Bihar Top 10 News: राबड़ी आवास पर आज आरजेडी की इफ्तार पार्टी, नित्यानंद राय के काफिले पर हमला

25
Bihar Top 10 News: राबड़ी आवास पर आज आरजेडी की इफ्तार पार्टी, नित्यानंद राय के काफिले पर हमला

Bihar Top 10 News: राबड़ी आवास पर आज आरजेडी की इफ्तार पार्टी, नित्यानंद राय के काफिले पर हमला


Bihar Top 10 News Today: पटना स्थित राबड़ी आवास पर आज आरजेडी की इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा। पिछले साल इसी इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार पहुंचे थे और फिर बिहार में सत्ता परिवर्तन की स्क्रिप्ट लिखी गई थी। आज आरजेडी की इफ्तार पार्टी में आने वाले मेहमानों पर सबकी नजर रहेगी। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज में एक शख्स ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उपेंद्र कुशवाहा आज पटना में पूरे बिहार के रालोजद नेताओं की बैठक करेंगे। रविवार 9 अप्रैल 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

आरजेडी की इफ्तार पार्टी आज, मेहमानों पर सबकी नजर

राष्ट्रीय जनता दल की आज इफ्तार पार्टी का आयोजन राबड़ी आवास में होगा। लालू परिवार की ओर से दी जा रही इस दावत में महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। पिछले साल इसी इफ्तार पार्टी में अचानक सीएम नीतीश कुमार पहुंच गए थे। उस वक्त नीतीश बीजेपी के साथ सत्ता में थे। आरजेडी की इफ्तार पार्टी में पहुंचकर ही बिहार में सत्ता परिवर्तन की स्क्रिप्ट लिखी गई थी। इसलिए आज होने वाली इफ्तार पार्टी में आने वाले मेहमानों पर सबकी नजर रहेगी।

नित्यानंद राय के काफिले पर हमला, सुरक्षा में बड़ी चूक

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की सूरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। शुक्रवार शाम पश्चिमी चंपारण से पटना लौटते वक्त मुजफ्फरपुर जिले में उनके काफिले पर एक शख्स ने हमला कर दिया। साहिबगंज के पास केंद्रीय मंत्री की गाड़ी पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है।

नीतीश का अपने मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं, तेज प्रताप यादव को होटल से निकाले जाने पर सुशील मोदी का तंज

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव से वाराणसी के होटल में बदसलूकी होने पर राजनीति गर्मा गई है। पूर्व डिप्टी सीएम एवं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने इस पर तंज कसते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। सुमो का कहना है कि तेज प्रताप यादव के साथ जो व्यवहार हुआ, उससे बिहार की छवि खराब हुई है। यह शर्मसार करने वाली घटना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपने मंत्रियों के आचरण और बयानों पर कोई नियंत्रण नहीं है। पूरी खबर पढ़ें।

इस बार महंगा होगा आम, आंधी-बारिश और ओले से 50 फीसदी फसल बर्बाद

मार्च में दो बार आई आंधी-पानी ने आम के फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। पटना जिले में करीबन 50 फीसदी आम की फसल को नुकसान पहुंचा है। तेज हवा मंजर और टिकोले झड़ गए। फसल प्रभावित होने से इस बार आम की पैदावार कम होने वाली है। ऐसे में आम की कीमत बाजार में महंगी रहने वाली है। पटना जिले में करीब चार हजार हेक्टेयर में आम की खेती होती है। इनमें सबसे ज्यादा बिहटा, मनेर, मोकामा, दानापुर, दुल्हिनबाजार और पालीगंज इलाके में होती है। पूरी खबर पढ़ें।

पटना में सीएनजी और पीएनजी आज से 7 रुपये सस्ती

पटना में कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस(सीएनजी) और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस(डीपीएनजी) की कीमतों में रविवार से 7 रुपये की कमी की गई है। नई दरें शनिवार देर रात 12 बजे के बाद लागू हो गई हैं। गैस ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने इसकी अधिसूचना पटना गेल कार्यालय में भेज दी है। पटना में रविवार को सीएनजी की नई कीमत 87.04 रुपये प्रति मानक घन मीटर(एससीएम) निर्धारित की गई है। पुरानी कीमत 94.04 रुपये प्रति एससीएम थी। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार से चलने वालीं 69 ट्रेनें आज और कल रद्द

आदिवासी कुर्मी आंदोलन की वजह से बिहार से होकर चलने वाली 69 ट्रेनें 9 और 10 अप्रैल को रद्द कर दी गई हैं। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि खड़गपुर-टाटा सेक्शन के खेमासुली और आद्रा चांडिल सेक्शन के कस्तौर में पटरियों पर आंदोलन की वजह से ट्रेन परिचालन की नई योजना बनी है, जिसमें कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। इनमें पटना-रांची जनशताब्दी, दानापुर-टाटा समेत अन्य ट्रेनें दो दिन रद्द रहेंगी। इसके अलावा अन्य कारणों से दिल्ली मार्ग की कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। पूरी खबर पढ़ें।

इफ्तार पर अब पोस्टर वार: बीजेपी ने कसा नीतीश पर तंज, कहा- पीएम का सपना देखने वाले 2024 में जीरो पर आउट होंगे

एक तरफ बिहार में इफ्तार पर सियासत जारी है। वहीं अब पोस्टर वार भी शुरु हो गया है। रमजान के महीने में पहले नीतीश कुमार ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया और शनिवार को जदयू ने इफ्तार पार्टी दी। जिसमें सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव शामिल हुए। लेकिन अब बीजेपी ने पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है। पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगा है। जिसमें लिखा है। कि पीएम का सपना देखने वाले 2024 में जीरो पर आउट होंगे। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार में फिर एक्टिव हुआ कोरोना, गया में 24 घंटे में 10 नए केस, एक की मौत

बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। गया जिले में बीते 24 घंटे में 10 नए केस सामने आए हैं। वहीं बीते 5 दिनों में 21 संक्रमित हुए हैं। जिसमें एक की मौत हो चुकी है। बाकी सभी आइसोलेट किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें।

जेडीयू की इफ्तार पार्टी में नीतीश और तेजस्वी पहुंचे, बीजेपी ने फिर किया बॉयकॉट

रमजान के मौके पर शनिवार को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इफ्तार पार्टी का हज भवन में आयोजन किया। जिसमें सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेता शामिल हुए। रोजेदारों के साथ नीतीश इफ्तार में शामिल हुए। और सामूहिक दुआ भी मांगी। साथ ही मुस्लिम भाईयों को शुभकामनाएं भी दीं। इससे पहले शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजित की थी। लेकिन इस बीच बिहार में इफ्तार पर सियासत भी तेज हो गई है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहारशरीफ-सासाराम में पटरी पर लौटी जिदंगी, इंटरनेट सेवाएं बहाल, 9 भगोड़ों के खिलाफ कुर्की का वारंट

रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद अब बिहारशरीफ और सासाराम में जिंदगी पटरी पर लौट रही है। आठ दिनों के बाद शनिवार को बिहारशरीफ और सासाराम दोनों जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। नालंदा पुलिस ने संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बजरंग दल के जिला संयोजक कुंदन कुमार समेत 11 आरोपियों ने शनिवार सुबह सरेंडर कर दिया। कुंदन ने दीपनगर थाने के तहत अपने अयोध्या नगर स्थित आवास पर आत्मसमर्पण किया। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News