Bihar Top News Today: नियोजित शिक्षकों की आंदोलन की चेतावनी, फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों का डिनर

8
Bihar Top News Today: नियोजित शिक्षकों की आंदोलन की चेतावनी, फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों का डिनर

Bihar Top News Today: नियोजित शिक्षकों की आंदोलन की चेतावनी, फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों का डिनर

ऐप पर पढ़ें

Bihar Top News Today 10 Feb 2024: नियोजित शिक्षकों ने शिक्षा विभाग केके पाठक की सक्षमता परीक्षा को लेकर लाई गई नीति के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए 13 फरवरी को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू ने विधायकों का पटना बुला लिया है, आज रात मंत्री श्रवण कुमार के घर डिनर होगा। बीजेपी का प्रशिक्षण शिविक बोधगया में आज से शुरू होने जा रहा है, इसमें सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला को गृह मंत्री अमित शाह भी संबोधित करेंगे। बीपीएससी शिक्षक बहाली फेज 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। बिहार में बसंत पंचमी से पहले मौसम एक बार फिर बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है। शनिवार 10 फरवरी 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

नियोजित शिक्षकों की आंदोलन की चेतावनी, 13 फरवरी को करेंगे विधानसभा घेराव

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। सक्षमता परीक्षा की नियमावली को वापस लेने की मांग पर शिक्षकों ने 13 फरवरी को विधानसभा घेराव का ऐलान कर दिया है। इससे नीतीश सरकार की चिंता बढ़ सकती है। 

फ्लोर टेस्ट से पहले जेडीयू विधायकों का पटना में जमावड़ा, मंत्री के घर होगा डिनर

बिहार में सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में जेडीयू विधायकों का जमावड़ा लग रहा है। मंत्री श्रवण कुमार के घर आज रात सभी विधायकों के लिए डिनर आयोजित किया गया है। वहीं, मंत्री विजय चौधरी के आवास पर कल शाम जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी। इसमें फ्लोर टेस्ट एवं आगामी बजट सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

गया में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू, अमित शाह करेंगे संबोधित

जिले के बोधगया में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यशाला आज से शुरू हो गई है। इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और विधायकों को बुलाया गया है। अधिकतर नेता कल रात को ही बोधगया पहुंच गए थे। रविवार तक चलने वाली इस कार्यशाला को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संबोधित करेंगे। इसके बाद यहीं से सभी विधायकों को कल शाम तक पटना लाया जाएगा। फिर सोमवार को वे विधानसभा के अंदर फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे।

किशनगंज : शराब पीने के आरोप में 30 युवक गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर शाम अलग-अलग स्थानों से शराब पीने व बेचने  के मामले में जांच अभियान चलाते हुए बड़ी संख्या में युवकों को पकड़ा है। जिसमें शराब पीने और बेचने के आरोप में  30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 30 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया व 4 लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया। सभी बंगाल से शराब पीकर आ रहे थे। 2 को फरिंगोला चेक पोस्ट से ,1 को कुलामनी व 1 युवक को देवीचौक से पकड़ा गया। कुल 5 लीटर शराब जब्त की गई है। कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई। टीम में उत्पाद निरीक्षक रामविनय कुमार शामिल थे। पकड़े गए लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News