Bihar Top News Today: राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन, नियोजित शिक्षकों का आंदोलन स्थगित

11
Bihar Top News Today: राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन, नियोजित शिक्षकों का आंदोलन स्थगित

Bihar Top News Today: राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवारों का नामांकन, नियोजित शिक्षकों का आंदोलन स्थगित

ऐप पर पढ़ें

Bihar Top News Today 14 Feb 2024: बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए के तीनों उम्मीदवार आज नामाकंन कर रहे हैं। जेडीयू से संजय झा, बीजेपी से भीम सिंह एवं धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा भेजा जा रहा है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नियोजित शिक्षकों को कल वार्ता का आश्वासन दिया है। इसके बाद शिक्षकों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। बिहार के कई जिलों में मौसम बिगड़ गया है, सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ कई जगहों पर ओले गिरे। जेडीयू विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। बुधवार 14 फरवरी 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

जेडीयू से संजय झा, बीजेपी से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह जाएंगे राज्यसभा

इस महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव से बिहार एनडीए के तीन उम्मीदवार तय हो गए हैं। जेडीयू से संजय झा, बीजेपी से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। एनडीए के तीनों उम्मीदवार आज पटना स्थित विधानसभा सचिवालय में नामांकन करेंगे। विधानसभा में विधायकों का जुटना शुरू हो गया है।

नियोजित शिक्षकों से 15 फरवरी को वार्ता करेंगे सम्राट चौधरी, आंदोलन स्थगित

बिहार के नियोजित शिक्षकों से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 15 फरवरी को वार्ता करेंगे। बड़ी संख्या में आंदोलनरत शिक्षक मंगलवार शाम को पटना में सम्राट चौधरी से मिलने बीजेपी दफ्तर पहुंचे। डिप्टी सीएम ने उन्हें गुरुवार दोपहर दो बजे मिलने का समय दिया है। हालांकि, बीजेपी कार्यालय के बाहर जुटे शिक्षकों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं। इसमें कई शिक्षकों को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि सम्राट चौधरी के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में फिर मौसम बिगड़ा, बारिश के साथ ओलावृष्टि 

राज्य के कई इलाकों में देर रात मौसम बिगड़ गया। गया, भोजपुर समेत अन्य जिलों में देर रात और अलसुबह तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे। इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं। गया जिले में तेज आंधी से कई जगहों पर टीन-शेड उड़ गए। आरा के पीरो में सुबह ओले गिरे। मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में बुधवार को बारिश के आसार जताए हैं। 

जेडीयू विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी, फोन पर दीं भद्दी गालियां

जनता दल यूनाइटेड की विधायक बीमा भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। अनजान शख्स ने मंगलवार रात को उन्हें फोन पर भद्दी गालियां देते हुए मारने की धमकी दी। बीमा भारती ने पटना स्थित सचिवालय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सचिवालय थानेदार विनोद राम ने बताया कि उस नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है जिससे विधायक को फोन किया गया था। पूरी खबर पढ़ें।

लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को जनता सबक सिखाएगी: अखिलेश सिंह

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को जनता सबक सिखाएगी। जनता बार-बार पलटने, गिरगिट की तरह रंग बदलने की आदत से मतदाता भली भांति परिचित हो गई है। आने वाले लोक सभा चुनाव में महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। सभी सीट पर भाजपा एवं उसके सहयोगी को धूल में मिलाएगी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कांग्रेस की मदद से बिहार में अच्छी सरकार चला रहे थे। बेरोजगार युवाओं के लिए दिन रात काम कर रहे थे। 10 लाख रोजगार देने में वे शत प्रतिशत सफल हो रहे थे। विरोधियों को यह बात हजम नही हो पाई, जिसके कारण महागठबंधन की सरकार गिरा दी। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News