Bihar Top News: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, छपरा में भगदड़, BPSC शिक्षक बहाली का दूसरा चरण अभी नहीं

17
Bihar Top News: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, छपरा में भगदड़, BPSC शिक्षक बहाली का दूसरा चरण अभी नहीं

Bihar Top News: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, छपरा में भगदड़, BPSC शिक्षक बहाली का दूसरा चरण अभी नहीं

ऐप पर पढ़ें

Bihar Top News Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक आज होने वाली है, इसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। छपरा के परसा में गायत्री महायज्ञ स्थल पर भगदड़ से दो महिलाओं की मौत हो गई। बीपीएससी शिक्षक बहाली का दूसरा चरण की प्रक्रिया आज से शुरू नहीं होने वाली है, आयोग के मुताबिक प्रस्ताव में कुछ संशोधन की वजह से इसमें देरी हो सकती है। पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। मौसम विभाग ने आज दक्षिण बिहार के चार जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। शुक्रवार 3 नवंबर 2023 को बिहार की बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम एजेंडों पर लग सकती है मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी, इसमें कई अहम प्रऐस्तावों पर मुहर लगने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवाली-छठ से पहले नीतीश कैबिनेट राज्यकर्मियों को डीए बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। इसके अलावा रोजगार को लेकर भी अहम फैसला लिया जा सकता है।

छपरा में गायत्री यज्ञ स्थल पर भगदड़, भीड़ में दबकर दो महिलाओं की मौत

सारण जिले के परसा में आज सुबह गायत्री महायत्र स्थल पर भगदड़ मचने से दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। सुबह यज्ञ केंद्र का गेट खुलते ही अचानक भीड़ अंदर प्रवेश करने लगीं। तभी भगदड़ मचने से महिलाएं नीचे गिरकर दब गईं और उनकी सांसें थम गईं। मरने वाली दोनों महिलाएं औरंगाबाद जिले के दाउदनगर की रहने वाली थीं। पूरी खबर पढ़ें।

आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

पूर्व सांसद एवं बाहुबली आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी। गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैय्या की पत्नी उमा ने शीर्ष अदालत में यह याचिका दायर की थी। जी कृष्णैय्या की हत्या के आरोप में आनंद मोहन को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। इसी साल नीतीश सरकार ने जेल नियमावली में संशोधन किया, जिसके बाद आनंद मोहन की समय से पहले रिहाई का रास्ता साफ हुआ था। पूरी खबर पढ़ें।

बीपीएससी शिक्षक बहाली का दूसरा चरण अभी नहीं, नोटिफिकेशन में लग सकता है थोड़ा समय

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली दूसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू नहीं होगी। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि सरकार से कुछ नया प्रस्ताव आने की उम्मीद है। इसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जानकारी के अनुसार रिक्तियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। शिक्षा विभाग से रिक्तियों से संबंधित स्पष्ट आदेश प्राप्त होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

चार जिलों में आज बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को गया, नवादा, जमुई और बांका जिले में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में कुछएक जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। कहीं पर भी तेज बारिश या बिजली कड़कने की आशंका नहीं है। दूसरी ओर, राज्य में फिलहाल कड़ाके की ठंड का भी कोई अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक नवंबर महीने में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में जानलेवा डेंगू, पटना में 29 साल के युवक की मौत

राज्य में डेंगू का प्रकोप थम नहीं रहा है। पटना में गुरुवार को 29 साल के एक युवक की डेंगू से मौत हो गई। सूबे में बीते 24 घंटे के भीतर 317 डेंगू के मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 16 हजार 247 हो गई है। एक दिन पहले बुधवार को राज्य में 423 मरीज मिले थे। पूरी खबर पढ़ें।

छठ-दिवाली पर बिहार आने वालों को राहत, पटना और दरभंगा का फ्लाइट किराया 7 हजार तक घटा

त्योहारी मौसम में देश के अन्य शहरों से बिहार विमान से आने वाले यात्रियों को राहत मिली है। बिहार आने वाली फ्लाइट्स का किराया 7 हजार रुपये तक घटा है। हवाई किराये में यह कमी मुंबई और दिल्ली से पटना या दरभंगा आने वाले विमानों में दिख रही है। दिवाली से छठ के बीच दिल्ली-पटना मार्ग पर जहां तीन से चार हजार रुपये की कमी आई है वहीं दिल्ली-दरभंगा मार्ग पर पहले की अपेक्षा चार से 6 हजार रुपये तक की कमी देखी जा रही है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News