चिम चंपारण के योगापट्टी में बच्चों के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जस्टिस विवेक चौधरी ने पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है, राज्यपाल आर्लेकर ने आज सुबह उन्हें शपथ दिलाई। शुक्रवार 24 नवंबर 2023 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा, राजनीतिक हलचल तेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज हो गई है। जेडीयू ने उनके इस दौरे की निजी वजह बताई है। हालांकि, सियासी गलियारों में सीएम के दिल्ली जाने पर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। नीतीश सरकार ने हाल में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सामने बिहार के लिए दो बड़ी मांगें की हैं। ऐसे में सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है। दूसरी ओर, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी दिल्ली में ही हैं। पूरी खबर पढ़ें।

बीपीएससी शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की परीक्षा की तारीख घोषित

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की एग्जाम डेट घोषित कर दी है। 7 से 16 दिसंबर के बीच दूसरा चरण आयोजित होगा। सभी दिन एक ही पाली में दोपहर 12 से ढाई बजे के बीच परीक्षा होगी। एडमिट कार्ड बीपीएससी की वेबसाइट पर जल्द जारी होंगे। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में तेजी से बढ़ रही ठंड, पटना-बेगूसराय समेत 11 शहरों की हवा खराब

छठ पूजा के बाद बिहार में ठंड का असर बढ़ने लगा है। राजधानी पटना समेत 19 शहरों के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है। बीते 24 घंटे के भीतर 11.8 डिग्री सेल्सियस पारे के साथ बांका बिहार में सबसे ठंडा रहा। वहीं, पटना के न्यूनतम तापमान में भी 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, बिहार में वायु प्रदूषण चिंताजनक स्थिति में बना हुआ है। पटना-बेगूसराय में एक्यूआई 400 के पार है। 11 शहरों की हवा खराब स्थिति में है। पूरी खबर पढ़ें।

बीजेपी विधायक राजू सिंह और पत्नी पर चलेगा गैर इरादतन हत्या का केस

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से बीजेपी विधायक राजू सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजू सिंह, उनकी पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। यह मामला साल 2019 का है। नई दिल्ली के मंडी गांव स्थित रोज फार्म हाउस में नए साल के मौके पर पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से अर्चना गुप्ता की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें।

दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए आज चलेंगी 27 स्पेशल ट्रेनें

बिहार से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत 6 शहरों के लिए शुक्रवार को 27 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों की सूची जारी की है। रेलवे द्वारा पटना, गया, बरौनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा से दिल्ली के लिए कई जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। साथ ही कोलकाता, सिकंदराबाद, कोयम्बटूर, जोधपुर तथा लोकमान्य तिलक के लिए भी कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें।

पश्चिम चंपारण: बच्चों के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

जिले के योगापट्टी में बच्चों के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात डुमरी गोलाघाट गांव में गुरुवार रात हुई। बच्चों का विवाद बड़ों तक पहुंच गया। दो पक्षों में हुई चाकूबाजी से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। योगापट्टी सीएचसी में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस नजर रख रही है।

विवेक चौधरी बने पटना हाईकोर्ट में जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

जस्टिस विवेक चौधरी पटना हाईकोर्ट में जज बन गए हैं। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें शुक्रवार सुबह राजभवन में शपथ दिलाई। जस्टिस चौधरी का हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट से पटना ट्रांसफर हुआ है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News