Bihar Top News: सम्राट चौधरी ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार, हैदराबाद घूम रहे कांग्रेस विधायक

18
Bihar Top News: सम्राट चौधरी ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार, हैदराबाद घूम रहे कांग्रेस विधायक

Bihar Top News: सम्राट चौधरी ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार, हैदराबाद घूम रहे कांग्रेस विधायक

Bihar Top News 6 February 2024: आज डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार संभाला है। इस मौके पर वित्त विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद आज नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। दो मंत्री पद की मांग एक बार फिर से जीतन मांझी ने उठाई है। और कहा कि हमारा पेट एक रोटी से नहीं भरता, कम से कम दो रोटी चाहिए। केके पाठक ने नया फरमान जारी है। जिसके मुताबिक धरना-प्रदर्शन में भाग लेने वाले नियोजित शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।- बिहार के 3 लाख से ज्यादा संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी नीतीश सरकार कर रही है।पटना में महिला दारोगा ने पूर्व एसएचओ पर रेप का आरोप लगाया है। बिहार की 24 नदियां सूख गई हैं। जिससे जलसंकट का खतरा मंडरा रहा है। बिहार में एक बार फिर से ठंड ने यू टर्न लिया है। और कनकनी के साथ सर्दी बढ़ गई है। 6 फरवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए

सम्राट चौधरी ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार, अधिकारियों ने दी बधाई

बिहार में नई सरकार बनने के बाद वित्त मंत्रालय बीजेपी के कोटे में गया है। आज डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार संभाला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हमारे नेता सुशील कुमार मोदी और तारकिशोर प्रसाद भी वित्त विभाग का काम देख चुके हैं। उनके कार्यों को हम आगे बढ़ाएंगे और बेहतर तरीके से बिहार का वित्तीय प्रबंधन करने की कोशिश करेंगे। इस दौरान वित्त विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी। आज कैबिनेट की मीटिंग में भी सम्राट चौधरी शामिल हो रहे हैं।

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक, मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे के बाद पहली मीटिंग

बिहार कैबिनेट की अहम बैठक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में  बैठक सुबह सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष है। बताया गया है कि कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। बता दें कि दो दिन पहले नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बीच हुए विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है। गौरतलब है कि बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। हालांकि यह तात्कालिक व्यवस्था है। विश्वास मत हासिल करने के बाद एनडीए सरकार के मंत्रियों की सही तस्वीर सामने आएगी। 

किसी ने खरीदी खैनी, किसी ने खरीदे कपड़े; हैदराबाद घूम रहे बिहार कांग्रेस के विधायक

नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार कांग्रेस में टूट की आशंकाओं के बीच पार्टी आलाकमान ने सभी विधायकों को दिल्ली से हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है। जहां सभी विधायकों को इब्राहिमपटनम के निजी रिसॉर्ट में ठहराया गया है। इस दौरान कांग्रेस के कुछ विधायक खरीदारी करने निकले। कुछ विधायकों का पान मसाला और खैनी का स्टॉक ख़त्म हो गया था, तलब मिटाने के लिए विधायकों ने पान मसाला और खैनी खरीदी। वहीं कुछ विधायकों ने कपड़ों की खरीददारी की।अब पूरी खबर पढिए

 

एक रोटी से पेट नहीं भरता, कम से कम दो दीजिए; जीतन मांझी की ‘सियासी भूख’ ने नीतीश सरकार की बढ़ाई टेंशन

बिहार की नई एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 8 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। जिसमें पूर्व सीएम जीतन मांझी के बेटे और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन को एससी-एसटी कल्याण विभाग दिया गया है। जो जीतन मांझी को रास नहीं आ रहा है। मांझी ने कम से कम नीतीश कैबिनेट में हम के कोटे के दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। और लगातार भाजपा-जदयू के समर्थन वाली सरकार पर प्रेशर बना रहे हैं। जीतन मांझी ने एक बार फिर से कहा कि हमारा एक रोटी से पेट नहीं भरता है, हम 2-3 रोटी की मांग करेंगे। कम से कम 2 रोटी तो दीजिए। गरीबों के लिए काम करना है तो हमको अच्छा विभाग भी चाहिए। अपने नेता से इसके लिए मांग रखे हैं। अब पूरी खबर पढ़िए


केके पाठक का नया फरमान; धरना-प्रदर्शन में शामिल हुए नियोजित शिक्षक तो कड़ा एक्शन

बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक अपनी कड़ी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। बीते कुछ महीनों में सरकारी स्कूलों से लेकर टीचर और कर्मचारियों को लेकर नए-नए आदेश जारी करते रहे हैं। अब एक और नया फरमान केके पाठक ने जारी किया है। जिससे नियोजित शिक्षकों की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल अब नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा तभी मिलेगा जब सक्षमता परीक्षा पास करेंगे। जिसके लिए उन्हें तीन मौके मिलेंगे। अगर तीनों बार फेल हुए तो, शिक्षक सेवा से हटा दिया जाएगा। इस निर्णय का बहिष्कार करते हुए शिक्षक संघ ने 13 फरवरी को विधानसभा का घेराव करने का फैसला लिया था। इसी मामले पर नया आदेश जारी किया गया है। अब पूरी खबर पढ़िए

19 को मुख्य चुनाव आयुक्त का बिहार दौरा,लोकसभा चुनाव की तैयारी जांचेंगे

भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की पूरी टीम 19 फरवरी की शाम को बिहार दौरे पर पटना आएगी। इस टीम में चुनाव आयुक्त अनुपचंद्र पांडेय एवं अरूण गोयल सहित चुनाव आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे। आयोग ने अपने बिहार दौरे की सूचना बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय को भेजी है। अब पूरी खबर पढ़िए

रेप, ब्लैकमेलिंग, अबॉर्शन; महिला दारोगा ने पूर्व SHO पर लगाए आरोप

पटना के जक्कनपुर थाने के पूर्व थानेदार सुदामा सिंह पर एक महिला दारोगा ने अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में दुष्कर्म की एफआईआर बीते एक फरवरी को दर्ज करवाई है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। कुछ रोज पहले ही इंस्पेक्टर सुदामा का तबादला दूसरे जिले में हुआ है। वहीं इस मामले पर डीआईजी  राजीव मिश्रा ने कहा कि महिला दारोगा ने केस दर्ज करवाया है। पुलिस हर पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार के 3 लाख से ज्यादा संविदाकर्मियों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार कर रही मानदेय बढ़ाने की तैयारी

बिहार के तीन लाख से अधिक संविदा पर नियोजित कर्मियों के मानदेय और पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की तैयारी है। इसके लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा मानदेय बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग के सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इस कमेटी की बैठक होगी।अब पूरी खबर पढ़िए

फरवरी में जून जैसे हालात! बिहार की 24 से ज्यादा नदियों में पानी नहीं, 12 नदी पूरी तरह सूखीं, भारी जल संकट

बिहार में माघ में ही नदी- तालाब सूखने लगे हैं। दो दर्जन से अधिक नदियां तो सूख भी गई हैं। गंगा में भी पानी कम हो गया है। ऐसी स्थिति अमूमन मई-जून में होती है, लेकिन गर्मी से पहले ही नदी, तालाब का सूखना चिंता की बात है। 24 से अधिक नदियों में पानी नहीं है। 18 नदियों में पानी ठहर गया है। कुछ प्रमुख नदियां में जहां पानी है, वहां मात्रा कम हो गई है।अब पूरी खबर पढ़िए

नीतीश सरकार के जातीय सर्वे को ‘सुप्रीम’ चुनौती, SC में 16 अप्रैल को विस्तृत सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट बिहार में जातिगत सर्वेक्षण कराए जाने के राज्य सरकार के फैसले को बहाल रखने वाले पटना हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अब 16 अप्रैल से विस्तृत सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने कहा कि मामले में विस्तार से सुनवाई की जरूरत है। पीठ ने कहा ‘इस मामले में दाखिल सभी हस्तक्षेप अर्जियों पर भी उसी दिन से सुनवाई होगी।अब पूरी खबर पढ़िए

महिला का ड्रेस पहने कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला युवक का शव, हत्या का केस दर्ज

सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 26 हुसैना स्थित गाय बाजार के समीप पोखर के पास निर्माणाधीन एक मकान में संदेहास्पद स्थिति में महिला के परिधान में पुरुष का शव मिला है। शव बांस की सीढ़ी में मोफलर से बंधा फंदे से लटका था। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। शुरू में शव थर्ड जेंडर का बताया जा रहा था लेकिन लेकिन पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि यह पुरुष का शव है।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में पछुआ से बढ़ेगी कनकनी, ठंड से ठिठुरेंगे लोग; कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने बताया

पटना सहित राज्यभर में आज से तीन दिनों तक पछुआ हवा जोर पकड़ेगा, जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के क्रमिक गिरावट आने का पूर्वानुमान है। इसी कारण लोगों को एक बार फिर से ठंड के कारण ठिठुरते हुए नजर आएंगे। किन शुक्रवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होना शुरू हो जाएगा।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News