Bihar Top News: बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को आज आवंटित हो जाएंगे स्कूल, अरवल में रिटायर्ड फौजी की एक्सीडेंट में मौत

14
Bihar Top News: बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को आज आवंटित हो जाएंगे स्कूल, अरवल में रिटायर्ड फौजी की एक्सीडेंट में मौत

Bihar Top News: बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को आज आवंटित हो जाएंगे स्कूल, अरवल में रिटायर्ड फौजी की एक्सीडेंट में मौत

ऐप पर पढ़ें

Bihar Top News Today: बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को आज स्कूलों का आवंटन पूरा कर दिया जाएगा। जहानाबाद अरवल रोड पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड फौजी की एक्सीडेंट में मौत हो गई। सीएम नीतीश कुमार आज मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि जारी करेंगे। छठ महापर्व की शुरुआत कल से नहाय खाय के साथ होगी। इससे पहले बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार 16 अक्टूबर 2023 को बिहार की बड़ी खबरें यहां देखें-

नवनियुक्त शिक्षकों को आज आवंटित हो जाएंगे स्कूल

शिक्षा विभाग बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को आज स्कूल आवंटित कर देगा। बताया जा रहा है कि अब तक 32 जिलों में स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। बचे हुए जिलों में भी गुरुवार को स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद दो दिन के भीतर शिक्षकों को आवंटित स्कूल में योगदान देना होगा।

सड़क हादसे में सेवानिवृत्त फौजी की मौत, मॉर्निंग वॉक के समय गाड़ी ने मारी टक्कर

जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर बाजितपुर मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत्त फौजी बृजनंदन सिंह की गुरुवार की सुबह दर्दनाक मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह वे गुरुवार की सुबह भी घर से टहलने निकले थे। एनएच 110 पर टहलने के क्रम में तेज रफ्तार गाड़ी ने जोरदार ठोकर मारी। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। अब तक शव नहीं उठाया गया है। हादसे की सूचना के बाद काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेने की कोशिश कर रही है। साथ ही मामले की छानबीन कर रही है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की पहली किस्त आज

बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त गुरुवार को दी जाएगी। इस योजना के लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त के रूप में चार-चार लाख रुपये भेजे जाएंगे। सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24 के तहत जिन लाभुकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है उन्हें बुधवार को पहली किस्त की राशि दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।

छठ पर बिहार में बिगड़ेगा मौसम? पटना समेत इन शहरों में खतरनाक प्रदूषण

बिहार में छठ महापर्व पर मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य में अगले चार दिन तेज हवाएं चलने और बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं पर बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान सूबे के अधिकतर जिले में रात के साथ ही दोपहर में भी ठंड बढ़ेगी। अधिकतम तापमान के 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं। दूसरी ओर, पटना समेत अन्य शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब स्थिति में है। पटना में एक्यूआई 400 के ऊपर बना हुआ है, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। पूरी खबर पढ़ें।

शिक्षकों के लिए आवास नीति बना रही नीतीश सरकार, स्कूल के पास ही रहने के लिए मिलेगा घर

बिहार में शिक्षकों को उनके स्कूल के नजदीक आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग एक नीति बना रहा है। जिसमें आवास देने के लिए तमाम प्रक्रियाओं और नियमों का उल्लेख रहेगा। नीति बनाने के बाद विभाग नीतीश कैबिनेट को यह प्रस्ताव भेजेगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस पर अमल शुरू हो जाएगा। नीति लागू होने के बाद आवास की सुविधा शिक्षकों को दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा महंगाई का झटका! बिल 4.38 फीसदी बढ़ने के आसार

नए साल में बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लग सकता है। नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल 2024 से बिहार में बिजली 4.38 फीसदी महंगी हो सकती है। बिजली कंपनियों की ओर से बिहार विद्युत विनियामक आयोग के समक्ष इससे संबंधित याचिका सौंपी गई। बीते कई सालों की तर्ज पर इस बार भी कंपनी ने अनुदानरहित याचिका दायर किया है। कंपनी ने फिक्सड चार्ज में कोई वृद्धि नहीं करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि विनियामक आयोग कंपनी की याचिका पर जनसुनवाई के बाद ही नई दर तय करेगा। पूरी खबर पढ़ें।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News