Bihar Top News Today: बीपीएससी माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज, राष्ट्रपति के आगमन पर पटना एयरपोर्ट का गेट बंद

20
Bihar Top News Today: बीपीएससी माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज,  राष्ट्रपति के आगमन पर पटना एयरपोर्ट का गेट बंद

Bihar Top News Today: बीपीएससी माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज, राष्ट्रपति के आगमन पर पटना एयरपोर्ट का गेट बंद

Bihar Top News Today: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक बहाली परीक्षा के माध्यमिक स्तर का रिजल्ट बुधवार को जारी होगा। इससे पहले मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक का रिजल्ट जारी हुआ था। शिक्षा विभाग आज से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तीन दिन बिहार दौरे पर रहेंगी। पटना के बापू सभागार में वे आज नीतीश सरकार के चौथे कृषि रोडमैप का उद्घाटन करेंगी। बिहार में प्रमोशन का सिलसिला जारी है, सामान्य प्रशासन विभाग ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। मौसम विभाग ने आज से राज्यभर में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बुधवार 18 अक्टूबर 2023 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

बीपीएससी माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज, काउंसलिंग भी शुरू होगी

बीपीएससी बुधवार को माध्यमिक स्तर का शिक्षक बहाली रिजल्ट जारी करने वाला है। एक दिन पहले मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक स्तर का परीक्षा परिणाम जारी हुआ था। दूसरी ओर, शिक्षा विभाग चयनित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू करने जा रहा है। इसके लिए तैयारी पूरी कर दी गई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज पटना में, चौथे कृषि रोडमैप का करेंगी लोकार्पण

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को पटना आ रही हैं। वे तीन दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे पटना में बुधवार को नीतीश सरकार के चौथे कृषि रोडमैप का लोकार्पण करेंगी। बापू सभागार में यह आयोजन होगा। पूरी खबर पढ़ें।

राष्ट्रपति के आगमन पर पटना एयरपोर्ट का गेट बंद

आम लोगों के लिए पटना हवाई अड्डा परिसर के प्रवेश द्वार को सुबह नौ बजे से बंद कर दिया गया है। यह राष्ट्रपति के आगमन के 15 मिनट बाद तक बंद रहेगा। किसी भी प्रकार के वाहन को निकास द्वार यानी गेट नंबर दो से ही एयरपोर्ट परिसर में आना और जाना होगा। पीर अली पथ से लेकर एयरपोर्ट परिसर तक भारी सुरक्षा के इंतजाम हैं।

 

3 दिन कोहरे का अलर्ट, 20 अक्टूबर से बढ़ेगी ठंड; आज इन जिलों में बारिश के आसार

बिहार से औपचारिक तौर पर मॉनसून की विदाई हो चुकी है। अब राज्य में ठंड की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने जा रही है। इसका असर सुबह और शाम में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने राज्य भर में तीन दिन कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है। इससे रात और सुबह के वक्त वाहनचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सीमांचल और पूर्वी बिहार में एक-दो जगहों पर बुधवार को छिटपुट बारिश भी हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें।

बिप्रसे के 532 अधिकारियों का प्रमोशन, नीतीश सरकार ने जारी की तीसरी लिस्ट

नीतीश सरकार ने अब बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 532 पदाधिकारियों के उच्चतर पद पर कार्यकारी प्रभार सौंपा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी। इन्हें वेतनमान, स्थानापन्न कार्यकारी प्रभार समेत अन्य सुविधाएं प्रदान की गई हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रमोशन की यह तीसरी लिस्ट जारी की है। पूरी खबर पढ़ें।

पटना के ये रोड आज पूरे दिन रहेंगे बंद, राष्ट्रपति के दौरे पर सुरक्षा कड़ी

बुधवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक पटना एयरपोर्ट आने-जाने वाले वाहनों का प्रवेश और निकास गेट नंबर दो से होगा। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक जेपी गंगा पथ मोड़ से चिल्ड्रेन पार्क, ज्ञान भवन, कारगिल चौक की ओर जाने वाले वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इस दौरान आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ होते हुए आगे जबकि राजापुर पुल से बोरिंग रोड, नेहरू पथ और पुराना बायपास जा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें।

शिक्षा विभाग में छुट्टियां रद्द, केके पाठक का आदेश

शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने को लेकर राज्य मुख्यालय समेत सभी जिलों और प्रखंडों में कार्यरत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छ्ट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द रहेगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। वहीं, विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों को भी इस संबंध में पत्र भेजा है। पूरी खबर पढ़ें।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में विजय सिन्हा और हरि सहनी को नहीं मिला निमंत्रण, बीजेपी भड़की

बिहार बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। इस क्रम में वे बापू सभागार में बिहार चतुर्थ कृषि रोड मैप (2023-28) का शुभारंभ करेंगी। लेकिन इस कार्यक्रम में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी को आमंत्रित नहीं किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News