Bihar Top News Today: जेडीयू की बैठक खत्म, नीतीश का दावा- बहुमत का आंकड़ा हमारे पास; हैदराबाद से पटना लौटे कांग्रेस MLA h3>
Bihar Top News Today 11 Feb 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार की शाम जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद जेडीयू मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया कि सदन में हमारा बहुमत है। पिछले कई दिनों से हैराबाद में डेरा जमाए बिहार कांग्रेस विधायक रविवार की शाम तक पटना पहुंच रहे हैं। कांग्रस विधायक एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचेंगे। इस बीच बोधगया में दो दिनों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद बीजेपी विधायक भी पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर बिहार बीजेपी विधायकों की बैठक होगी। जदयू के बाद जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है। मांझी ने कहा है कि वे जहां हैं वहीं रहेंगे। माले विधायक से मुलाकात पर सफाई भी दी है। शनिवार 11 फरवरी 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
बिहार से दो राज्यसभा उम्मीदवार घोषित, बीजेपी के भीम सिंह और भीम सिंह का नाम
भाजपा ने राज्यसभा के दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने दी। उम्मीदवारों का ऐलान होते ही मौजूदा सांसद सुशील मोदी का राज्यसभा नहीं जाना तय हो गया। इनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है।
फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार की ओर से आया रिएक्शन, कहा- बहुमत का आंकड़ा हमारे पास है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार की शाम जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हुई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जेडीयू की इस अहम बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। बहुमत का आंकड़ा हमारे पास है। नीतीश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि जेडीयू एमएलए कल सदन में शालीन बने रहें। वहीं जेडीयू विधानमंडल की बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि सदन में एनडीए सरकार बहुमत हासिल कर लेगी। पढ़ें पूरी खबर
बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का विश्वास मत कल, सियासी हलचल तेज
बिहार में एनडीए सरकार के गठन के ठीक 15 दिनों बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद विश्वास मत के समर्थन में और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। इसके एक दिन पहले रविवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान सत्ता पक्ष के नेताओं ने बहुमत साबित करने का दावा किया तो वहीं विपक्ष ने खेला होने की बात कही है। हालांकि, सोमवार को विश्वास मत के बाद जनता के समक्ष पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।पढ़ें पूरी खबर
कुछ देर में विजय चौधरी के आवास पर शुरू होगी जेडीयू विधायकों की बैठक
बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। रविवार की शाम मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए विजय चौधरी के आवास पर पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के विधायकों की भी बैठक आज होनी है। राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर यह बैठक होगी। बोधगया में दो दिनों की प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद आज देर शाम बीजेपी विधायक भी विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचेंगे।
बिहार में जो खेला होना था, वो हो चुका; आरजेडी और कांग्रेस को पशुपति पारस ने दिया जवाब
पशुपति कुमार पारस ने राजधानी पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान आरजेडी नेता व राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। आरजेडी की ओर से बिहार में खेला होगा वाले बयान पर पशुपति पारस ने कहा है कि अब क्या खेला होगा, जो खेला होना था, वह हो चुका है। बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं। पढ़ें पूरी खबर
बिहार कांग्रेस विधायक हैदराबाद से पटना के लिए हुए रवाना, एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी आवास जाएंगे
फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच पिछले कई दिनों से हैदराबाद में डेरा डाले बिहार कांग्रेस के विधायक रविवार को विशेष विमान से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस विधायक एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी आवास जाएंगे। टूट की खबरों को लेकर पार्टी आलाकमान ने बिहार कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद में भेज दिया था।
पढ़ें पूरी खबर
पटना लौट तेजस्वी आवास पर रहेंगे कांग्रेस विधायक, सेटिंग करने पहुंचे अखिलश सिंह; राबड़ी देवी भी मौजूद
बिहार की सियासत पाल-पाल करवट ले रही है। नीतीश कुमार के सामने अपना विश्वास मत हासिल करने का लक्ष्य है तो विपक्षी महागठबंधन के दल उन्हें परस्त करने में लगे हैं। राजनीतिक उठा पटक का दौर जारी है। इस बीच हैदराबाद प्रवास पर भेजे गए कांग्रेस के 16 विधायक आज पटना आ रहे हैं। उन्हें तेजस्वी यादव के आवास पर रखा जाएगा। व्यवस्था देखने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह तेजस्वी के घर पहुंचे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी ने भी वहां पहुंच कर विधायकों से मुलाकात की है। पूरी खबर पढ़ें।
फ्लोर टेस्ट से पहले डर गई RJD? जेडीयू ने कहा- तेजस्वी ने विधायकों को किया नजरबंद, मनोज झा ने दिया जवाब
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि राजद विधायक राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिये गये हैं। लालू यादव के निर्देश पर तेजस्वी यादव के आवास में उन्हें नजरबंद करने का फैसला लिया गया है। यह उस कहावत को चरितार्थ करता है कि जो डर गया, वह मर गया। विधायकों की नजरबंदी साबित करता है कि महागठबंधन पहले ही हार मान चुका है। यही नहीं यह भी तय हो गया है कि सदन के अंदर एनडीए विश्वास प्राप्त करने में सफल होगा। 12 फरवरी यानी सोमवार को नीतीश सरकार की कड़ी परीक्षा है। पूरी खबर पढ़ें।
नीतीश सरकार फ्लोर टेस्टः गया के 15 होटलों में कटेंगे विधयकों के अगले 24 घंटे, समझें बीजेपी का प्लान
बोधगया में प्रदेश भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने शनिवार की शाम पहुंचे पार्टी विधायकों व विधान पार्षदों ने एकजुटता दिखायी। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि सभी विधायक पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। इससे पहले बोधगया में भाजपा ने विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रख दिया है। विधायकों के आवाभगत की पूरी व्यवस्था की गयी है। यहीं से बीजेपी के सभी एमएलए बहुतमत परीक्षण में शामिल होने विधानमंडल पहुंचेंगे। पूरी खबर पढ़ें।
नीतीश सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 30 हजार बहाली पर लगाई मुहर
बिहार में 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है। इससे पहले राज्य में नौकरी का पिटारा खोल दिया गया है। बिहार में 30547 नए पदों पर बहाली होगी। यह भर्ती राज्य के विभिन्न विभागों में होगी। उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार की रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार इन पदों पर वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति दे दी गई।पूरी खबर पढ़ें।
अधिवक्ता की आंख फोड़ने का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, एसएसपी ने सिपाही पर लिया एक्शन
बिहार के मुजफ्फरपुर में सिपाही द्वारा डंडे से मारकर अधिवक्ता की आंख फोड़े जाने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। पीड़ित अधिवक्ता ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग, पटना में याचिका दायर की है। मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि पूरा प्रकरण मानवाधिकार उल्लंघन के श्रेणी का है। पूरी खबर पढ़ें।
आउटसोर्सिंग के 30 लाख घपच गए AKU के अधिकारी, राजभवन ने लिया एक्शन; AG करेगा जांच
आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी (AKU) में वित्तीय अनियमितता का नया मामला राजभवन के संज्ञान में आया है। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति रहे डॉ. रामेश्वर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान विवि के पदाधिकारियों द्वारा कोष से 30 लाख से अधिक की अवैध निकासी कर घपला करने का मामले को पकड़ा है। राजभवन के आदेश पर महालेखाकार से जांच कराई जाएगी।
पूरी खबर पढ़ें।
हम गरीब पर बेईमान नहीं, JDU के बाद HAM विधायकों को व्हिप जारी; जीतनराम मांझी ने क्या कहा, जानें
नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार में सियासी घमासान के बीच जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं। हमारी पार्टी के सभी विधायक एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट करेंगे। पार्टी ने इसके लिए व्हिप जारी कर दिया है। शनिवार को भाकपा माले विधायक महबूब आलम के जीतनराम मांझी से मुलाकात और बयान के बाद सूबे की सियासत में कई तरह की बातें कही जा रही थीं। मांझी पहले से कहते आ रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी में उनकी पूरी आस्था है। पूरी खबर पढ़ें। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार को पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलेगा, पीएम नरेंद्र मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी; देखें लिस्ट
अंतरिम बजट में भले ही नई ट्रेनों की सौगात नहीं मिली हो, लेकिन बिहार के रेलयात्रियों को जल्द ही पांच नई एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेषकर उत्तर बिहार के शहरों के लिए पांच नई ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसपर रेलवे बोर्ड की सहमति मिल गई है। हालांकि अभी ट्रेनों के परिचालन की आरंभिक तिथि और समय सारणी नहीं जारी की गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे के दौरान इनकी विधिवत शुरुआत की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।
Bihar weather: फिर करवट ले रहा बिहार का मौसम, 19 जिलों बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
दिसंबर और जनवरी महीने में लंबे समय तक सर्दी के प्रकोप के बाद बिहार का मौसम बदला और लोगों को शीतलहर से राहत मिली। लेकिन एक बार फिर मौसम करवट लेता दिख रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और एक बार फिर लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है। बताया गया है कि पटना, गया सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में 13 और 14 फरवरी को हल्की बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों को बचाने की चुनौती? जेडीयू, बीजेपी व आरजेडी का प्लान समझिए
बिहार में सोमवार, 12 फरवरी को सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों की परीक्षा होगी। सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्ष का दावा है शक्ति परीक्षण के दौरान खेला होने का। ऐसे में सरकार के बहुमत और विपक्ष के खेला होने की भी परीक्षा होगी। किसके दावे में कितना दम है इसकी भी परीक्षा होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवगठित एनडीए सरकार के पक्ष में विश्वास मत हासिल करने के लिए सोमवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। पूरी खबर पढ़ें।
अभी से फ्लोर टेस्ट तक RJD विधायक तेजस्वी के घर रहेंगे, 40 घंटे रहने-खाने का इंतजाम
बिहार में सोमवार, 12 फरवरी को सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों की परीक्षा होगी। सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्ष का दावा है शक्ति परीक्षण के दौरान खेला होने का। इस बीच राजद के विधायक और विधान पार्षदों को अगले 40 घंटे तक राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पर ही रोक लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News Today 11 Feb 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार की शाम जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद जेडीयू मंत्री विजय चौधरी ने दावा किया कि सदन में हमारा बहुमत है। पिछले कई दिनों से हैराबाद में डेरा जमाए बिहार कांग्रेस विधायक रविवार की शाम तक पटना पहुंच रहे हैं। कांग्रस विधायक एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचेंगे। इस बीच बोधगया में दो दिनों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद बीजेपी विधायक भी पटना के लिए रवाना हो चुके हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर बिहार बीजेपी विधायकों की बैठक होगी। जदयू के बाद जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है। मांझी ने कहा है कि वे जहां हैं वहीं रहेंगे। माले विधायक से मुलाकात पर सफाई भी दी है। शनिवार 11 फरवरी 2024 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
बिहार से दो राज्यसभा उम्मीदवार घोषित, बीजेपी के भीम सिंह और भीम सिंह का नाम
भाजपा ने राज्यसभा के दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशिला गुप्ता को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। यह जानकारी राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने दी। उम्मीदवारों का ऐलान होते ही मौजूदा सांसद सुशील मोदी का राज्यसभा नहीं जाना तय हो गया। इनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है।
फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश कुमार की ओर से आया रिएक्शन, कहा- बहुमत का आंकड़ा हमारे पास है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार की शाम जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हुई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जेडीयू की इस अहम बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। बहुमत का आंकड़ा हमारे पास है। नीतीश कुमार ने अपील करते हुए कहा कि जेडीयू एमएलए कल सदन में शालीन बने रहें। वहीं जेडीयू विधानमंडल की बैठक खत्म होने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि सदन में एनडीए सरकार बहुमत हासिल कर लेगी। पढ़ें पूरी खबर
बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का विश्वास मत कल, सियासी हलचल तेज
बिहार में एनडीए सरकार के गठन के ठीक 15 दिनों बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद विश्वास मत के समर्थन में और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। इसके एक दिन पहले रविवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान सत्ता पक्ष के नेताओं ने बहुमत साबित करने का दावा किया तो वहीं विपक्ष ने खेला होने की बात कही है। हालांकि, सोमवार को विश्वास मत के बाद जनता के समक्ष पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।पढ़ें पूरी खबर
कुछ देर में विजय चौधरी के आवास पर शुरू होगी जेडीयू विधायकों की बैठक
बिहार में 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। रविवार की शाम मंत्री विजय चौधरी के आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस अहम बैठक में शामिल होने के लिए विजय चौधरी के आवास पर पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के विधायकों की भी बैठक आज होनी है। राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर यह बैठक होगी। बोधगया में दो दिनों की प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद आज देर शाम बीजेपी विधायक भी विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचेंगे।
बिहार में जो खेला होना था, वो हो चुका; आरजेडी और कांग्रेस को पशुपति पारस ने दिया जवाब
पशुपति कुमार पारस ने राजधानी पटना में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान आरजेडी नेता व राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है। आरजेडी की ओर से बिहार में खेला होगा वाले बयान पर पशुपति पारस ने कहा है कि अब क्या खेला होगा, जो खेला होना था, वह हो चुका है। बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए के सभी विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं। पढ़ें पूरी खबर
बिहार कांग्रेस विधायक हैदराबाद से पटना के लिए हुए रवाना, एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी आवास जाएंगे
फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस बीच पिछले कई दिनों से हैदराबाद में डेरा डाले बिहार कांग्रेस के विधायक रविवार को विशेष विमान से पटना के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस विधायक एयरपोर्ट से सीधे तेजस्वी आवास जाएंगे। टूट की खबरों को लेकर पार्टी आलाकमान ने बिहार कांग्रेस विधायकों को हैदराबाद में भेज दिया था।पढ़ें पूरी खबर
पटना लौट तेजस्वी आवास पर रहेंगे कांग्रेस विधायक, सेटिंग करने पहुंचे अखिलश सिंह; राबड़ी देवी भी मौजूद
बिहार की सियासत पाल-पाल करवट ले रही है। नीतीश कुमार के सामने अपना विश्वास मत हासिल करने का लक्ष्य है तो विपक्षी महागठबंधन के दल उन्हें परस्त करने में लगे हैं। राजनीतिक उठा पटक का दौर जारी है। इस बीच हैदराबाद प्रवास पर भेजे गए कांग्रेस के 16 विधायक आज पटना आ रहे हैं। उन्हें तेजस्वी यादव के आवास पर रखा जाएगा। व्यवस्था देखने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह तेजस्वी के घर पहुंचे हैं। राजद सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी ने भी वहां पहुंच कर विधायकों से मुलाकात की है। पूरी खबर पढ़ें।
फ्लोर टेस्ट से पहले डर गई RJD? जेडीयू ने कहा- तेजस्वी ने विधायकों को किया नजरबंद, मनोज झा ने दिया जवाब
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि राजद विधायक राजनीतिक रूप से नजरबंद कर दिये गये हैं। लालू यादव के निर्देश पर तेजस्वी यादव के आवास में उन्हें नजरबंद करने का फैसला लिया गया है। यह उस कहावत को चरितार्थ करता है कि जो डर गया, वह मर गया। विधायकों की नजरबंदी साबित करता है कि महागठबंधन पहले ही हार मान चुका है। यही नहीं यह भी तय हो गया है कि सदन के अंदर एनडीए विश्वास प्राप्त करने में सफल होगा। 12 फरवरी यानी सोमवार को नीतीश सरकार की कड़ी परीक्षा है। पूरी खबर पढ़ें।
नीतीश सरकार फ्लोर टेस्टः गया के 15 होटलों में कटेंगे विधयकों के अगले 24 घंटे, समझें बीजेपी का प्लान
बोधगया में प्रदेश भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने शनिवार की शाम पहुंचे पार्टी विधायकों व विधान पार्षदों ने एकजुटता दिखायी। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया कि सभी विधायक पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। इससे पहले बोधगया में भाजपा ने विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रख दिया है। विधायकों के आवाभगत की पूरी व्यवस्था की गयी है। यहीं से बीजेपी के सभी एमएलए बहुतमत परीक्षण में शामिल होने विधानमंडल पहुंचेंगे। पूरी खबर पढ़ें।
नीतीश सरकार ने खोला नौकरी का पिटारा, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 30 हजार बहाली पर लगाई मुहर
बिहार में 12 फरवरी को नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट है। इससे पहले राज्य में नौकरी का पिटारा खोल दिया गया है। बिहार में 30547 नए पदों पर बहाली होगी। यह भर्ती राज्य के विभिन्न विभागों में होगी। उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार की रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार इन पदों पर वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति दे दी गई।पूरी खबर पढ़ें।
अधिवक्ता की आंख फोड़ने का मामला पहुंचा मानवाधिकार आयोग, एसएसपी ने सिपाही पर लिया एक्शन
बिहार के मुजफ्फरपुर में सिपाही द्वारा डंडे से मारकर अधिवक्ता की आंख फोड़े जाने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुंच गया है। पीड़ित अधिवक्ता ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग, पटना में याचिका दायर की है। मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने बताया कि पूरा प्रकरण मानवाधिकार उल्लंघन के श्रेणी का है। पूरी खबर पढ़ें।
आउटसोर्सिंग के 30 लाख घपच गए AKU के अधिकारी, राजभवन ने लिया एक्शन; AG करेगा जांच
आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी (AKU) में वित्तीय अनियमितता का नया मामला राजभवन के संज्ञान में आया है। विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति रहे डॉ. रामेश्वर सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान विवि के पदाधिकारियों द्वारा कोष से 30 लाख से अधिक की अवैध निकासी कर घपला करने का मामले को पकड़ा है। राजभवन के आदेश पर महालेखाकार से जांच कराई जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।
हम गरीब पर बेईमान नहीं, JDU के बाद HAM विधायकों को व्हिप जारी; जीतनराम मांझी ने क्या कहा, जानें
नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट को लेकर बिहार में सियासी घमासान के बीच जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं। हमारी पार्टी के सभी विधायक एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट करेंगे। पार्टी ने इसके लिए व्हिप जारी कर दिया है। शनिवार को भाकपा माले विधायक महबूब आलम के जीतनराम मांझी से मुलाकात और बयान के बाद सूबे की सियासत में कई तरह की बातें कही जा रही थीं। मांझी पहले से कहते आ रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी में उनकी पूरी आस्था है। पूरी खबर पढ़ें। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार को पांच एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलेगा, पीएम नरेंद्र मोदी दिखा सकते हैं हरी झंडी; देखें लिस्ट
अंतरिम बजट में भले ही नई ट्रेनों की सौगात नहीं मिली हो, लेकिन बिहार के रेलयात्रियों को जल्द ही पांच नई एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। पूर्व मध्य रेल द्वारा विशेषकर उत्तर बिहार के शहरों के लिए पांच नई ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसपर रेलवे बोर्ड की सहमति मिल गई है। हालांकि अभी ट्रेनों के परिचालन की आरंभिक तिथि और समय सारणी नहीं जारी की गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित बिहार दौरे के दौरान इनकी विधिवत शुरुआत की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।
Bihar weather: फिर करवट ले रहा बिहार का मौसम, 19 जिलों बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट
दिसंबर और जनवरी महीने में लंबे समय तक सर्दी के प्रकोप के बाद बिहार का मौसम बदला और लोगों को शीतलहर से राहत मिली। लेकिन एक बार फिर मौसम करवट लेता दिख रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो तीन दिनों तक राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट आएगी और एक बार फिर लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है। बताया गया है कि पटना, गया सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में 13 और 14 फरवरी को हल्की बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों को बचाने की चुनौती? जेडीयू, बीजेपी व आरजेडी का प्लान समझिए
बिहार में सोमवार, 12 फरवरी को सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों की परीक्षा होगी। सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्ष का दावा है शक्ति परीक्षण के दौरान खेला होने का। ऐसे में सरकार के बहुमत और विपक्ष के खेला होने की भी परीक्षा होगी। किसके दावे में कितना दम है इसकी भी परीक्षा होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवगठित एनडीए सरकार के पक्ष में विश्वास मत हासिल करने के लिए सोमवार को बिहार विधानसभा में विश्वास मत पेश करेंगे। पूरी खबर पढ़ें।
अभी से फ्लोर टेस्ट तक RJD विधायक तेजस्वी के घर रहेंगे, 40 घंटे रहने-खाने का इंतजाम
बिहार में सोमवार, 12 फरवरी को सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों की परीक्षा होगी। सरकार का दावा है कि उसके पास बहुमत के लिए जरूरी विधायकों की संख्या से अधिक का समर्थन प्राप्त है। वहीं विपक्ष का दावा है शक्ति परीक्षण के दौरान खेला होने का। इस बीच राजद के विधायक और विधान पार्षदों को अगले 40 घंटे तक राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पर ही रोक लिया गया है। पूरी खबर पढ़ें।