Bihar Top News: बक्सर में पुलिस जीप ने 4 को रौंदा, जहानाबाद में SDO को गोलियों से भूना, दिवाली से पहले पटना की दमघोंटू हवा h3>
Bihar Top News: जीतनराम मांझी पर सीएम नीतीश की अमर्यादित टिप्पणी पर पीएम मोदी ने तेलंगाना की एक सभा में नीतीश पर जमकर हमला बोला। बक्सर में तेज रफ्तार पुलिस जीप ने 4 लोगों को रौंद दिया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन पर 45 हजार की रकम मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ओसामा की मां हिना शहाब ने सीवान एसपी को आवेदन दिया है। दिवाली-छठ समेत कई त्योहारों को देखते हुए बिहार में पुलिसकर्मियों की नवंबर माह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पटना में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच गया है। एक्यूआई 500 पार हो गया है। 12 नवंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़ें।
भरे सदन में जीतन राम मांझी को बुरी तरह किया अपमानित, बिहार सीएम नीतीश पर जमकर बरसे पीएम मोदी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर अमर्यादित टिप्पणी की। नीतीश कुमार कहा कि उनकी मूर्खता थी कि उन्होंने जीतन राम मांझी को सीएम बना दिया। अब पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। भरे सदन में जीतन राम मांझी को अपमानित करने के लिए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को खूब सुनाया।अब पूरी खबर पढ़िए
शिक्षक संघ बनाया तो सीधे नौकरी जाएगी, बीपीएससी से चयनित टीचरों को केके पाठक की चेतावनी
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से हाल ही में चयनित शिक्षकों को अपर मुख्य सचिव केके पाठक के शिक्षा विभाग के ने कड़ी चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि नए टीचर किसी भी तरह का शिक्षक संघ या मंच न बनाएं। अगर ऐसा करते हुए पाए गए तो उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी। बता दें कि शिक्षक संघों की ओर से पूर्व में एसीएस केके पाठक के आदेशों का विरोध किया गया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की थी।अब पूरी खबर पढ़िए
छठ पर बिहार आए असम राइफल्स के जवान की हत्या, गला दबाकर हाथ और पैर भी तोड़े
बिहार में छठ पर छुट्टी मनाने आए असम राइफल्स के जवान की हत्या कर दी गई है। जवान करुणेश कुमार उर्फ चुनचुन सिंह (32) की लाश बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना इलाके में गोधना गांव स्थित एनएच 28 के किनारे मिली। मृतक जवान समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना इलाके के साहिट वृंदावन गांव का रहने वाला था। जवान की गला दबाकर हत्या की गई है। हाथ और पैर भी टूटे मिले हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बक्सर में बेकाबू पुलिस जीप ने 4 लोगों को रौंदा, गुस्साई भीड़ का पथराव, पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे
बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के डुमरेजनी मंदिर के पास NH-120 पर शनिवार को पुलिस जीप की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए। तीन बाइक और चार साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना के साथ ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी मौके की तरफ दौड़े। गुस्साई भीड़ को देख डुमरांव के एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस वाले वहां से खिसक गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। अब पूरी खबर पढ़िए
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन पर मांगी गई रकम, मां बोली- बेटे को फंसाने की साजिश
पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। सिवान जेल में बंद ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन पर रूपए मांगने का मामला सामने आया है। ओसामा की मां हिना शहाब ने आरोप लगाया है कि बेटे की करियर को दागदार करने और मेरे परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए साजिश रची जा रही है। इस मामले में सिवान के एसपी को हिना शहाब ने आवेदन भी दिया है।अब पूरी खबर पढ़ें
किसानों को नीतीश सरकार का दिवाली गिफ्ट, 4.80 लाख कृषकों को मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन
चौथे कृषि रोडमैप के तहत दूसरे फेज में 2026 तक राज्य के 4.80 लाख नये किसानों को निशुल्क कृषि बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। इस पर 2190.75 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। राज्य सरकार के स्तर पर इस राशि की मंजूरी मिलने के बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष में दोनों बिजली आपूर्ति कंपनियों को 195 करोड़ रुपये का आवंटन भी उपलब्ध करा दिया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
जीतनराम मांझी के पार्टी सचिव के इंजीनियर बेटे को गोलियों से भूना, बाइक-मोबाइल सब लूटा
में भवन निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर कुमुद रंजन (42) को अपराधियों ने बीच सड़क गोलियों से भून दिया गया। वारदात पटना-गया निर्माणाधीन बायपास पर नौरू गांव के पास शनिवार शाम में करीब साढ़े 6 बजे हुई। कुमुद रंजन अरवल में तैनात हैं। वे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा के बेटे हैं। कुमुद मखदुमपुर थाना इलाके के पलेया गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोककर तीन गोलियां मार दीं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के सभी पुलिसकर्मियों को नवंबर महीने में नहीं मिलेगी एक भी छुट्टी, आदेश जारी
बिहार के पुलिसकर्मियों को नवंबर महीनें में एक भी छुट्टी नहीं मिलेगी। बिहार पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक रद्द कर दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि दिवाली एवं छठ पूजा महापर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना में BSPCB का बैन बेअसर; धड़ल्ले से खूब बिके पटाखे, दिवाली पर दमघोंटू हुई हवा
बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते राजधानी पटना में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से बैन है, लेकिन शनिवार को खुलेआम बाजार में पटाखों की बिक्री हुई। बाजार में पटाखा खरीदने वालों की काफी भीड़ रही। यहां तक कि थाने के सामने मुख्य बाजार में खुलेआम पटाखे बिकते रहे। पटाखों की बिक्री नहीं हो इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पांच टीमें भी गठित की गई है। लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आया।अब पूरी खबर पढ़िए
दुनिया के प्रदूषित शहरों में नंबर-2 पर पटना, 500 के पार एक्यूआई, दिवाली पर इन जिलों में बारिश की संभावना
राजधानी पटना के प्रमुख छह क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब और बहुत खराब श्रेणी में है। प्रशासन की ओर से तुरंत उपाय नहीं किया गया तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। गांधी मैदान का औसत सूचकांक 453, राजवंशी नगर का 416, समनपुरा 385, पटना सिटी 381, दानापुर 359 और आयकर गोलंबर का 263 हो गया है। गांधी मैदान का अधिकतम सूचकांक 500 तक पहुंच गया है। दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में पटना का दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं पूर्णिया, राजगीर, छपरा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों का एक्यूआई खराब स्थिति में पहुंच गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News: जीतनराम मांझी पर सीएम नीतीश की अमर्यादित टिप्पणी पर पीएम मोदी ने तेलंगाना की एक सभा में नीतीश पर जमकर हमला बोला। बक्सर में तेज रफ्तार पुलिस जीप ने 4 लोगों को रौंद दिया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन पर 45 हजार की रकम मांगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ओसामा की मां हिना शहाब ने सीवान एसपी को आवेदन दिया है। दिवाली-छठ समेत कई त्योहारों को देखते हुए बिहार में पुलिसकर्मियों की नवंबर माह की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पटना में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच गया है। एक्यूआई 500 पार हो गया है। 12 नवंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़ें।
भरे सदन में जीतन राम मांझी को बुरी तरह किया अपमानित, बिहार सीएम नीतीश पर जमकर बरसे पीएम मोदी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर अमर्यादित टिप्पणी की। नीतीश कुमार कहा कि उनकी मूर्खता थी कि उन्होंने जीतन राम मांझी को सीएम बना दिया। अब पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। भरे सदन में जीतन राम मांझी को अपमानित करने के लिए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को खूब सुनाया।अब पूरी खबर पढ़िए
शिक्षक संघ बनाया तो सीधे नौकरी जाएगी, बीपीएससी से चयनित टीचरों को केके पाठक की चेतावनी
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से हाल ही में चयनित शिक्षकों को अपर मुख्य सचिव केके पाठक के शिक्षा विभाग के ने कड़ी चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि नए टीचर किसी भी तरह का शिक्षक संघ या मंच न बनाएं। अगर ऐसा करते हुए पाए गए तो उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी। बता दें कि शिक्षक संघों की ओर से पूर्व में एसीएस केके पाठक के आदेशों का विरोध किया गया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने शिक्षक संघों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू की थी।अब पूरी खबर पढ़िए
छठ पर बिहार आए असम राइफल्स के जवान की हत्या, गला दबाकर हाथ और पैर भी तोड़े
बिहार में छठ पर छुट्टी मनाने आए असम राइफल्स के जवान की हत्या कर दी गई है। जवान करुणेश कुमार उर्फ चुनचुन सिंह (32) की लाश बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना इलाके में गोधना गांव स्थित एनएच 28 के किनारे मिली। मृतक जवान समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना इलाके के साहिट वृंदावन गांव का रहने वाला था। जवान की गला दबाकर हत्या की गई है। हाथ और पैर भी टूटे मिले हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बक्सर में बेकाबू पुलिस जीप ने 4 लोगों को रौंदा, गुस्साई भीड़ का पथराव, पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे
बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के डुमरेजनी मंदिर के पास NH-120 पर शनिवार को पुलिस जीप की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए। तीन बाइक और चार साइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना के साथ ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सभी मौके की तरफ दौड़े। गुस्साई भीड़ को देख डुमरांव के एसडीपीओ और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस वाले वहां से खिसक गए। गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। अब पूरी खबर पढ़िए
शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन पर मांगी गई रकम, मां बोली- बेटे को फंसाने की साजिश
पूर्व दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है। सिवान जेल में बंद ओसामा शहाब की जमानत के लिए फोन पर रूपए मांगने का मामला सामने आया है। ओसामा की मां हिना शहाब ने आरोप लगाया है कि बेटे की करियर को दागदार करने और मेरे परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए साजिश रची जा रही है। इस मामले में सिवान के एसपी को हिना शहाब ने आवेदन भी दिया है।अब पूरी खबर पढ़ें
किसानों को नीतीश सरकार का दिवाली गिफ्ट, 4.80 लाख कृषकों को मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन
चौथे कृषि रोडमैप के तहत दूसरे फेज में 2026 तक राज्य के 4.80 लाख नये किसानों को निशुल्क कृषि बिजली कनेक्शन दिया जायेगा। इस पर 2190.75 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। राज्य सरकार के स्तर पर इस राशि की मंजूरी मिलने के बाद वर्तमान वित्तीय वर्ष में दोनों बिजली आपूर्ति कंपनियों को 195 करोड़ रुपये का आवंटन भी उपलब्ध करा दिया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
जीतनराम मांझी के पार्टी सचिव के इंजीनियर बेटे को गोलियों से भूना, बाइक-मोबाइल सब लूटा
में भवन निर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर कुमुद रंजन (42) को अपराधियों ने बीच सड़क गोलियों से भून दिया गया। वारदात पटना-गया निर्माणाधीन बायपास पर नौरू गांव के पास शनिवार शाम में करीब साढ़े 6 बजे हुई। कुमुद रंजन अरवल में तैनात हैं। वे पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा के बेटे हैं। कुमुद मखदुमपुर थाना इलाके के पलेया गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में बदमाशों ने उन्हें रोककर तीन गोलियां मार दीं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार के सभी पुलिसकर्मियों को नवंबर महीने में नहीं मिलेगी एक भी छुट्टी, आदेश जारी
बिहार के पुलिसकर्मियों को नवंबर महीनें में एक भी छुट्टी नहीं मिलेगी। बिहार पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां 30 नवंबर तक रद्द कर दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि दिवाली एवं छठ पूजा महापर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
पटना में BSPCB का बैन बेअसर; धड़ल्ले से खूब बिके पटाखे, दिवाली पर दमघोंटू हुई हवा
बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते राजधानी पटना में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से बैन है, लेकिन शनिवार को खुलेआम बाजार में पटाखों की बिक्री हुई। बाजार में पटाखा खरीदने वालों की काफी भीड़ रही। यहां तक कि थाने के सामने मुख्य बाजार में खुलेआम पटाखे बिकते रहे। पटाखों की बिक्री नहीं हो इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पांच टीमें भी गठित की गई है। लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आया।अब पूरी खबर पढ़िए
दुनिया के प्रदूषित शहरों में नंबर-2 पर पटना, 500 के पार एक्यूआई, दिवाली पर इन जिलों में बारिश की संभावना
राजधानी पटना के प्रमुख छह क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब और बहुत खराब श्रेणी में है। प्रशासन की ओर से तुरंत उपाय नहीं किया गया तो स्थिति गंभीर हो जाएगी। गांधी मैदान का औसत सूचकांक 453, राजवंशी नगर का 416, समनपुरा 385, पटना सिटी 381, दानापुर 359 और आयकर गोलंबर का 263 हो गया है। गांधी मैदान का अधिकतम सूचकांक 500 तक पहुंच गया है। दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में पटना का दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं पूर्णिया, राजगीर, छपरा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों का एक्यूआई खराब स्थिति में पहुंच गया है।अब पूरी खबर पढ़िए