Bihar Top News: पीएम मोदी से मिलेंगे सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा, टूट के डर से हैदराबाद शिफ्ट कांग्रेसी विधायक

6
Bihar Top News: पीएम मोदी से मिलेंगे सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा, टूट के डर से हैदराबाद शिफ्ट कांग्रेसी विधायक

Bihar Top News: पीएम मोदी से मिलेंगे सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा, टूट के डर से हैदराबाद शिफ्ट कांग्रेसी विधायक

Bihar Top News 5 February 2024: बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद पहली बार आज दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी- विजय सिन्हा पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले कल दोनों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की थी। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द भ्रष्टाचार की सभी फाइलें खुलेंगी। बालू-शराब माफिया से जुड़े एक-एक व्यक्ति की पहचान की जाएगी। कांग्रेस को फ्लोर टेस्ट से पहले पार्टी में टूट का डर सता रहा है। जिसके चलते सभी विधायकों को दिल्ली से हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है। मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के यहां 30 लाख का डाका पड़ा है। बिहार में मौसम विभाग ने कई शहरों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। 5 फरवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

PM मोदी से मिलेंगे सम्राट चौधरी-विजय सिन्हा, कल शाह से हुई थी मुलाकात

बिहार के दोनों नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दिल्ली दौरे पर हैं। बिहार में NDA की नई सरकार गठन के बाद पहली बार पीएम मोदी से दोनों उपमुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे। नीतीश की नेतृत्व वाली राजग सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा दोनों की ये पहली मुलाकात होगी। इससे पहले कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी से मुलाकात की थी।अब पूरी खबर पढ़ें


महागठबंधन सरकार की फाइल खुलेगी, सबकी जांच होगी; आरजेडी मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर बोले सम्राट चौधरी

बिहार की नई एनडीए सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी फुल फॉर्म में आ गए हैं। उन्होने कहा कि भष्ट्राचार की सारी फाइलें खुलेगी। कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। सारी फाइलें खोलेंगे, जितने लोग पिछली सरकार में थे, सब ठेकेदार वाली सरकार थी। अब सबका इलाज होगा। बालू माफिया और शराब माफिया से जुड़े एक-एक व्यक्ति की जांच होगी। वहीं लालू यादव के बेटे तेजस्वी को घेरते हुए कहा कि ये जो कह रहे हैं कि खेला होगा, तो उनको खेलने के लिए एक खिलौना जरूर देंगे। अब पूरी खबर पढ़िए

एनडीए के साथ था, हूं और रहूंगा; मंत्री पद से इस्तीफे की खबर पर बोले संतोष सुमन

बिहार की नई एनडीए सरकार में जीतन राम मांझी दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस बीच हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफे की खबर को निराधार बताया है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसे अफवाह बताया है। संतोष सुमन अभी सूचना प्रोद्यौगिकी और एससी-एसअी कल्याण मंत्री बनाए गए हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस को सता रहा टूट का डर, विधायकों को दिल्ली से हैदराबाद शिफ्ट किया

पार्टी विधायकों के पाला बदलने की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस ने एहतियातन बिहार के अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक के बाद पार्टी के विधायकों को दिल्ली से ही रविवार को हैदराबाद भेज दिया गया। सभी विधायक विश्वासमत के दिन यानी 12 फरवरी को ही अब बिहार लौटेंगे। बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद कांग्रेस विधायकों के एक धड़े का पार्टी से अलग होने की चर्चा जोरों पर है। राजनीतिक हलकों में चल रही इस अटकलबाजी के बीच अब कांग्रेस विधायकों को अचानक से दिल्ली से हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के 19 में से 16 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया गया है। बाकी बचे तीन विधायक एक-दो दिनों में हैदराबाद जाएंगे। 

पटना में 8 फरवरी को बीजेपी की धन्यवाद, सम्मान और संकल्प सभा, समझिये इसके सियासी मायने

बिहार भाजपा आगामी आठ फरवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में धन्यवाद, सम्मान और संकल्प सभा कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री डॉ प्रेम कुमार को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में 2024 में सभी 40 सीटें जीतने का संकल्प भी लिया जाएगा। अब पूरी खबर पढ़िए

BPSE टीचर भर्ती में खेल! थंब इंप्रेशन की आई बारी तो गायब हो गए ‘गुरूजी’, एक फर्जी शिक्षक धराया

बीपीएससी पहले चरण में नियुक्त ऐसे शिक्षकों को चिन्हित किया गया है। ये शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने स्कूल से नियमानुसार छुट्टी नहीं ली है। इन शिक्षकों को पत्र भेजकर सोमवार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अगर सोमवार को भी ये शिक्षक नहीं आते हैं तो उनपर कार्रवाई होगी।बीपीएससी से पहले चरण में नियुक्त शिक्षकों की थंब इंप्रेशन जांच करायी जा रही है। जिले में एक फर्जी शिक्षक इस दौरान धरे गये हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के घर 30 लाख का डाका, बच्चों पर तानी पिस्टल, परिवार को कमरे में किया लॉक

मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर में सशस्त्र अपराधियों ने रविवार शाम सवा छह बजे डॉ. राजीव कृष्ण के पूरे परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख के आभूषण, 50 हजार नगद, एक बाइक और अन्य कीमती सामान ले गए। घटना के वक्त घर में डॉक्टर की पत्नी डॉ. मनीषा भावे, मां, पिता और बच्चे मौजूद थे। डॉ. राजीव व उनकी पत्नी एसकेएमसीएच में कार्यरत हैं। अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के करीब थी। सभी ने हाथ में पिस्टल और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। वे स्थानीय भाषा बोल रहे थे। लूटे गए गहने वे बैग में भरकर लेते गए।अब पूरी खबर पढ़िए

सरस्वती पूजा चंदा के नाम पर गुंडागर्दी, यूनिवर्सिटी कर्मचारी के घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा

विश्वविद्यालय इलाके में सरस्वती पूजा का चंदा वसूली के नाम पर अभी से दबंग छात्रों की गुंडागर्दी शुरू हो गई है। रविवार को चंदा वसूली के लिए बीआरए बिहार विवि के कर्मचारी नलिन कुमार बैरागी के आवास पर पीजी थ्री हॉस्टल के करीब 25 की संख्या में छात्र पहुंच गए। 15 हजार चंदा मांगा। इतनी राशि नहीं देने पर घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। कर्मचारी के शिक्षक पुत्र व बहू के साथ धक्का-मुक्की व बदसलूकी की गई। आरोप है कि बहू के गले से सोने की चेन भी झपट ली गई। केस कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी कर्मचारी के परिवार को दी गई।

लव अफेयर में  घर से बुलाकर युवक का मर्डर, 7 दिनों बाद मिला शव; ऐसे हुआ खुलासा 

पटना में प्रेम प्रसंग में अपराधियों ने मसौढ़ी के जिलाल बिगहा निवासी इमलेश कुमार (29) की हत्या कर दी। आरोपितों ने पहले गला दबाकर हत्या की फिर शव को पइन में फेंका दिया। युवक सात दिन से लापता था।घर से बुलाकर ले जाने के बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को जहानाबाद निवासी अमलेश कुमार व पिन्टू कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, युवक का शव रविवार को मानरूपटोला स्थित पइन से बरामद किया गया।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में बारिश ने बढ़ाई ठंड, चार डिग्री तक लुढ़का पारा, 26 जिलों में वज्रपात का अलर्ट

रविवार को बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है। पटना समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने पटना सहित प्रदेश के 26 जिलों में सोमवार को गरज के साथ हल्की बारिश व वज्रपात की आशंका जताई है। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। अगले दो-तीन दिनों तक आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News