Bihar Top News: जाति गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी पर उपेंद्र कुशवाहा राजभवन मार्च करेंगे, औरंगाबाद में तार टूटने से गया-डीडीयू रूट बाधित

13
Bihar Top News: जाति गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी पर उपेंद्र कुशवाहा राजभवन मार्च करेंगे, औरंगाबाद में तार टूटने से गया-डीडीयू रूट बाधित

Bihar Top News: जाति गणना रिपोर्ट में गड़बड़ी पर उपेंद्र कुशवाहा राजभवन मार्च करेंगे, औरंगाबाद में तार टूटने से गया-डीडीयू रूट बाधित

Bihar Top News: बिहार में जाति गणना रिपोर्ट के खिलाफ आरएलजेडी के उपेंद्र कुशवाहा राजभवन मार्च करेंगे। 11 अक्टूबर को जेपी जयंती पर राज्य भर में पार्टी ने  जिला मुख्यालयों पर धरना दिया था। पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पटना जंक्शन को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बिहार में डेंगू बेलगाम हो रहा है। मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार हो गया है। राज्य के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने दशहरा का तोहफा दिया है। उनकी प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। औरंगाबाद में ओवरहेड तार के टूट जाने से गया-डीडीयू रूट बाधित हो गया। कई ट्रेन फंस गए। 14 अक्टूबर 2024 शनिवार की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

जातीय गणना रिपोर्ट के खिलाफ उपेंद्र कुशवाहा का राजभवन मार्च

बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय गणना रिपोर्ट के खिलाफ राष्ट्रीय लोक जनता दल आरएलजेडी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज राजभवन मार्च निकालेंगे। पटना के गांधी मैदान से विशाल राजभवन मार्च की घोषणा पहले ही पार्टी की ओर से की जा चुकी है। इसकी तैयारी को लेकर पार्टी ने पटना और उसके आसपास के इलाकों में जनसंपर्क का अभियान चलाया। उपेन्द्र कुशवाहा जातीय गणना की रिपोर्ट पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि कोई प्रगणक उनके घर नहीं गया।यह भी आरोप लगाया कि कई जातियों की आबादी को कम कर दिया गया है। उन्होंने नीतीश कुमार से समीक्षा कर सुधार कराने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें।

औरंगाबाद में तार टूटने से गया-डीडीयू रूट बाधित, कई ट्रेनों के पहिए थमे

बिहार के औरंगाबाद जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर देव हॉल्ट और जाखिम रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार रात ओवरहेड तार टूटने के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। अप लाइन में सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इसके कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के पहिए थम गए। कई ट्रेनें ढाई घंटे की देरी से चल रही थीं। तार टूटने के बाद सभी ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा। करीब तीन घंटे तक मरम्मत का काम चला। इसके बाद डीडीयू-गया रूट पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में कर्मचारियों के प्रमोशन जल्द होंगे, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

बिहार के राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रोन्नति यानी प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। नीतीश सरकार ने राज्यकर्मियों को दशहरे का तोहफा देते हुए उनकी प्रोन्नति का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में राज्य मंत्रिपरिषद ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी। सभी योग्य पदाधिकारियों और कर्मचारियों को वेतनमान समेत प्रमोशन की सारी सुविधाएं देने का फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार से आज होगी मॉनसून की विदाई, जानिए इस साल कितनी कम हुई बारिश

बिहार से मॉनसून की विदाई शनिवार को हो जाएगी। राज्य के अधिकतर जिलों से शुक्रवार को ही मॉनसून लौट गया। इसकी ट्रफ रेखा अभी अररिया के फारबिसगंज से गुजर रही है। अररिया और कटिहार को छोड़कर सभी जिलों से मॉनसून सीजन खत्म हो चुकी है। अगले 24 घंटे के भीतर सीमांचल से भी इसकी विदाई हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में डेंगू बेलगाम, मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार

बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में शुक्रवार को डेंगू मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार कर गया। बीते 24 घंटे में 303 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल डेंगू मरीजों की संख्या 10 हजार 205 हो गई है। केवल अक्टूबर महीने में 3470 मरीज मिले हैं। डेंगू का कहर फिलहाल राजधानी पटना में ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 153 डेंगू के नए मामले पाए गए। इसके अलावा छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में डेंगू मरीज मिले हैं। पूरी खबर पढ़ें।

पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, छावनी में तब्दील हुआ रेलवे स्टेशन; चप्पे-चप्पे की तलाशी

बिहार की राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पटना जंक्शन को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। डॉग और बम स्क्वॉयड मौके पर मौजूद है। रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। पटना जंक्शन पर मौजूद यात्री भी इतनी कड़ी सुरक्षा को देखकर सकते में आ गए हैं। धमकी भरा फोन करने वाले के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। पूरी खबर पढ़ें।

सेल्फी भेजने के नियम से शिक्षकों में रोष, आदेश पर पुनर्विचार की मांग

बिहार के किशनगंज जिले में स्कूली शिक्षकों को सेल्फी भेजकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की बाध्यता का विरोध शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग के इस आदेश पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने पुनर्विचार की मांग उठाई है। संघ का कहना है कि सिर्फ किशनगंज जिले के शिक्षकों को ही यह नियम पालन करने के लिए कहा जा रहा है, जबकि अन्य जिलों के टीचरों के लिए यह अनिवार्य नहीं है। ऐसे में शिक्षा विभाग को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए। सिर्फ एक जिले के शिक्षकों के साथ अलग व्यवहार करना गलत है। पूरी खबर पढ़ें।

नवरात्र में टीचर ट्रेनिंग पर सियासी उबाल;  बीजेपी बोली-हिंदू धर्म का अपमान कर रहे नीतीश, JDU ने भी दिया जवाब

बिहार में आगामी 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग पर राजनीतिक घमासान मच गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने आ गए हैं। गया स्थित बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट संस्था में शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग हो रही है। बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हिंदू धर्म को अपमानित करने का आरोप लगाया है तो जेडीयू ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देकर भाजपा पर पलटवार किया है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में नेपाल बॉर्डर से चीनी जासूस के घुसपैठ की कोशिश, पकड़े जाने पर 50 हजार की रिश्वत ऑफर की

बिहार के किशनगंज में भारत-नेपाल सीमा से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह भारत में फर्जी तरीके से घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। उसके चीनी जासूस होने का अंदेशा है। उसके पास से दोनों देशों का पासपोर्ट और चीनी मुद्रा भी बरामद की गई है। एसएसबी की जांच में भारतीय पासपोर्ट पर दर्ज पता फर्जी पाया गया। नेपाल बॉर्डर पर पकड़े जाने पर चीनी नागरिक ने एसएसबी अधिकारियों को 40 हजार रुपये की रिश्वत भी ऑफर की। पूरी खबर पढ़ें।

ललन सिंह ने पूछा प्रधानमंत्री से सवाल- किस स्टेशन पर चाय बेचते थे, उसका नाम बताएं नरेंद्र मोदी

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी कर अगले लोकसभा चुनाव का एजेंडा तय कर दिया है। अब पूरे देश में जातीय गणना करने की मांग उठ रही है। ललन सिंह शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में जातीय गणना की रिपोर्ट सफलतापूर्वक जारी करने को लेकर पार्टी द्वारा आयोजित नीतीश कुमार का आभार कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News