Bihar Top 10 News Today: जेडीयू विधायकों से नीतीश का वन टू वन, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई बीजेपी में शामिल, ठनका से 14 की मौत

1
Bihar Top 10 News Today: जेडीयू विधायकों से नीतीश का वन टू वन, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई बीजेपी में शामिल, ठनका से 14 की मौत

Bihar Top 10 News Today: जेडीयू विधायकों से नीतीश का वन टू वन, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बड़े भाई बीजेपी में शामिल, ठनका से 14 की मौत

Bihar Top 10 News Today: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज अपनी पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ वन टू वन मुलाकात की। और दिशा निर्देश दिए। बिहार में मानसून एक्टिव हो गया है। ठनका से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बारिश ने शहरी इलाकों की पोल खोल दी है। शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्यों को छात्रों के समायोजन पर अभ्यर्थी कल नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। पटना में दो बच्चों की मां ने फ्लैट में फांसी लगा ली। वहीं बेगूसराय में बेटे की चाहत में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। 30 जून 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढें-

जेडीयू के एक-एक विधायक से मिले नीतीश कुमार, जानिए किस बात पर हुआ मंथन

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में सियासत का पारा हाई है। इस बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जदयू के विधायकों से मिले। लेकिन विधायकों से यह सामूहिक मुलाकात नहीं बल्कि नीतीश कुमार ने वन टू वन बात की। विधायकों को आगामी चुनावों के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही विधायकों को क्षेत्र में रहकर जनसंपर्क करें और कोई कठिनाई हो तो मुझसे बात करें।अब पूरी खबर पढ़िए

नीतीश के शिक्षा मंत्री को झटका, भाई रामचंद्र यादव BJP में शामिल, चंद्रशेखर की खोली कलई; मधेपुरा में देंगे टक्कर

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। चंद्रशेखर के बड़े भाई प्रोफेसर रामचंद्र प्रसाद यादव बीजेपी में शामिल हो गए। पटना में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सुशील मोदी रविशंकर प्रसाद एवं अन्य कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा।अब पूरी खबर पढ़िए


ठनका का कहर जारी, औरंगाबाद में 2, नवादा में 3 की गई जान; 36 घंटों में 14 मरे

बिहार में गुरुवार से आकाशीय बिजली का कहर जारी है। आसमानी आफत से अबतक 14 लोगों के मरने की खबर है। शुक्रवार को औरंगाबाद में दो लोग ठनका गिरने से झुलक कर मर गए। इसे पहले नवादा से वज्रपात की चपेट में आकर तीन युवकों के मरने की खबर आई। गुरुवार को 24 घंटों में 9 लोगों के ठनका गिरने से मरने की खबर है। अब पूरी खबर पढ़िए

कोसी के जलस्तर में वृद्धि, बढ़ी चौकसी 

सुपौल में रुक रुक कर हो रही बारिश  से शुक्रवार को कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी  दर्ज की गई। सुबह 8 बजे कोसी नदी का डिस्चार्ज कोसी बराज पर 96 हजार 155 क्यूसेक  रिकॉर्ड किया गया। जो स्थिर अवस्था में है। नेपाल के बराह क्षेत्र में कोसी नदी का डिस्चार्ज बढ़ते क्रम में 71 हजार  क्यूसेक  दर्ज किया गया। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण तटबंध और स्तर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

शिक्षक भर्ती दूसरे राज्यों के लिए खोलने पर रोष, नीतीश सरकार के खिलाफ अभ्यर्थी करेंगे आंदोलन

बिहार शिक्षक भर्ती में स्थायी निवासी की अनिवार्यता हटाने के खिलाफ राज्य के अभ्यर्थियों में भारी रोष है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। इसके तहत शनिवार को राजधानी पटना में बड़ा प्रदर्शन होगा। राज्यभर के अभ्यर्थी पटना में चक्का जाम कर नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।अब पूरी खबर पढ़िए

बंटाधार कर दिया… किसके कहने पर हुए 12 दिन में 9 बदलाव? शिक्षक भर्ती नियमावली पर सुशील मोदी के सवालपूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि स्कूली शिक्षकों से लेकर कॉलेज के सहायक प्राध्यापकों तक की नियुक्ति में अराजकता है। नीतीश सरकार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार कर दिया है। 4 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों में से मात्र 1200 लोगों ने आवेदन किया है। यह साबित करता है कि नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के प्रति लोगों में कितना आक्रोश है।अब पूरी खबर पढ़िए

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को दी चिंतन की सलाह, राहुल गांधी को दूल्हा बताने का रहस्य बताया

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी को दूल्हा बता दिया है। यह भी आश्वासन दिया है कि आप दूल्हा बनेंगे तो हम सब बाराती बनेंगे। नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव के बयान पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में पहले बहुत संभावना थी। लेकिन, उन्होंने खुद उन तमाम संभावनाओं को समाप्त कर लिया और अपना मजबूत विरासत लालू यादव के परिवार को सौंप दिया। पूरी खबर पढ़ें।

4 बेटियों के बाद बेटे की चाहत में पति बना हैवान, पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस को सुनाई सुसाइड की कहानी

बेगूसराय के वीरपुर में एक वहशी पति ने पीट-पीट कर पत्नी को मार डाला। घटना जगदर पंचायत के मुरादपुर गांव की है। 25 वर्षीया रुकसाना खातून की उसके पति मो. वसीम ने इस कदर बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसने घर में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था। अब पूरी खबर पढ़िए

सुसाइड या मर्डर?  पटना में दो बच्चों की मां ने फ्लैट में लगाई फांसी, परिजनों ने जताया हत्या का शक

 पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के आसोपुर-चमारीचक मार्ग में एक अपार्टमेंट में दो बच्चे की मां ने गुरुवार को पंखे से झुलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंचे मृतका के चाचा ने मौत पर आशंका जाहिर की है।मोकामा सरवारटोला निवासी रूपेश तिवारी अपनी पत्नी खुशबू कुमारी (28) अपने दो बच्चे एवं परिवार के साथ आशोपुर-चमारीचक मार्ग में इंद्रावती अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 306 में रहते हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

नकली दूल्हा पहुंचा शादी करने, मंडप पर खुला राज हुआ तो मचा बवाल; असली क्यों हुआ फरार?

नालंदा में शादी में दूल्हा बदलने से आक्रोशित वधु पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया। गांव में अफरा तफरी मच गई। नकली दूल्हा देख ग्रामीणों ने वर पक्ष को जमकर खरी खोटी सुनाई। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव की है। शादी के दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा बदलने पर नाराजगी जताई  और बवाल काटा। घरवालों ने घंटों दूल्हा औ बारातियों को बंधक बनाये रखा। इस दौरान पंचायती भी होती रही। लेकिन, बात नहीं बनी। आखिरकार, मामला थाने पहुंच गया। यह मामला लव मैरिज का है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News