Bihar Top News: जमुई से PM मोदी के चुनाव प्रचार का आगाज, कांग्रेस जल्द करेगी कैडिडेट्स के नाम का ऐलान

8
Bihar Top News: जमुई से PM मोदी के चुनाव प्रचार का आगाज, कांग्रेस जल्द करेगी कैडिडेट्स के नाम का ऐलान

Bihar Top News: जमुई से PM मोदी के चुनाव प्रचार का आगाज, कांग्रेस जल्द करेगी कैडिडेट्स के नाम का ऐलान

Bihar Top News Today 1 April 2024: बिहार में पीएम मोदी चुनाव प्रचार का आगाज 4 अप्रैल को जमुई से करेंगे। बिहार कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान जल्द होगा। तारिक अनवर और मोह. जावेद का टिकट तय माना जा रहा है। एनडीए के प्रत्याशियों ने सीएम नीतीश मुलाकात की है। पटना में कार सीख रही महिला ने 5 लोगों को रौंद दिया। छात्रा से गैंगरेप के मामले में पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके तहत पीपलावां थाने के एसएचओ और 4 पुलिसकर्मियो ंको सस्पेंड कर दिया गया है। आरा में फाइनेंस कर्मी को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एक अप्रैल 2024 की बिहार की बड़ी खबरें पढ़िए।

बिहार में नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को जमुई से करेंगे प्रचार की शुरुआत, चिराग के जीजा अरुण भारती हैं कैंडिडेट

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी बिहार में जमुई से लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। आगामी चार अप्रैल को वे जमुई संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद पीएम का यह पहला बिहार दौरा होगा। जमुई से एनडीए के घटक दल लोजपा (आर) के उम्मीदवार अरुण भारती मैदान में हैं। पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में चुनाव होना है। इन चारों लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होंगे। इन लोकसभा क्षेत्रों में एनडीए ने साझा प्रचार करने का निर्णय लिया है।अब पूरी खबर पढ़िए


दिल्ली में बिहार कांग्रेस के प्रत्याशियों पर मंथन; तारिक अनवर, मो. जावेद का टिकट फाइनल, ऐलान जल्द

बिहार में सीट बंटवारे के बाद कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें बिहार की सीट पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई। पार्टी बिहार में राजद और लेफ्ट के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। पार्टी के हिस्से में नौ सीट आई हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि किशनगंज से मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद की उम्मीदवारी तय है। इसके साथ पार्टी कटिहार से वरिष्ठ नेता तारिक अनवर को अपना प्रत्याशी बना सकती है। वहीं, पटना साहिब सीट से अंशुल अभिजीत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।अब पूरी खबर पढ़िए

पूर्णिया सीट पर मूड बदलेंगे लालू प्रसाद? पप्पू यादव ने कही यह बात, नामांकन का प्रोग्राम बदला

लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्णिया के सीट पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस नेता पप्पू यादव अडिग हैं। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से अपना मूड  बदलने की गुहार लगाई है। कहा है कि महागठबंधन के हित में अपने निर्णय पर फिर से विचार करें। इस बीच पप्पू यादव ने अपने नामांकन का प्रोग्राम बदल दिया है। अब 4 अप्रैल को नॉमिनेशन दाखिल करने की बात कही है पप्पू यादव ने इसका कारण भी बता दिया है।अब पूरी खबर पढ़िए

CM नीतीश से मिले एनडीए के प्रत्याशी; रविशंकर, शांभवी ने की मुलाकात, मुख्यमंत्री करेंगे चुनाव प्रचार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एनडीए के उम्मीदवारों का मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच रविवार को कई उम्मीदवारों ने एक अणे मार्ग जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इनमें पटना साहिब के भाजपा उम्मीदवार सह सांसद रविशंकर प्रसाद, समस्तीपुर से लोजपा आर की उम्मीदवार शांभवी तथा खगड़िया से लोजपा आर उम्मीदवार राजेश वर्मा शामिल हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

वीणा सिंह को LJP (R) का प्रत्याशी क्यों बनाया? धोखा खाए चिराग पासवान ने खुद बताया

लोकसभा चुनाव के लिए चिराग पासवान ने अपनी पार्टी एलजेपी (आर) के 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें दो महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। समस्तीपुर से नीतीश के मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को टिकट दिया है। वहीं वैशाली से वीणा सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं वीणा जो पाला बदलकर कभी पशुपति पारस के गुट में शामिल हो गई थी। इसके बावजूद चिराग ने उन्हें पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया है।अब पूरी खबर पढ़िए

सौ चूहे खाकर हज करने वालों का मेला; इंडिया अलायंस की दिल्ली रैली पर सुशील मोदी का तंज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी के बाद रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया अलायंस की महारैली पर बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि यह सौ-सौ चूहे खाकर हज करने वालों का मेला था। जिस कांग्रेस ने 60 साल में 100से अधिक निर्वाचित राज्य सरकारें बर्खास्त कीं और देश पर आपातकाल थोपा, उसके नेता लोकतंत्र बचाने की गुहार लगा रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

नाबालिग छात्रा से गैंगरेप केस में पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

राजधानी पटना के नौबतपुर के पीपलावां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने पर  पीपलावां थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंडेड पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अधिकारियों ने छानबीन में पाया कि आरोपित के प्रभाव में आकर पुलिसकर्मियों ने पीड़िता के परिजनों से चार बार आवेदन में बदलाव करवाया। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में फाइनेंस कर्मी की निर्मम हत्या; सिर में मारी 6 गोलियां, बाइक पर आए थे नकाबपोश हमलावर

बिहार के आरा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने निर्मम हत्याकांड को अंजाम दिया और फिर आसानी से फरार भी हो गए। घटना रविवार शाम सारंगपुर गांव के नजदीक की है। जब बाइक पर आए तीन हमलावरों ने फाइनेंस कर्मी को गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने 9 गोलियां मारी। जिसमें 6 गोलियां सिर में, 2 गर्दन और एक प्राइवेट पार्ट में मारी। अब पूरी खबर पढ़िए

पटना में कार सीख रही महिला ने 5 लोगों को मारी टक्कर, ट्रैफिक पुलिस ने लिया एक्शन

राजीव नगर थाना इलाके के दीघा-आशियाना रोड में रविवार को कार सीख रही युवती ने पांच लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं टक्कर मारने वाली युवती कार छोड़कर फरार हो गई। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया।अब पूरी खबर पढ़िए

पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, थाने में शिकायत; क्या है मामला?

वैशाली के लालगंज विधानसभा के पूर्व विधायक व बाहुबली नेता विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला द्वारा जाति विशेष पर दिए जाति बयान से बखेड़ा खड़ा हो गया है। इसको लेकर हाई कोट के वकील अमर आजाद ने रविवार को एससी-एसटी थाने में लिखित शिकायत दी है। अमर ने कहा है कि मुन्ना शुक्ला के इस बयान से अनुसूचित जाति को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने पूर्व विधायक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से आया लेटेस्ट अपडेट, जानिए कैसा रहेगा वेदर

पटना सहित प्रदेश में रविवार से हवा के रुख में बदलाव हो गया। सोमवार से हवा के रफ्तार में वृद्धि होने का आसार है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार सुबह तक वायुमंडल के निचले सतह पर पूरवा हवा चल रही थी। लेकिन दोपहर से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवा चलने लगी। जिसके प्रभाव से सुबह के समय लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन दिन के पारा में क्रमिक बढ़ोतरी होने के कारण गर्मी बढ़ेगी।अब पूरी खबर पढ़िए


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News