Bihar Top News: पटना में प्रिंसिपल को गोलियों से भूना, ट्रेन से कटकर 2 मजदूरों की मौत, पटना टू अयोध्या सीधी उड़ान

14
Bihar Top News: पटना में प्रिंसिपल को गोलियों से भूना, ट्रेन से कटकर 2 मजदूरों की मौत, पटना टू अयोध्या सीधी उड़ान

Bihar Top News: पटना में प्रिंसिपल को गोलियों से भूना, ट्रेन से कटकर 2 मजदूरों की मौत, पटना टू अयोध्या सीधी उड़ान

Bihar Top News 2 February 2024: बिहार के जहानाबाद में ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत हो गई। समस्तीपुर में गिट्टी लदा ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा  किया। पटना में स्कूल से घर लौट रहे प्रिंसिपल को बदमाशों ने गोलियों े भून दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पटना सिटी में स्कूल संचालक के घर बदमाशों ने 5 लाख कैश और गहने लूट लिए। भीड़ ने भागकर दो लुटेरों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बिहार को 10 हजार करोड़ का रेल बजट मिल है। जिससे रेलवे को और ज्यादा आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाएगा। आरजेडी ने केंद्रीय बजट को खाली लिफाफा बताया है। पटना में 129 करोड़ के बापू टावर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। 4 फरवरी को टावर का उद्घाटन होगा। पटना से अयोध्या के लिए नई उड़ान शुरू हो गई है। 2 फरवरी 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़े

बिहार को रिकॉर्ड रेल बजट, 10 हजार करोड़ से बदलेगी रेलवे की काया, जानिए पूरा प्लान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बजट 2024-25 के रेल पर आधारित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में रेलवे के लिए रिकॉर्ड 10,032 करोड़ की धनराशि आवंटित की है। बिहार में रेलवे का 98 प्रतिशत विद्युतीकरण हो चुका है और 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निमाण किया जा रहा है।अब पढ़िए पूरी खबर

केंद्र के बजट को आरजेडी ने बताया ‘खाली लिफाफा’, कहा- पूरे बजट में नहीं हुई बिहार की चर्चा

लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को खाली लिफाफे में चुनावी भाषण करार दिया। गुरुवार को जारी बयान में राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट के नाम पर खाली लिफाफे में डपोरशंखी वादे के साथ केवल चुनावी भाषण दिया है। इसमें कुछ है ही नहीं।अब पढ़िए पूरी खबर

राज्यकर्मी बनने के लिए नियोजित शिक्षक देंगे 3 बार परीक्षा, फेल हुए तो… केके पाठक लेंगे फैसला

नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है। सक्षमता परीक्षा में तीन बार परीक्षा देने पर भी उत्तीर्ण नहीं होने वाले अथवा इसमें शामिल नहीं होने वाले नियोजित शिक्षकों पर विचार करने के लिए यह समिति बनायी गई है। यह समिति एक सप्ताह के अंदर अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को देगी। समिति के गठन का आदेश विभाग ने गुरुवार को जारी कर दिया है। इस समिति में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, निदेशक राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद तथा निदेशक माध्यमिक शिक्षा सदस्य के रूप में रखा गया है।अब पढ़िए पूरी खबर

समस्तीपुर: गिट्टी लदा लोडर पलटने से 2 लोगों की मौत, गुस्साई भीड़ ने फूंका ट्रक, पुलिस वाहन तोड़े

समस्तीपुर के दलसिंहसराय के सरदारगंज में एनएच 28 के पास विद्यापतिनगर जाने वाली मार्ग में गिट्टी लोड ट्रक के पलट जाने से उसमें दबकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गयी जिससे सरदारगंज में देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ गयी। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी जतायी।अब पढ़िए पूरी खबर

जहानाबाद: रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा, ट्रेन से कटकर 2 मजदूरों की मौत 

जहानाबाद में जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स जख्मी हो गया। हादसे उस वक्त हुआ है, जब दोनों मजदूर पैसेंजर ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। दोनों मृतक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मखदुमपुर से मजदूरी करने के लिए रोज जहानाबाद जाते थे। जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर सुबह करीब सात बजे घटना घटी।

पटना में प्रिंसिपल को गोलियों से भूना; सरेआम हत्या से हड़कंप, सुपारी किलर्स ने दिया मर्डर को अंजाम

पटना के नौबतपुर के रूस्तमगंज गांव में अपराधियों ने गुरुवार की शाम लगभग सात बजे एक प्रधानाध्यापक व ममरेजपुर गांव के रहने वाले महेश मोची (58) को गोलियों से भून डाला। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर, हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय गांव वाले उग्र हो गये नौबतपुर-पटना मार्ग को जामकर दिया। वहीं हत्या और सड़क जाम की खबर मिलने के बाद नौबतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने उग्र लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब वे नहीं मानें तो उन्हें खदेड़ डाला गया। बाद में शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये एम्स भेजा गया।अब पढ़िए पूरी खबर

स्कूल संचालक के घर डकैती; 5 लाख कैश लूटा, 2 लुटेरों को भीड़ ने धुना, पुलिस पर किया पथराव

पटना के फुलवारीशरीफ में अपराधियों ने रामकृष्णानगर थाना के नयाचक में स्थित निजी स्कूल संचालक मनोज कुमार के आवास से पांच लाख नकद और लाखों के जेवरात लूट लिये। लुटेरों ने स्कूल संचालक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया व उनके साथ मारपीट की। लूटपाट के दौरान शोर-शराबा होने पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने दो लुटेरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की। भीड़ की पिटाई से दोनों लुटेरे अधमरे हो गये। पुलिस ने लुटेरों को इलाज के लिये एनएमसीएच में भर्ती करवाया।अब पढ़िए पूरी खबर

रंगदारी नहीं दी तो समझ लेना; फोन पर बिल्डर को धमकी, 20 लाख की डिमांड, पुलिस से शिकायत पर बमबाजी

पटना सिटी में बदमाशों ने बिल्डर को फोनकर 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की है व दहशत कायम करने को लेकर बम भी फोड़ा है। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बाजार समिति के पास घटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। बिल्डर रवींद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने 31 जनवरी को उनके कर्मचारी शंकर को कॉल कर कर 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की और रुपए नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी दी है।अब पढ़िए पूरी खबर

यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत, जय श्रीराम के जयकारे; ऐसे शुरू हुई पटना से अयोध्या की नई विमान सेवा

पटना एयरपोर्ट से अयोध्या धाम के लिए नई विमान सेवा गुरुवार को शुरू हो गई है। जय श्रीराम के जयकारे के साथ लोगों ने यात्रा शुरू की। एयरपोर्ट पर अयोध्या से आए यात्रियों का सुंदरकांड की प्रति देकर स्वागत किया गया। स्पाइस जेट के स्टेशन हेड सैयद हसन ने यात्रियों का फ्लाइट के पास अभिनंदन किया। वहीं, पटना से अयोध्या जाने वाले यात्रियों का पटना एयरपोर्ट पर तिलक लगाकर स्वागत हुआ। यात्रियों के बीच विमानन कंपनी की ओर से मोदक का वितरण किया गया। बोर्डिग से लेकर आसमान में सफर के दौरान जय श्रीराम और जय सियाराम का नारा लगाते रहे। अब पढ़िए पूरी खबर

पटना में देश का सबसे बड़ा बापू टावर तैयार, 129 करोड़ की लागत, 4 फरवरी को उद्घाटन, जानें खासियत

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित देश का पहला सबसे बड़ा बापू टावर राजधानी पटना में बनकर तैयार हो गया है। बापू टावर का उद्घाटन 4 फरवरी को होगा। पर्यटकों को बापू टावर के तौर नई सौगात मिलेंगी। इसके लिए भवन निर्माण विभाग और निर्माण एजेंसी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा। बापू टावर को बनाने में 129 करोड़ की लागत आई है। बापू टावर की प्रदर्शनी गैलरी में लगने वाली मूर्तियां और कलाकृतियां का निर्माण अहमदाबाद की फैक्ट्री में किया गया है। अब पढ़िए पूरी खबर

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News