Bihar Top News Today: नीतीश आज लालकृष्ण आडवाणी से मिलेंगे, पटना में इनकम टैक्स का छापा h3>
ऐप पर पढ़ें
Bihar Top News Today 8 Feb 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करेंगे। उनका आज शाम में पटना लौटने का कार्यक्रम है। पटना में उर्मिला इंफोटेक कंपनी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख डॉ आरएन सिंह से बिंदू सिंह के रिश्तेदार ने रंगदारी मांगी है। बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है, उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस लाया गया है। मौसम विभाग ने आज से बिहार में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है। गुरुवार 8 फरवरी 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा, आज आडवाणी से करेंगे मुलाकात, शाम में पटना लौटेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो दिवसीय दिल्ली दौरे का आज आखिरी दिन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे आज बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करेंगे। उन्हें भारत रत्न मिलने पर बधाई देंगे। इसके बाद उनके शाम में पटना लौटने का कार्यक्रम है। बुधवार को नीतीश ने दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
पटना में उर्मिला इंफोटेक के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
राजधानी पटना में आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। सरकारी महकमों को बेल्ट्रन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य मानवबल मुहैया कराने वाली कंपनी उर्मिला इंफोटेक के 10 ठिकानों पर एक साथ सुबह में छापा मारा गया। इसके मालिक अविनाश कुमार सिंह हैं। इनका पटना के खाजपुरा में है आवास है और पाटलिपुत्र कॉलोनी में टेक्नोलॉजी पार्क के पास कार्यालय है। सभी जगह पर एक साथ छपेमारी चल रही है। दिल्ली में भी इनके 2 ठिकाने हैं।
विश्व हिंदू परिषद प्रमुख आरएन सिंह से मांगी रंगदारी, पटना में एफआईआर
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। डॉ. आरएन सिंह ने पटना के कंकड़बाग पुलिस थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुख्यात बिंदु सिंह के रिश्तेदार ने उन्हें कई बार फोन करके रंगदारी की मांग की। पैसा नहीं देने पर उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लेते हुए देर रात बिंदू सिंह के बेटे को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें।
पछुआ हवाओं के जोर से सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड, देखें आज का मौसम पूर्वानुमान
बिहार में मौसम का डबल खेल चल रहा है। सुबह और शाम के समय ठंड तो दोपहर में धूप से हल्की तपिश महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने पटना समेत के प्रदेश के अधिकतर शहरों में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। इससे सुबह और शाम के समय ठंड में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवाएं भी चलने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें।
बांका : डकैती करने घर में घुसे बदमाश, आईटीबीपी जवान को गोली मारी
जिले के पंजवारा पुरानी बाजार के पाकड़ गाछ के समीप स्थित एक घर में बुधवार देर रात डकैती करने के नीयत से घर में घुसे बदमाशों से गृह स्वामी की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद बदमाशों ने गोली चला दी जिस गृह स्वामी का पुत्र आईटीबीपी जवान विकास कुमार जख्मी हो गया। जख्मी जवान का इलाज भागलपुर के मायागंज में चल रहा है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
Bihar Top News Today 8 Feb 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करेंगे। उनका आज शाम में पटना लौटने का कार्यक्रम है। पटना में उर्मिला इंफोटेक कंपनी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख डॉ आरएन सिंह से बिंदू सिंह के रिश्तेदार ने रंगदारी मांगी है। बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है, उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस लाया गया है। मौसम विभाग ने आज से बिहार में ठंड बढ़ने का अनुमान जताया है। गुरुवार 8 फरवरी 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा, आज आडवाणी से करेंगे मुलाकात, शाम में पटना लौटेंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो दिवसीय दिल्ली दौरे का आज आखिरी दिन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे आज बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात करेंगे। उन्हें भारत रत्न मिलने पर बधाई देंगे। इसके बाद उनके शाम में पटना लौटने का कार्यक्रम है। बुधवार को नीतीश ने दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।
पटना में उर्मिला इंफोटेक के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
राजधानी पटना में आयकर विभाग ने बड़ी छापेमारी की है। सरकारी महकमों को बेल्ट्रन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य मानवबल मुहैया कराने वाली कंपनी उर्मिला इंफोटेक के 10 ठिकानों पर एक साथ सुबह में छापा मारा गया। इसके मालिक अविनाश कुमार सिंह हैं। इनका पटना के खाजपुरा में है आवास है और पाटलिपुत्र कॉलोनी में टेक्नोलॉजी पार्क के पास कार्यालय है। सभी जगह पर एक साथ छपेमारी चल रही है। दिल्ली में भी इनके 2 ठिकाने हैं।
विश्व हिंदू परिषद प्रमुख आरएन सिंह से मांगी रंगदारी, पटना में एफआईआर
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आरएन सिंह से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। डॉ. आरएन सिंह ने पटना के कंकड़बाग पुलिस थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कुख्यात बिंदु सिंह के रिश्तेदार ने उन्हें कई बार फोन करके रंगदारी की मांग की। पैसा नहीं देने पर उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तुरंत इस मामले पर एक्शन लेते हुए देर रात बिंदू सिंह के बेटे को हिरासत में लिया, उससे पूछताछ की जा रही है। पूरी खबर पढ़ें।
पछुआ हवाओं के जोर से सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड, देखें आज का मौसम पूर्वानुमान
बिहार में मौसम का डबल खेल चल रहा है। सुबह और शाम के समय ठंड तो दोपहर में धूप से हल्की तपिश महसूस होने लगी है। मौसम विभाग ने पटना समेत के प्रदेश के अधिकतर शहरों में अगले तीन दिनों के भीतर न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। इससे सुबह और शाम के समय ठंड में और बढ़ोतरी होगी। हालांकि, दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिलेगी। इस दौरान 15 से 25 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवाएं भी चलने का अनुमान है। पूरी खबर पढ़ें।
बांका : डकैती करने घर में घुसे बदमाश, आईटीबीपी जवान को गोली मारी
जिले के पंजवारा पुरानी बाजार के पाकड़ गाछ के समीप स्थित एक घर में बुधवार देर रात डकैती करने के नीयत से घर में घुसे बदमाशों से गृह स्वामी की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद बदमाशों ने गोली चला दी जिस गृह स्वामी का पुत्र आईटीबीपी जवान विकास कुमार जख्मी हो गया। जख्मी जवान का इलाज भागलपुर के मायागंज में चल रहा है।