Bihar Top News: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र में सीएम नीतीश विधानसभा पहुंचे, नारेबाजी शुरू,वंदे भारत व कई ट्रेन उड़ाने की धमकी

18
Bihar Top News: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र में सीएम नीतीश विधानसभा पहुंचे, नारेबाजी शुरू,वंदे भारत व कई ट्रेन उड़ाने की धमकी

Bihar Top News: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र में सीएम नीतीश विधानसभा पहुंचे, नारेबाजी शुरू,वंदे भारत व कई ट्रेन उड़ाने की धमकी

Bihar Top News Today: बिहार विधानमंडल के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का आगाज आज से होगा। सत्र के दौरान राज्य में हुई जातीय गणना की रिपोर्ट पेश की जाएगी। नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज (सोमवार) शाम को होगी। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान भाजपा द्वारा अपनाई जाने वाली विशेष रणनीति पर चर्चा होगी। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनस के प्रबंधक को पत्र भेजकर वंदे भारत समेत राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस को उड़ाने की धमकी दी गयी है। पटना में बालू कारोबारी की हत्या, बदमाशों ने तीन गोली मारी। पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के ईशापुर निवासी 22 वर्षीय युवक दीपक कुमार की हत्या कर दी गई। उसका शव इंदुनी गांव में पइन से बरामद हुआ। सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र  में चिमनी के पास गड्ढे से मिट्टी लाने गए दो बच्ची और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई।  6 नवंबर 2023 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच गए हैं। महागठबंधन के विधायकों ने उनका स्वागत किया। सीएम के साथ उनके कई मंत्रीमंडल सहोयोगी भी मौजूद थे। सत्र पांच दिनों तक चलेगा। इस बीच जेडीयू विधायक विनय चौधरी बोल ने कहा कि भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी खुद जाति की राजनीति करते हैं। उन्होंने अति पिछड़ा को सीएम बनाए जाने की मांग पर कहा कि पहले भाजपा तो सीएम के लिए अपना चेहरा सामने करे। इस पर बीजेपी की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गयी। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि पहले हमास को लेकर जेडीयू और आरजेडी अपना स्टैंड साफ करे। राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर नारेबाजी जारी है।

आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जातीय गणना रिपोर्ट पर चर्चा, इन मुद्दों पर विपक्ष रहेगा हमलावर 

बिहार विधानमंडल के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र का आगाज आज से होगा। सत्र के दौरान राज्य में हुई जातीय गणना की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसको लेकर पहले ही दिन विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में जातीय गणना की रिपोर्ट पेश किए जाने पर चर्चा होगी। जातीय गणना के साथ ही राज्य की विभिन्न जातियों के शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के बाद दो दिन तक सदन में इस पर चर्चा भी होगी। पूरी खबर पढ़ें।

बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक आज, शीतकालीन सत्र में नीतीश सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज (सोमवार)  शाम को होगी। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान भाजपा द्वारा अपनाई जाने वाली विशेष रणनीति पर चर्चा होगी। पार्टी नेताओं के अनुसार इस बैठक में पार्टी सरकार को कई मोर्चे पर घेरने की कोशिश करेगी। इसी की रणनीति सोमवार की बैठक में तय होगी। पूरी खबर पढ़ें।

वंदे भारत, राजधानी और शताब्दी ट्रेन को उड़ाने की धमकी, स्टेशन मैनेजर से मांगे डेढ़ करोड़ रुपये

बिहार की राजधानी पटना में वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात शख्स ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक को डाक से धमकी भरा पत्र भेजा है। आरोपित ने डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की है। रुपये नहीं देने पर नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस की तरह ही राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेन को उड़ाने की बात कही है। स्टेशन प्रबंधक के आवेदन पर इस संबंध में रेल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार शिक्षक भर्ती-2 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, देखिए ऑनलाइन आवेदन के निर्देश

BPSC Teacher Recruitment Notification: बिहार लोक सेवा आयोग राज्य में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती का विज्ञापन शनिवार को देर शाम जारी कर दिया। इसी के साथ टीआरई-2  के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। बीपीएससी की इस भर्ती में कुल 70 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कल शिक्षक भर्ती-2 का ऐलान करते हुए कहा कि टीआरई-1 में रिक्त रह गए पदों को भी नई शिक्षक भर्ती में शामिल किया जा सकता है। यानी अभी रिक्तियों संख्या बढ़ सकती है। बिहार शिक्षक भर्ती 2023 का नया नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया। पूरी खबर पढ़ें।

घर से बुलाकर युवक की हत्या, मिट्टी में गड़ा मिला शव, गुस्साए भीड़ ने आरोपी की कार में की तोड़फोड़

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के ईशापुर निवासी 22 वर्षीय युवक दीपक कुमार की हत्या कर दी गई। उसका शव इंदुनी गांव में पइन से बरामद हुआ। शव को पइन में मिट्टी से दबा दिया गया था। मोहल्ले के लड़के रविवार की शाम उसे बहाने से बुलाकर ले गए थे। आशंका है कि झगड़े की वजह से युवक की हत्या की गई। दीपक का मोबाइल वहीं के रहने वाले रामा कुमार के पास से बरामद हुआ है। पूरी खबर पढ़ें।

Bihar Weather AQI Today: ठंड बढ़ने के साथ जहरीली हुई कई शहरों की हवा, मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 400 के पार

बिहार में धीरे-धीरे ठंड का असर दिखने लगा है। राज्य के अधिकतर शहरों में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दरअसल, पछुआ का प्रभाव बनने से यह कमी राज्य के अधिकांश जिलों में देखी जा रही है। रविवार को पटना सहित राज्य के 21 शहरों का न्यूनतम तापमान नीचे आया। राज्य में गया सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 16.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पूरी खबर पढ़ें।

सीतामढ़ी: पानी के गड्ढे में डूबने से भाई-बहन समेत 3 बच्चों की मौत, मिट्टी निकालने के दौरान हुआ हादसा

सीतामढ़ी में तीन बच्चों की मौत, मिट्टी निकालने के दौरान हादसा, भाई बहन समेत 3 बच्चों की मौत, गड्डे में डूबने से 3 की मौत, सीतामढ़ी न्यूज

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री गांव के सरेह में चिमनी के पास गड्ढे से मिट्टी लाने गए दो बच्ची और एक बच्चे की रविवार दोपहर डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बर्री गांव निवासी अशोक ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी (11 वर्ष) व पुत्र आदित्य कुमार (10 वर्ष) और जीतेन्द्र ठाकुर की पुत्री लाडली कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है। तीन बच्चों की मौत से गांव में हाहाकर मच गया। घटनास्थल के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार पुलिस में जल्द होंगे प्रमोशन, डीजीपी आरएस भट्टी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमिटी का गठन

बिहार पुलिस में जल्द ही प्रमोशन होने वाले हैं। पुलिसकर्मियों को उच्च पद के साथ बढ़ा हुआ वेतनमान भी मिलेगा। इसके लिए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरएस भट्टी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग समिति का गठन कर दिया गया है। इसमें सदस्य के तौर पर वित्त एवं सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मनोनीत एवं डीजीपी द्वारा मनोनीत एससी-एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के एक-एक पदाधिकारी को शामिल किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।

दिवाली और छठ के लिए 28 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, इन रूटों पर बढ़ाए गए गाड़ियों के फेरे

दिवाली और छठ पर घर जाने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने कुछ राहत दी है। ट्रेनों में नो रूम और रिजर्वेशन की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने कुछ रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा रेलवे ने 11 ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ा दिया है। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे दिवाली पर 28 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाएगा। यूपी और बिहार रूट की ट्रेनों में सबसे ज्यादा मारामारी देखने को मिली है। इससे रेल यात्रियों को त्योहार पर घर पहुंचने में आसानी होगी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News