Bihar Top News: 6 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र, बक्सर में फिर मालगाड़ी बेपटरी, तीसरी क्लास के छात्र का अपहरण h3>
Bihar Top News: नार्थ ईस्ट ट्रेन हादसे के बाद एक बार फिर बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन की डाउन लाइन पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। जिसके चलते एक बार फिर से डाउन लाइन पर परिचालन थम गया। बिहार के राज्यकर्मियों के प्रमोशन की दो लिस्ट जारी हो गई हैं। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 6 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। गोलीबारी के एक मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से राहत मिल गई है। पटना में छापा मारने पहुंची बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। तीन बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। जबकि एक बदमाश फरार है। बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है।
चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत के खिलाफ CBI की अर्जी पर सुनवाई टली, SC में सिब्बल ने दी ये दलील
चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में सुनवाई किसी और दिन होगी। हालांकि कोर्ट ने कोई तारीख तय नहीं की है। वहीं लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि क्योंकि याचिकाएं 14-15 महीने की देरी से दायर की गई हैं, जबकि लालू यादव पहले ही रिहा हो चुके हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
स्कूल वैन से उतरते ही छात्र का अपहरण, घर के पास से उठा ले गए बदमाश, CCTV में दिखे किडनैपर्स
मुजफ्फरपुर के अहियापुर के रसूलपुर से सोमवार की शाम स्कूल से लौटे तीसरी के छात्र श्लोक कुमार सिंह (10) का बाइक सवार दो अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बच्चे के पिता पप्पू कुमार सिंह बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी से जुड़े हैं। पप्पू सिंह ने बताया है कि अपहरण के बाद रात तक कोई कॉल उन्हें नहीं आया है। अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार दहशत में है।अब पूरी खबर पढ़िए
स्कूल के बाद अब कॉलेज से गायब रहने पर कटेगा नाम, जोड़ी एक और शर्त, केके पाठक का नया फरमान
राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातकोत्तर कक्षाओं और डिग्री कॉलेजों से लगातार तीन दिनों तक बिना पूर्व सूचना के (अनधिकृत रूप से) अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम काट दिया जाएगा। इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को दिया है। मालूम हो कि सितंबर माह से राज्य के स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का नाम काटा जा रहा है। इसी तर्ज पर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भी कार्रवाई करने को कहा गया है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार दौरे पर आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ, जानिए 3 दिन का पूरा प्लान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगी। तीन दिनों तक उनका पटना, मोतिहारी और गया में कार्यक्रम है। 18 को राष्ट्रपति बिहार के चौथे कृषि रोडमैप का विधिवत शुभारंभ करेंगी। यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में होगा। इसी दिन वह पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगी। 19 अक्टूबर को वह मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।अब पूरी खबर पढ़िए
बक्सर में फिर बेपटरी हुई ट्रेन, मचा हड़कंप; ट्रेनों की आवाजाही रुकी दानापुर-बक्सर रेलखंड पर पांचवें दिन रघुनाथपुर स्टेशन पर रेल परिचालन सामान्य हो गया। लेकिन रात करीब 9.50 बजे पार्सल वैन डुमरांव स्टेशन पर मालगाड़ी फिर बेपटरी हो गई। इससे पांचवें दिन डाउन मेनलाइन में रेल परिचालन बाधित हो गया। दानापुर रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वी राज ने बताया कि मौके पर राहत ट्रेन रवाना हो गई है। देर रात तक परिचालन को ठीक कर लिया जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि पंडित दीनदयाल जंक्शन से पटना की ओर जा रही एनएमजी पार्सल वैन को डुमरांव स्टेशन पर लूप लाइन में ले जाया जा रहा था। अभी पार्सल वैन का ईंजन डिब्बे के साथ लूप लाइन में प्रवेश कर रहा था। तभी तेज झटके के साथ ईंजन के ठीक पीछे के डब्बे का एक पहियां पटरी से उतर गया। अब पढ़िए पूरी खबर
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान, 5 दिन चलेगा; पेश होगी जातीय गणना की रिपोर्ट
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 6 नवंबर से आरंभ होगा। यह 10 नवंबर तक चलेगा। पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी। जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद आहूत यह सत्र बेहद खास होगी। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की स्वीकृति के बाद संसदीय कार्य विभाग ने सोमवार को सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में शुरू हुआ प्रमोशन का सिलसिला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की दो लिस्ट बिहार में राज्यकर्मियों और पदाधिकारियों के प्रमोशन का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकारी कर्मियों की पदोन्नति की नई व्यवस्था के तहत कार्यकारी प्रभार की पहली सूची सोमवार को जारी हुई। नई व्यवस्था लागू किए जाने के तीन दिनों के अंदर सामान्य प्रशासन विभाग ने पहली दो सूचियां जारी कीं। स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा के आधार पर पहली लिस्ट में सात और दूसरी में दो राज्यकर्मियों को बढ़े वेतनमान के साथ पदोन्नति दी गई। इन्हें स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रमोशन मिला है। अब पूरी खबर पढ़िए
शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब राजस्थान के कोटा से अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी बिहार के पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। ओसामा की गिरफ्तारी शांति भंग करने के आरोप में की गयी है। सोमवार को ओसामा बिहार नंबर की गाड़ी से दो साथियों के साथ वहां गया था। जानकारी के मुताबिक ओसामा चुनाव प्रचार करने कोटा गया हुआ था। उसी दौरान राजस्थान पुलिस ने कोटा के ग्रामीण क्षेत्र में ओसामा को दो साथियों संग गिरफ्तार किया। ओसामा के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की गयी है। अब पढ़िए पूरी खबर
हर वार्ड की जातीय सर्व की रिपोर्ट जारी करे नीतीश सरकार: सुशील मोदी बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार को विधानसभा सत्र का इंतजार किये बिना प्रत्येक वार्ड के जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी करनी चाहिए ताकि सच सामने आए। सोमवार को जारी बयान में सुशील मोदी ने कहा कि जब सर्वे के आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं और कई जातियां ठगा हुआ महसूस कर रही हैं, तब वार्ड-वार आंकड़ों का प्रकाशन ही संदेह दूर कर सकता है। इसे जारी करना आसान है क्योंकि अब आंकड़ों का विश्लेषण नहीं करना है।
गोलीबारी के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह बरी, 28 फरवरी 2003 का है मामला सांसदों- विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने के एक मामले में पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश विनय प्रकाश तिवारी ने सुनवाई के बाद सोमवार को पूर्व विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाते हुए उन्हें बरी करने का फैसला सुनाया। मामला 28 फरवरी 2003 को पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित महेंद्रु घाट रेलवे कार्यालय में निविदा को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी का था। इसकी प्राथमिकी पीरबहोर थाना में दर्ज की गई थी।
पटना में पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, 3 गिरफ्तार, एक हुआ फरार
पटना के खुसरुपुर के बड़ा हसनपुर फोरलेन पुल के पास से छापेमारी करने गई पुलिस पर चार बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस ने खदेड़कर 3 को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक बदमाश भाग गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक खोखा, बाइक व दो मोबाइल बरामद हुआ है। चारों लूटपाट की साजिश रच रहे थे। डीएसपी सियाराम यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता के बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बड़ा हसनपुर फोरलेन पुल के पास इकट्ठे हुए हैं।
मोतिहारी में दंपती ने खाया जहर, पति-पत्नी की मौत; क्या थी वजह? जानिए मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में पारिवारिक कलह से तंग आकर दंपती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में दोनों की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। छतौनी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों की पहचान विनोद चौधुर व किरण देवी के रूप में हुई है। विनोद का पैतृक घर केसरिया थाना क्षेत्र के बनकट निजायत में है। विनोद चौधुर संवेदक का काम करते थे। अब पढ़िए पूरी खबर
दरभंगा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका, शवों का किया अंतिम संस्कारदरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसूदपुर (सहनी टोला) गांव में सोमवार को संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य की स्थिति गंभीर है। गंभीर लोगों में एक का इलाज डीएमसीएच व दूसरे का इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। दोनों की मिलावटी शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने भुखल एवं संतोष के शवों का दाह संस्कार कर दिया।
रेलवे ने बिहार के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनें; दशहरा, दिवाली और छठ पर घर आना होगा आसान दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर बिहार आने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, जम्मू, पंजाब समेत अन्य जगहों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। दिल्ली के आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी और फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।अब पढ़िए पूरी खबर
बिहार में अचानक मौसम बदला, आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे; इन जिलों में अलर्ट जारी राज्य में मौसम ने फिर से पलटी मारी है। सोमवार देर रात करीब एक बजे पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। पटना के कई इलाकों में ओले भी गिरे। 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतर जिलों में धुंध छाए रहने की भी संभावना है।अब पढ़िए पूरी खबर
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News: नार्थ ईस्ट ट्रेन हादसे के बाद एक बार फिर बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन की डाउन लाइन पर मालगाड़ी डिरेल हो गई। जिसके चलते एक बार फिर से डाउन लाइन पर परिचालन थम गया। बिहार के राज्यकर्मियों के प्रमोशन की दो लिस्ट जारी हो गई हैं। बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 6 नवंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। गोलीबारी के एक मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से राहत मिल गई है। पटना में छापा मारने पहुंची बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। तीन बदमाशों को पुलिस ने धरदबोचा है। जबकि एक बदमाश फरार है। बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से ठंड बढ़ गई है।
चारा घोटाला: लालू यादव की जमानत के खिलाफ CBI की अर्जी पर सुनवाई टली, SC में सिब्बल ने दी ये दलील
चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की जमानत को चुनौती देने वाली सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में सुनवाई किसी और दिन होगी। हालांकि कोर्ट ने कोई तारीख तय नहीं की है। वहीं लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि क्योंकि याचिकाएं 14-15 महीने की देरी से दायर की गई हैं, जबकि लालू यादव पहले ही रिहा हो चुके हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
स्कूल वैन से उतरते ही छात्र का अपहरण, घर के पास से उठा ले गए बदमाश, CCTV में दिखे किडनैपर्स
मुजफ्फरपुर के अहियापुर के रसूलपुर से सोमवार की शाम स्कूल से लौटे तीसरी के छात्र श्लोक कुमार सिंह (10) का बाइक सवार दो अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बच्चे के पिता पप्पू कुमार सिंह बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी से जुड़े हैं। पप्पू सिंह ने बताया है कि अपहरण के बाद रात तक कोई कॉल उन्हें नहीं आया है। अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार दहशत में है।अब पूरी खबर पढ़िए
स्कूल के बाद अब कॉलेज से गायब रहने पर कटेगा नाम, जोड़ी एक और शर्त, केके पाठक का नया फरमान
राज्य के विश्वविद्यालयों की स्नातकोत्तर कक्षाओं और डिग्री कॉलेजों से लगातार तीन दिनों तक बिना पूर्व सूचना के (अनधिकृत रूप से) अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं का नाम काट दिया जाएगा। इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को दिया है। मालूम हो कि सितंबर माह से राज्य के स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों का नाम काटा जा रहा है। इसी तर्ज पर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को भी कार्रवाई करने को कहा गया है। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार दौरे पर आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ, जानिए 3 दिन का पूरा प्लान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 अक्टूबर को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगी। तीन दिनों तक उनका पटना, मोतिहारी और गया में कार्यक्रम है। 18 को राष्ट्रपति बिहार के चौथे कृषि रोडमैप का विधिवत शुभारंभ करेंगी। यह कार्यक्रम पटना के बापू सभागार में होगा। इसी दिन वह पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर में मत्था टेकने भी जाएंगी। 19 अक्टूबर को वह मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।अब पूरी खबर पढ़िए
बक्सर में फिर बेपटरी हुई ट्रेन, मचा हड़कंप; ट्रेनों की आवाजाही रुकी दानापुर-बक्सर रेलखंड पर पांचवें दिन रघुनाथपुर स्टेशन पर रेल परिचालन सामान्य हो गया। लेकिन रात करीब 9.50 बजे पार्सल वैन डुमरांव स्टेशन पर मालगाड़ी फिर बेपटरी हो गई। इससे पांचवें दिन डाउन मेनलाइन में रेल परिचालन बाधित हो गया। दानापुर रेल मंडल के पीआरओ पृथ्वी राज ने बताया कि मौके पर राहत ट्रेन रवाना हो गई है। देर रात तक परिचालन को ठीक कर लिया जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि पंडित दीनदयाल जंक्शन से पटना की ओर जा रही एनएमजी पार्सल वैन को डुमरांव स्टेशन पर लूप लाइन में ले जाया जा रहा था। अभी पार्सल वैन का ईंजन डिब्बे के साथ लूप लाइन में प्रवेश कर रहा था। तभी तेज झटके के साथ ईंजन के ठीक पीछे के डब्बे का एक पहियां पटरी से उतर गया। अब पढ़िए पूरी खबर
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान, 5 दिन चलेगा; पेश होगी जातीय गणना की रिपोर्ट
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 6 नवंबर से आरंभ होगा। यह 10 नवंबर तक चलेगा। पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में पांच बैठकें होंगी। जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद आहूत यह सत्र बेहद खास होगी। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की स्वीकृति के बाद संसदीय कार्य विभाग ने सोमवार को सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में शुरू हुआ प्रमोशन का सिलसिला, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की दो लिस्ट बिहार में राज्यकर्मियों और पदाधिकारियों के प्रमोशन का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकारी कर्मियों की पदोन्नति की नई व्यवस्था के तहत कार्यकारी प्रभार की पहली सूची सोमवार को जारी हुई। नई व्यवस्था लागू किए जाने के तीन दिनों के अंदर सामान्य प्रशासन विभाग ने पहली दो सूचियां जारी कीं। स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा के आधार पर पहली लिस्ट में सात और दूसरी में दो राज्यकर्मियों को बढ़े वेतनमान के साथ पदोन्नति दी गई। इन्हें स्क्रीनिंग समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रमोशन मिला है। अब पूरी खबर पढ़िए
शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब राजस्थान के कोटा से अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी बिहार के पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजस्थान के कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। ओसामा की गिरफ्तारी शांति भंग करने के आरोप में की गयी है। सोमवार को ओसामा बिहार नंबर की गाड़ी से दो साथियों के साथ वहां गया था। जानकारी के मुताबिक ओसामा चुनाव प्रचार करने कोटा गया हुआ था। उसी दौरान राजस्थान पुलिस ने कोटा के ग्रामीण क्षेत्र में ओसामा को दो साथियों संग गिरफ्तार किया। ओसामा के खिलाफ धारा-151 के तहत कार्रवाई की गयी है। अब पढ़िए पूरी खबर
हर वार्ड की जातीय सर्व की रिपोर्ट जारी करे नीतीश सरकार: सुशील मोदी बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश सरकार को विधानसभा सत्र का इंतजार किये बिना प्रत्येक वार्ड के जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी करनी चाहिए ताकि सच सामने आए। सोमवार को जारी बयान में सुशील मोदी ने कहा कि जब सर्वे के आंकड़ों पर सवाल उठ रहे हैं और कई जातियां ठगा हुआ महसूस कर रही हैं, तब वार्ड-वार आंकड़ों का प्रकाशन ही संदेह दूर कर सकता है। इसे जारी करना आसान है क्योंकि अब आंकड़ों का विश्लेषण नहीं करना है।
गोलीबारी के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह बरी, 28 फरवरी 2003 का है मामला सांसदों- विधायकों के मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने के एक मामले में पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। विशेष न्यायाधीश विनय प्रकाश तिवारी ने सुनवाई के बाद सोमवार को पूर्व विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं पाते हुए उन्हें बरी करने का फैसला सुनाया। मामला 28 फरवरी 2003 को पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित महेंद्रु घाट रेलवे कार्यालय में निविदा को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी का था। इसकी प्राथमिकी पीरबहोर थाना में दर्ज की गई थी।
पटना में पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, 3 गिरफ्तार, एक हुआ फरार
पटना के खुसरुपुर के बड़ा हसनपुर फोरलेन पुल के पास से छापेमारी करने गई पुलिस पर चार बदमाशों ने फायरिंग की। पुलिस ने खदेड़कर 3 को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक बदमाश भाग गया। गिरफ्तार बदमाशों के पास दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, एक खोखा, बाइक व दो मोबाइल बरामद हुआ है। चारों लूटपाट की साजिश रच रहे थे। डीएसपी सियाराम यादव ने सोमवार को प्रेसवार्ता के बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बड़ा हसनपुर फोरलेन पुल के पास इकट्ठे हुए हैं।
मोतिहारी में दंपती ने खाया जहर, पति-पत्नी की मौत; क्या थी वजह? जानिए मोतिहारी शहर के अगरवा मोहल्ले में पारिवारिक कलह से तंग आकर दंपती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। छतौनी के एक निजी नर्सिंग होम में दोनों की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। छतौनी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों की पहचान विनोद चौधुर व किरण देवी के रूप में हुई है। विनोद का पैतृक घर केसरिया थाना क्षेत्र के बनकट निजायत में है। विनोद चौधुर संवेदक का काम करते थे। अब पढ़िए पूरी खबर
दरभंगा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका, शवों का किया अंतिम संस्कारदरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसूदपुर (सहनी टोला) गांव में सोमवार को संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य की स्थिति गंभीर है। गंभीर लोगों में एक का इलाज डीएमसीएच व दूसरे का इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। दोनों की मिलावटी शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने भुखल एवं संतोष के शवों का दाह संस्कार कर दिया।
रेलवे ने बिहार के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनें; दशहरा, दिवाली और छठ पर घर आना होगा आसान दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर बिहार आने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, जम्मू, पंजाब समेत अन्य जगहों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। दिल्ली के आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी और फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।अब पढ़िए पूरी खबर
बिहार में अचानक मौसम बदला, आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे; इन जिलों में अलर्ट जारी राज्य में मौसम ने फिर से पलटी मारी है। सोमवार देर रात करीब एक बजे पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। पटना के कई इलाकों में ओले भी गिरे। 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली गुल हो गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतर जिलों में धुंध छाए रहने की भी संभावना है।अब पढ़िए पूरी खबर