Bihar Top News: पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर भीषण आग, रोहतास में दो हत्यारों को भीड़ ने मार डाला h3>
Bihar Top News: पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है। रोहतास जिले में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। बिहार के 4 मजदूरों की सूरत में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मौत हो गई। जहानाबाद में सोते वक्त मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यादवों पर छिड़ी बहस के बाद लालू यादव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बीच जुबानी जंग जारी है। मोकामा में जुए में जेवर गिरवी रखने का विरोध करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। छठ पूजा के मद्देनजर पटना के घाट सजधज कर तैयार हो गए हैं। और सफाई का काम जोरों पर है। वहीं बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है। साथ ही पटना की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। 15 नवंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
पटना : मीठापुर बस स्टैंड पर कबाड़ी दुकान में भीषण आग
मीठापुर बस अड्डे पर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है। इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया है। दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं।
सासाराम: मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे थे बदमाश, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के सासाराम जिले में मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया और मौत के घात उतार दिया। बुधवार की सुबह तड़के शिवोबहार पंचायत के मुखिया उम्मीदवार रहे बिजेंद्र सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। और फिर फरार हो गए थे।अब पूरी खबर पढ़िए
नित्यानंद ने कबूली लालू की चुनौती; उजियारपुर से लड़ाएं तेजस्वी या तेजप्रताप को
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि लालू अपने बेटे तेजस्वी या तेज प्रताप यादव किसी को भी उजियारपुर चुनाव लड़ने के लिए भेज दें। अगर वह हार गए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। वहीं, अगर उन्होंने लालू परिवार के किसी सदस्य को हरा दिया तो आरजेडी सुप्रीमो को संन्यास लेना होगा। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार के 4 मजदूरों की सूरत में दर्दनाक मौत, सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे थे, दम घुटने से गई जान
गुजरात के सूरत शहर के के पलसाना इलाके में मंगलवार शाम को सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा पलसाणा-कटोदरा रोड स्थित एक फैक्टरी में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूर बेहोश हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश में दो अन्य भी बेहोश हो गए।अब पूरी खबर पढ़िए
दारोगा हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, नवादा से दबोचा गया मिथलेश ठाकुर, ट्रैक्टर से SI को रौंदा था
जमुई के गढ़ी थाने में तैनात दारोगा प्रभात रंजन की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है। नवादा से आरोपी मिथलेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी कृष्ण रविदास की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। दारोगा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
शहीद SI प्रभात रंजन को पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
जमुई में शहीद हुए दारोगा प्रभात रंजन का शव आज वैशाली जिले में उनके पैतृक गांव बलिगांव पहुंचा। जहां नून नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा गांव शोक में डूब गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस मौके पर वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार और जमुई कप्तान शौर्य सुमन ने श्रद्धांजलि दी। और भरोसा दिया कि हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आपको बता दें मंगलवार को बालू माफिया ने दारोगा प्रभात रंजन को ट्रैक्टर से कुचल दिया था।
तेजप्रताप को चुनाव में खड़ा कर दें तो जमानत जब्त हो जाएगी, नित्यानंद राय पर भड़के लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर बड़ा हमला बोला है। लालू ने कहा कि अपने बड़े बेटे और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को अगर नित्यानंद राय के खिलाफ चुनाव लड़वा दें, तो उनकी जमानत जब्त हो जाए। लालू पटना के इस्कॉन मंदिर के सभागार में गोवर्द्धन पूजा के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। लालू ने आगे कहा कि नित्यानंद राय पहले बस स्टैंड की ठेकेदारी करते थे। वे राजद में शामिल होने के लिए पहले मेरे पास आए थे। मेरे मना करने के बाद ही वे उधर (भाजपा) गए। हाजीपुर पशु मेला से गाय-बैल लेजाकर दूसरे स्थानों पर ले जाकर कटवाता है। अब पूरी खबर पढ़िए
जेडीयू के जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) लोकसभा चुनाव 2024 और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है। इस कड़ी में जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को जिला प्रभारियों की सूची जारी की है। जिला प्रभारियों की सूची में कई पूर्व विधायकों और पूर्व विधान पार्षदों का भी नाम है। उनमें विधान पार्षद डॉ. खालिद अनवर को पश्चिम चंपारण, पूर्व विधायक प्रदीप सिंह को पूर्वी चंपारण, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह को पूर्वी चंपारण, पूर्व विधायक हेमनारायण साह को सारण की जिम्मेदारी दी गई है। अब पूरी खबर पढ़िए
जुआ हारने पर पति ने जेवर रखे गिरवी, पत्नी ने किया विरोध, तो पीट-पीटकर मार डाला
मोकामा जिले के थाना क्षेत्र के माढ़ो पोखर वार्ड 25 में जेवर बेचने का विरोध करने पर जुआरी सतेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी सोनम कुमारी (21) को पीट पीटकर मार डाला। सोनम कुमारी के मायके वालों का आरोप है कि पति जुआ खेलने के लिए उसके सारे जेवरात को बेच दिया था। उसके बाद भी मायके वालों से पैसे व बाइक की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर उसे पति हमेशा प्रताड़ित करता था।अब पूरी खबर पढ़िए
सोते वक्त मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वजह का अभी तक खुलासा नहीं
जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के धामपुर गांव में मंगलवार की देर रात व्यवसायी रविंद्र कुमार बौद्ध की गोलीमार की हत्या कर दी। सोए हुए अवस्था में अपराधियों ने व्यवसायी को गोलियों से भून दिया। इस घटना के बाद मृतक रविंद्र कुमार के परिवार में कोहराम मच गया है। गौरतलब है कि मृतक अपने गांव का एक बड़ा ट्रांसपोर्टर सह मछली कारोबारी समेत कई धंधों का संचालन करता था। घटना का कारण अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। किस वजह से रविंदर की हत्या की गई है। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय घोषी थाने को दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना के तहकीकात जुट गई है।
दामाद ने ससुर को मौत के घाट, बेटी के उत्पीड़न की शिकायत पर ससुराल पहुंचा था
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट, बेटी के साथ पति की प्रताड़ना की जानकारी पाकर ससुराल पहुंचा था। इसी दौरान हुए विवाद के बाद दामाद ने पीट-पीटकर ससुर की हत्या कर दी। घटना महुअवा गांव की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।
दिवाली कार्यक्रम में बवाल: 36 राउंड फायरिंग, पुलिस से छुड़ा ले गए आरोपी, एसओ समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
पटना के धनरुआ के पभेड़ी मोड़ पर सोमवार को दिवाली पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के विवाद में दोनों गुट भिड़ गये। इस दौरान मारपीट के बाद तोबड़तोड़ फायरिंग की गई। दूसरे दिन मंगलवार को भी दोनों गुट भिड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गुट के एक युवक को हिरासत में लिया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए युवक जबरन छुड़ा लिया। रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी, एक मुखिया प्रतिनिधि व अन्य दो लोग घायल हो गए।अब पूरी खबर पढ़िए
छठ के लिए सजने लगे पटना के घाट, तैयारी में जुटा ‘गंगा यान’, 9 लाख श्रद्धालु देंगे अर्घ्य
छठ महापर्व को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां जोरों पर हैं। गंगा घाटों पर इस बार छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। छठ घाट को तैयार करने में जुटे अधिकारियों का मानना है कि यह संख्या 9 लाख के आसपास हो सकती है। घाटों पर जुटनेवाले लोगों की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूजा समितियों से फीडबैक ले रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में ठंड की दस्तक, पटना की हवा सबसे खराब, 400 के पार एक्यूआई
राज्य में अब ठंड का असर दिखने लगा है। सुबह-शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। 14 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पटना में एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच गया। राज्य के दूसरे शहरों की हवा भी लगातार खराब होती जा रही है। बिहार के कई शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को 300 के पार चला गया है। जिसमें छपरा, गया, मुजफ्फरपुर, आरा शामिल हैं। अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News: पटना के मीठापुर बस स्टैंड पर कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है। रोहतास जिले में पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे दो बदमाशों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। बिहार के 4 मजदूरों की सूरत में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मौत हो गई। जहानाबाद में सोते वक्त मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यादवों पर छिड़ी बहस के बाद लालू यादव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बीच जुबानी जंग जारी है। मोकामा में जुए में जेवर गिरवी रखने का विरोध करने पर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। छठ पूजा के मद्देनजर पटना के घाट सजधज कर तैयार हो गए हैं। और सफाई का काम जोरों पर है। वहीं बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है। साथ ही पटना की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। 15 नवंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए
पटना : मीठापुर बस स्टैंड पर कबाड़ी दुकान में भीषण आग
मीठापुर बस अड्डे पर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई है। इससे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया है। दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं।
सासाराम: मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे थे बदमाश, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के सासाराम जिले में मुखिया प्रत्याशी की हत्या कर भाग रहे बदमाशों को भीड़ ने पकड़ लिया और मौत के घात उतार दिया। बुधवार की सुबह तड़के शिवोबहार पंचायत के मुखिया उम्मीदवार रहे बिजेंद्र सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। और फिर फरार हो गए थे।अब पूरी खबर पढ़िए
नित्यानंद ने कबूली लालू की चुनौती; उजियारपुर से लड़ाएं तेजस्वी या तेजप्रताप को
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चुनौती को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि लालू अपने बेटे तेजस्वी या तेज प्रताप यादव किसी को भी उजियारपुर चुनाव लड़ने के लिए भेज दें। अगर वह हार गए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। वहीं, अगर उन्होंने लालू परिवार के किसी सदस्य को हरा दिया तो आरजेडी सुप्रीमो को संन्यास लेना होगा। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार के 4 मजदूरों की सूरत में दर्दनाक मौत, सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे थे, दम घुटने से गई जान
गुजरात के सूरत शहर के के पलसाना इलाके में मंगलवार शाम को सेप्टिक टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा पलसाणा-कटोदरा रोड स्थित एक फैक्टरी में हुई। एक अधिकारी ने बताया कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूर बेहोश हो गए और उन्हें बचाने की कोशिश में दो अन्य भी बेहोश हो गए।अब पूरी खबर पढ़िए
दारोगा हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, नवादा से दबोचा गया मिथलेश ठाकुर, ट्रैक्टर से SI को रौंदा था
जमुई के गढ़ी थाने में तैनात दारोगा प्रभात रंजन की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है। नवादा से आरोपी मिथलेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी कृष्ण रविदास की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। दारोगा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।अब पूरी खबर पढ़िए
शहीद SI प्रभात रंजन को पुलिसकर्मियों ने दी श्रद्धांजलि, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
जमुई में शहीद हुए दारोगा प्रभात रंजन का शव आज वैशाली जिले में उनके पैतृक गांव बलिगांव पहुंचा। जहां नून नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरा गांव शोक में डूब गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस मौके पर वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार और जमुई कप्तान शौर्य सुमन ने श्रद्धांजलि दी। और भरोसा दिया कि हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आपको बता दें मंगलवार को बालू माफिया ने दारोगा प्रभात रंजन को ट्रैक्टर से कुचल दिया था।
तेजप्रताप को चुनाव में खड़ा कर दें तो जमानत जब्त हो जाएगी, नित्यानंद राय पर भड़के लालू यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर बड़ा हमला बोला है। लालू ने कहा कि अपने बड़े बेटे और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को अगर नित्यानंद राय के खिलाफ चुनाव लड़वा दें, तो उनकी जमानत जब्त हो जाए। लालू पटना के इस्कॉन मंदिर के सभागार में गोवर्द्धन पूजा के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। लालू ने आगे कहा कि नित्यानंद राय पहले बस स्टैंड की ठेकेदारी करते थे। वे राजद में शामिल होने के लिए पहले मेरे पास आए थे। मेरे मना करने के बाद ही वे उधर (भाजपा) गए। हाजीपुर पशु मेला से गाय-बैल लेजाकर दूसरे स्थानों पर ले जाकर कटवाता है। अब पूरी खबर पढ़िए
जेडीयू के जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) लोकसभा चुनाव 2024 और 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है। इस कड़ी में जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को जिला प्रभारियों की सूची जारी की है। जिला प्रभारियों की सूची में कई पूर्व विधायकों और पूर्व विधान पार्षदों का भी नाम है। उनमें विधान पार्षद डॉ. खालिद अनवर को पश्चिम चंपारण, पूर्व विधायक प्रदीप सिंह को पूर्वी चंपारण, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह को पूर्वी चंपारण, पूर्व विधायक हेमनारायण साह को सारण की जिम्मेदारी दी गई है। अब पूरी खबर पढ़िए
जुआ हारने पर पति ने जेवर रखे गिरवी, पत्नी ने किया विरोध, तो पीट-पीटकर मार डाला
मोकामा जिले के थाना क्षेत्र के माढ़ो पोखर वार्ड 25 में जेवर बेचने का विरोध करने पर जुआरी सतेंद्र कुमार ने अपनी पत्नी सोनम कुमारी (21) को पीट पीटकर मार डाला। सोनम कुमारी के मायके वालों का आरोप है कि पति जुआ खेलने के लिए उसके सारे जेवरात को बेच दिया था। उसके बाद भी मायके वालों से पैसे व बाइक की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर उसे पति हमेशा प्रताड़ित करता था।अब पूरी खबर पढ़िए
सोते वक्त मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वजह का अभी तक खुलासा नहीं
जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के धामपुर गांव में मंगलवार की देर रात व्यवसायी रविंद्र कुमार बौद्ध की गोलीमार की हत्या कर दी। सोए हुए अवस्था में अपराधियों ने व्यवसायी को गोलियों से भून दिया। इस घटना के बाद मृतक रविंद्र कुमार के परिवार में कोहराम मच गया है। गौरतलब है कि मृतक अपने गांव का एक बड़ा ट्रांसपोर्टर सह मछली कारोबारी समेत कई धंधों का संचालन करता था। घटना का कारण अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। किस वजह से रविंदर की हत्या की गई है। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय घोषी थाने को दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना के तहकीकात जुट गई है।
दामाद ने ससुर को मौत के घाट, बेटी के उत्पीड़न की शिकायत पर ससुराल पहुंचा था
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट, बेटी के साथ पति की प्रताड़ना की जानकारी पाकर ससुराल पहुंचा था। इसी दौरान हुए विवाद के बाद दामाद ने पीट-पीटकर ससुर की हत्या कर दी। घटना महुअवा गांव की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है।
दिवाली कार्यक्रम में बवाल: 36 राउंड फायरिंग, पुलिस से छुड़ा ले गए आरोपी, एसओ समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
पटना के धनरुआ के पभेड़ी मोड़ पर सोमवार को दिवाली पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्घाटन के विवाद में दोनों गुट भिड़ गये। इस दौरान मारपीट के बाद तोबड़तोड़ फायरिंग की गई। दूसरे दिन मंगलवार को भी दोनों गुट भिड़ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक गुट के एक युवक को हिरासत में लिया तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस पर रोड़ेबाजी करते हुए युवक जबरन छुड़ा लिया। रोड़ेबाजी में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी, एक मुखिया प्रतिनिधि व अन्य दो लोग घायल हो गए।अब पूरी खबर पढ़िए
छठ के लिए सजने लगे पटना के घाट, तैयारी में जुटा ‘गंगा यान’, 9 लाख श्रद्धालु देंगे अर्घ्य
छठ महापर्व को लेकर राजधानी पटना में तैयारियां जोरों पर हैं। गंगा घाटों पर इस बार छठ महापर्व पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। छठ घाट को तैयार करने में जुटे अधिकारियों का मानना है कि यह संख्या 9 लाख के आसपास हो सकती है। घाटों पर जुटनेवाले लोगों की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी भी पूजा समितियों से फीडबैक ले रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए
बिहार में ठंड की दस्तक, पटना की हवा सबसे खराब, 400 के पार एक्यूआई
राज्य में अब ठंड का असर दिखने लगा है। सुबह-शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। 14 नवंबर को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पटना में एक्यूआई का स्तर 400 के पार पहुंच गया। राज्य के दूसरे शहरों की हवा भी लगातार खराब होती जा रही है। बिहार के कई शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक बुधवार को 300 के पार चला गया है। जिसमें छपरा, गया, मुजफ्फरपुर, आरा शामिल हैं। अब पूरी खबर पढ़िए