Bihar Top News: पटना के चप्पल गोदाम में आग, 2 मजदूरों की मौत, सीवान में पटाखे की चिंगारी से दुकानों में भड़की आग, 18 झुलसे h3>
Bihar Top News: सीवान जिले में दिवाली के दिन पटाखे से निकली चिंगारी से 5 दुकानों में आग लग गई। जिसमें 18 लोग झुलस गए। बेगूसराय में जुआ खेलने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। गया में मां-बेटी की शव फांसी से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मुजफ्फरपुर में बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में ठंड बढ़ने के साथ ही कई शहरों की हवा भी जहरीली हो गई है। पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। 13 नवंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
पटना के चप्पल गोदाम में आग, दो मजदूरों की झुलसकर मौत
पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र में चप्पल गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसमें दो मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई। आग की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पानी की कोशिश की। लेकिन आग को बुझाने में नाकाम रहे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीवान में पटाखे की चिंगारी से भड़की आग, 5 दुकानें जलकर खाक, दमकलकर्मियों समेत 18 लोग झुलसे
सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाने के हसनपुरा बाजार स्थित शिला मार्केट में दीपावली की रात पटाखे से आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन लोग झुलसकर जख्मी हो गए, वहीं करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई । घायल लोगों में आग बुझाने के लिए पहुंचे 4 अग्निशमन कर्मी व स्थानीय थाने का एक जमादार भी शामिल है। इसके अलावा अन्य स्थानीय लोग हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, वहीं गंभीर लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है।
आरजेडी नेता की अनोखी पूजा, दिवाली पर तेजस्वी की उतारी आरती; मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांगा वरदान
वैशाली जिले में स्थानीय आरजेडी नेता ने अनोखे अंदाज में पूजा-आरती की। भगवानपुर प्रखंड के एनएच-22 पर आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने घोड़े पर सवार होकर दिवाली की शाम सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के फोटो की पूजा की और आरती उतारी। इस दौरान केदार प्रसाद ने जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की। आरती के दौरान तेजस्वी बाबू के नारे भी लगाए गए।
चिराग पासवान का छलका दर्द, बताया- 2020 में क्यों छोड़ा था NDA का साथ? नीतीश पर फिर बोला हमला
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि कुछ लोग कई बार मुझसे सवाल करते हैं कि 2020 में आपने एनडीए से अलग चुनाव लड़ने का निर्णय क्यों लिया? चिराग ने कहा कि इसके दो कारण थे, पहला मुझे तब भी यकीन था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास संभव नहीं था और दूसरा ये कि जिस तरह नीतीश कुमार ने मेरे पिता का अपमान किया था उसे कोई पुत्र सह नहीं सकता था।
बेगूसराय में दिवाली पर बड़ी वारदात, पूजा करने जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या
डंडारी थाना क्षेत्र के दक्षिणी कटरमाला गांव में रविवार को सरेशाम बदमाशों ने ब्रह्मदेव साह (50 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर उनके पिताजी पूजा करने के लिए कटरमाला चौक स्थित मोटर गैरेज से घर से जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही बदमाशों ने उन्हें गोली मे दी।
मुजफ्फरपुर में बालू व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दुकान के पास खून से लथपथ मिला शव
मुजफ्फरपुर से चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव में में बेखौफ अपराधियों ने गिट्टी- बालू व्यवसायी मो. जमील अख्तर (48) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत व्यवसायी नगर परिषद क्षेत्र के कुअवां गांव के थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, गोली किसने और क्यों मारी इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। सूचना पर डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
गया में फंदे से लटकी मिली मां-बेटी की लाश, पति पर हत्या का आरोप, मायके जाने को लेकर हुआ था झगड़ा
गया जिले में मां और बेटी का फंदे से लटका हुआ शव मिलने के बाद सनसनी मच गई। पति पर ही पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप लगा है। दीपावली पर हुई छुट्टी के बाद मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप है कि पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद दोनों के शवों को फंदे से लटका दिया गया। मृत महिला के पिता ने दामाद पर अपनी बेटी और नतनी की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जहानाबाद में SDO को गोली मारने वाले अपराधी अरेस्ट
जहानाबाद में भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को गोली मारने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल, मैगजीन और कारतूस, चार मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है। शनिवार की शाम लुटेरों ने एसडीओ कुमुद रंजन को पटना- गया निर्माणाधीन बाइपास पर नौरू गांव के पास गोली मार दी थी।
बेगूसराय में मर्डर, जुआ खेलने को लेकर विवाद; घर से बुलाया, गला रेतकर मार डाला
बिहार के बेगूसराय जिले में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दिवाली के दिन हुई युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान डोमी चौधरी के बेटे दीपक कुमार चौधरी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। दीपक की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
‘अवैध हथियार से यारी पड़ेगी भारी…’, हथियारों के साथ रील्स बनाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस का स्पेशल कैंपेन
युवाओं में अवैध हथियार के प्रति बढ़ते आकर्षण को रोकने के लिए बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर विशेष अभियान चलाया है। इसका स्लोगन ‘अवैध हथियार से यारी पड़ेगी भारी, कानून हाथ में लिया तो होगी गिरफ्तारी’ दिया गया है। बिहार पुलिस के ऑफिसियल सोशल एकाउंट पर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ऐसे युवा जो अवैध हथियार लेकर रील्स बना रहे और उसे वायरल कर रहे हैं, उनके लिए खास तौर से पुलिस ने यह पोस्ट जारी किया है।
बिहार में दिवाली के बाद बढ़ने लगी ठंड, कई शहरों की हवा खराब, मुजफ्फरपुर का सबसे बुरा हाल
दिवाली के अगले दिन बिहार के कई शहरों की हवा बिगड़ी हुई महसूस हुई। राजधानी पटना समेत पूर्णिया, छपरा, मुजफ्फरपुर, गया की हवा जहरीली हो गई है। इन सभी शहरों का एक्यूआई 300 के पार है। जो खराब हवा को दर्शाता है। इससे पहले शनिवार को पटना के कुछ इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया था। और दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर-2 पर पटना पहुंच गया था। फिलहाल पटना की हवा में मामूली सुधार दिखा है। और एक्यूआई 400 के अंदर है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top News: सीवान जिले में दिवाली के दिन पटाखे से निकली चिंगारी से 5 दुकानों में आग लग गई। जिसमें 18 लोग झुलस गए। बेगूसराय में जुआ खेलने के विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। गया में मां-बेटी की शव फांसी से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मुजफ्फरपुर में बालू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिहार में ठंड बढ़ने के साथ ही कई शहरों की हवा भी जहरीली हो गई है। पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। 13 नवंबर 2023 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।
पटना के चप्पल गोदाम में आग, दो मजदूरों की झुलसकर मौत
पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र में चप्पल गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसमें दो मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई। आग की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पानी की कोशिश की। लेकिन आग को बुझाने में नाकाम रहे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीवान में पटाखे की चिंगारी से भड़की आग, 5 दुकानें जलकर खाक, दमकलकर्मियों समेत 18 लोग झुलसे
सीवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाने के हसनपुरा बाजार स्थित शिला मार्केट में दीपावली की रात पटाखे से आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन लोग झुलसकर जख्मी हो गए, वहीं करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई । घायल लोगों में आग बुझाने के लिए पहुंचे 4 अग्निशमन कर्मी व स्थानीय थाने का एक जमादार भी शामिल है। इसके अलावा अन्य स्थानीय लोग हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, वहीं गंभीर लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है।
आरजेडी नेता की अनोखी पूजा, दिवाली पर तेजस्वी की उतारी आरती; मुख्यमंत्री बनाने के लिए मांगा वरदान
वैशाली जिले में स्थानीय आरजेडी नेता ने अनोखे अंदाज में पूजा-आरती की। भगवानपुर प्रखंड के एनएच-22 पर आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने घोड़े पर सवार होकर दिवाली की शाम सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के फोटो की पूजा की और आरती उतारी। इस दौरान केदार प्रसाद ने जल्द से जल्द तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की। आरती के दौरान तेजस्वी बाबू के नारे भी लगाए गए।
चिराग पासवान का छलका दर्द, बताया- 2020 में क्यों छोड़ा था NDA का साथ? नीतीश पर फिर बोला हमला
लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि कुछ लोग कई बार मुझसे सवाल करते हैं कि 2020 में आपने एनडीए से अलग चुनाव लड़ने का निर्णय क्यों लिया? चिराग ने कहा कि इसके दो कारण थे, पहला मुझे तब भी यकीन था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास संभव नहीं था और दूसरा ये कि जिस तरह नीतीश कुमार ने मेरे पिता का अपमान किया था उसे कोई पुत्र सह नहीं सकता था।
बेगूसराय में दिवाली पर बड़ी वारदात, पूजा करने जा रहे किसान की गोली मारकर हत्या
डंडारी थाना क्षेत्र के दक्षिणी कटरमाला गांव में रविवार को सरेशाम बदमाशों ने ब्रह्मदेव साह (50 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर उनके पिताजी पूजा करने के लिए कटरमाला चौक स्थित मोटर गैरेज से घर से जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही बदमाशों ने उन्हें गोली मे दी।
मुजफ्फरपुर में बालू व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, दुकान के पास खून से लथपथ मिला शव
मुजफ्फरपुर से चकिया थाना क्षेत्र के हरपुर किशुनी गांव में में बेखौफ अपराधियों ने गिट्टी- बालू व्यवसायी मो. जमील अख्तर (48) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत व्यवसायी नगर परिषद क्षेत्र के कुअवां गांव के थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, गोली किसने और क्यों मारी इस बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। सूचना पर डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।
गया में फंदे से लटकी मिली मां-बेटी की लाश, पति पर हत्या का आरोप, मायके जाने को लेकर हुआ था झगड़ा
गया जिले में मां और बेटी का फंदे से लटका हुआ शव मिलने के बाद सनसनी मच गई। पति पर ही पत्नी और बेटी की हत्या का आरोप लगा है। दीपावली पर हुई छुट्टी के बाद मायके जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप है कि पत्नी और बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद दोनों के शवों को फंदे से लटका दिया गया। मृत महिला के पिता ने दामाद पर अपनी बेटी और नतनी की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जहानाबाद में SDO को गोली मारने वाले अपराधी अरेस्ट
जहानाबाद में भवन निर्माण विभाग के एसडीओ को गोली मारने वाले पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल, मैगजीन और कारतूस, चार मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है। शनिवार की शाम लुटेरों ने एसडीओ कुमुद रंजन को पटना- गया निर्माणाधीन बाइपास पर नौरू गांव के पास गोली मार दी थी।
बेगूसराय में मर्डर, जुआ खेलने को लेकर विवाद; घर से बुलाया, गला रेतकर मार डाला
बिहार के बेगूसराय जिले में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। दिवाली के दिन हुई युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई। मृतक की पहचान डोमी चौधरी के बेटे दीपक कुमार चौधरी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। दीपक की हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
‘अवैध हथियार से यारी पड़ेगी भारी…’, हथियारों के साथ रील्स बनाने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस का स्पेशल कैंपेन
युवाओं में अवैध हथियार के प्रति बढ़ते आकर्षण को रोकने के लिए बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया पर विशेष अभियान चलाया है। इसका स्लोगन ‘अवैध हथियार से यारी पड़ेगी भारी, कानून हाथ में लिया तो होगी गिरफ्तारी’ दिया गया है। बिहार पुलिस के ऑफिसियल सोशल एकाउंट पर इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ऐसे युवा जो अवैध हथियार लेकर रील्स बना रहे और उसे वायरल कर रहे हैं, उनके लिए खास तौर से पुलिस ने यह पोस्ट जारी किया है।
बिहार में दिवाली के बाद बढ़ने लगी ठंड, कई शहरों की हवा खराब, मुजफ्फरपुर का सबसे बुरा हाल
दिवाली के अगले दिन बिहार के कई शहरों की हवा बिगड़ी हुई महसूस हुई। राजधानी पटना समेत पूर्णिया, छपरा, मुजफ्फरपुर, गया की हवा जहरीली हो गई है। इन सभी शहरों का एक्यूआई 300 के पार है। जो खराब हवा को दर्शाता है। इससे पहले शनिवार को पटना के कुछ इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया था। और दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों में नंबर-2 पर पटना पहुंच गया था। फिलहाल पटना की हवा में मामूली सुधार दिखा है। और एक्यूआई 400 के अंदर है।