Bihar Top 10 News: साथ हैं तो भिखमंगा मत समझिए; लालू को आनंद मोहन की दो टूक, गयाजी में उपराष्ट्रपति ने किया पिंडदान, सीवान में 3 की मौत

7
Bihar Top 10 News: साथ हैं तो भिखमंगा मत समझिए; लालू को आनंद मोहन की दो टूक,  गयाजी में उपराष्ट्रपति ने किया पिंडदान, सीवान में 3 की मौत

Bihar Top 10 News: साथ हैं तो भिखमंगा मत समझिए; लालू को आनंद मोहन की दो टूक, गयाजी में उपराष्ट्रपति ने किया पिंडदान, सीवान में 3 की मौत

Bihar Top 10 News:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज गया के विष्णुपद मंदिर में पितरों के मोक्ष के लिए पिंडदान किया। आरजेडी सांसद मनोज झा के ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पाठ पर मचा घमासान अब भी जारी है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि अगर हम किसी के साथ हैं, तो हमें भिखमंगा मत समझिए।दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के द्वितीय सेमेस्टर के 40 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया है। 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति के कारण इन छात्रों पर कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई की है। सीतामढ़ी में चचेरे भाई ने भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी। गरीब रथ एक्सप्रेस में नर्सिंग की छात्रा से छेडखानी का मामला सामने आया है। आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 29 सितंबर 2023 की बिहार की 10 बड़ी खबरें पढि़ए। 

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विष्णुपद मंदिर में किया पिंडदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज गयाजी के विष्णुपद मन्दिर परिसर में पितरों के मोक्ष के लिए पिंडदान किया,और श्राद्ध दिया। इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं। आज फल्गु, विष्णुपद और अक्षयवट में पिंडदान कर दोपहर तक वापस लौट जाएंगे। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उपराष्ट्रपति के दौरे के चलते विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग, सीढ़ी और पूजा स्थल का निरीक्षण किया गया था। आपको बता दें गया में पितृपक्ष मेला शरू हो चुका है। और 14 अक्टूबर तक श्रद्धालु पिंडदान कर सकेंगे। 

साथ हैं तो भिखमंगा नहीं समझिए; लालू यादव को आनंद मोहन की दो टूक

आरजेडी सांसद मनोज झा के ‘ठाकुर का कुआं’ पर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन ने मनोज झा को घेरते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव को भी इशारों-इशारों में संदेश दे दिया है। उन्होने कहा कि अगर हम किसी के साथ हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि हम राजनीतिक तौर पर भिखमंगा हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

ललन सिंह दे रहे नीतीश की गारंटी, जरूर कोई चाल है; सात जन्म तक बीजेपी…. वाले बयान पर उपेंद्र कुशवाहा का तंज

राष्ट्रीय लोक जनता दल, आरएलजेडी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के उस बयान पर तंज कैसा है जिसमें जदयू नेता ने कहा था कि नीतीश कुमार सात जन्मों तक बीजेपी की ओर नहीं देखेंगे। कुशवाहा ने कहा है कि अब ललन सिंह नीतीश कुमार की गारंटी ले रहे हैं इसमें जरूर कोई चालबाजी है। उन्होंने ललन सिंह पर राजद नेता की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है।अब पूरी खबर पढ़िए

ललन सिंह के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, जदयू की बताई हैसियत, कहा- नीतीश पर अब किसी को भरोसा नहीं

पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार सूरज (भाजपा) पर थूकने का दुस्साहस नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने वाला खुद ही अपना चेहरा गंदा करता है। नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं, लालू प्रसाद उन पर भरोसा नहीं करते और पार्टी के सांसदों-विधायकों का भविष्य अनिश्चित है, इसलिए हताश जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भाषा की मर्यादा खो रहे हैं।अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार शिक्षक नियुक्ति मामला: बीएड वालों के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची नीतीश सरकार; एसएलपी दायर कर की अहम अपील

बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक शिक्षक में नियुक्ति के योग्य नहीं मानने के फैसले के खिलाफ नीतीश सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। राज्य सरकार द्वारा इस फैसले के को लेकर एसएलपी दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नियुक्ति प्रक्रिया के तहत बीएड डिग्रीधारियों से भी प्राथमिक शिक्षक के लिए आवेदन लिए गए हैं। लिखित परीक्षा भी हो गई है।  ऐसे में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस नियुक्ति में बीएड डिग्रीधारियों को मौका देने का अनुरोध किया है। अब पूरी खबर पढ़िए


बिहारियों की लड़ाई लड़ेगा ‘सिंघम’, आखिर क्यों IPS शिवदीप लांडे ने खोला विमान कंपनी के खिलाफ मोर्चा

बिहार के तेज तर्रार अफसर के तौर पर पहचाने जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर एक विमान कंपनी के खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर दिया है। जिसका जिक्र उन्होने फेसबुक पोस्ट के जरिए किया है। सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा बताते हुए आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि उनके परिवार को गुरुवार की सुबह मुंबई से दरभंगा आना था। फ्लाइट की टाइमिंग सुबह 6 बजे की थी। लेकिन 8 बजे तक भी विमान ने उड़ान नहीं भरी। और न ही यात्रियों को विमान के देरी के लिए किसी तरह कोई सूचना दी गई। लांडे ने ये भी लिखा कि बिहार आने वाली SPICEJET की फ्लाइट्स में ये कई बार अनुभव किया है। इसलिए अब वो बिहारियों की लड़ाई लड़ेंगे। अब पूरी खबर पढ़िए

गरीब रथ एक्सप्रेस में छात्रा से छेड़खानी; मोबाइल नंबर नहीं देने पर छेड़ने लगा सफाईकर्मी, यात्रियों ने धर दबोचा

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में मोतिहारी की रहनेवाली नर्सिंग की छात्रा से ट्रेन के सफाईकर्मी द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह यूपी के आगरा का रहनेवाला है। वह गरीबरथ में निजी एजेंसी का अनुबंध पर सफाईकर्मी है। उसके खिलाफ छात्रा ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई है।अब पूरी खबर पढ़िए

सीवान में दो बाइकों की टक्कर में 3 की मौत, बाइक से घर जा रहे थे

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सरया चट्टी के पास शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में स्थानीय थाना क्षेत्र के देइपुर निवासी मोहन शर्मा की 17 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, धर्मेंद्र शर्मा की 19 वर्षीय पुत्र अनीश शर्मा व जिरादेई थाना क्षेत्र के सिंघई निवासी रामबाबू साह का 20 वर्षीय पुत्र जीवन कुमार है। बताया जाता है कि दो बाइकों की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई। तीनों बिंदुसार में घर की ढलाई को देखने जा रहे थे। घटना के बाद आनन फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

रेल यात्री ध्यान दें! इस तारीख से बदल जाएगा 18 ट्रेनों का शेड्यूल, देखें नया टाइम टेबल

पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 18 ट्रेनों का समय कुछ स्टेशनों पर बदल जाएगा। ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव की जानकारी देते हुए पूमरे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक अक्टूबर से ट्रेनों की नई समय सारणी लागू हो जाएगी।रेलवे की ओर से जारी नई समय सारणी में पटना-रांची-पटना वंदे भारत, पटना-हावड़ा-पटना वंदे भारत, बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी को भी शामिल किया गया है। अब पूरी खबर पढ़िए

पांच दिनों में 8 डिग्री चढ़ गया पारा, इस तारीख से एक्टिव होगा मानसून, जानिए कब होगी बारिश

बिहार में एक बार फिर से गर्म व उसम भरे दिन की वापसी हो रही है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 10 दिनों के बाद हवाओं ने पूर्वी दिशा का दामन छोड़कर उत्तरी दिशा के पाले में चली गई। इसका असर गुरुवार को दिन के तापमान पर पड़ा। भागलपुर में अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 18 सितंबर से न केवल पूर्वी हवाएं जिले में लगातार चल रही थीं, मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो 30 सितंबर तक ऐसे ही गर्म व उमस भरा दिन व रात रहेगी।अब पूरी खबर पढ़िए


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News