Bihar Top 10 News: भीषण गर्मी से झुलसा बिहार, जेडीयू विधायक के बेटे का रेस्टोरेंट जलकर खाक h3>
Bihar Top 10 News Today: बिहार में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है, पटना समेत कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 24 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे का रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। मोतिहारी शराबकांड और शराबबंदी कानून पर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। बुधवार 19 अप्रैल 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें।
भीषण गर्मी से झुलसा बिहार, आज 24 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
बिहार में भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार 19 अप्रैल को पटना, गया, मोतिहारी समेत 24 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। पटना, पूर्वी चंपारण, खगड़िया और बांका जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, यहां भयंकर लू चलने की आशंका है। वहीं गया, भागलपुर समेत अन्य 20 जिलों में भी हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
भागलपुर में जेडीयू विधायक के बेटे का रेस्टोरेंट खाक
भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे के आशीष के रेस्टोरेंट में बुधवार अलसुबह अचानक आग लग गई। इससे रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि रेस्टोरेंट के पास मौजूद 6 घर भी जल गए। दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।
मुजफ्फरपुर में बालू माफिया की दबंगई, सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश
बिहार में बालू माफिया का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर बालू माफिया की दबंगई देखने को मिली है। सदर थाना इलाके के गोलंबर पर बालू लदे ट्रक ने गश्ती दल को रौंदने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। हाल ही में पटना के बिहटा में भी बालू माफिया ने महिला खनन पदाधिकारी की जमकर पिटाई की। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में कोरोना के 135 नए मरीज मिले, आधे से ज्यादा केस पटना में
बिहार में मंगलवार को कोरोना के 135 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 608 हो गई। एक दिन पहले मात्र 87 मामले ही सामने आए थे। कोरोना मरीज मिलने के मामले में बिहार देश में 14वें पायदान पर रहा। पटना में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। पूरी खबर पढ़ें।
पटना में गर्मी का 43 साल का रिकॉर्ड टूटा, पारा 44 डिग्री के पार
राजधानी पटना में अप्रैल महीने में गर्मी का 43 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को पिछले चार दशक में अप्रैल में सबसे अधिक गर्मी रिकॉर्ड की गई। पूरी खबर पढ़ें।
मोतिहारी में मौत का आंकड़ा 40 तक पहुंचा, प्रशासन ने 31 की पुष्टि की; 7 अफसरों से शोकॉज
मोतिहारी जिले में संदिग्ध स्थिति में मौतों का सिलसिला पांच दिनों बाद थम गया है। बीते 24 घंटे में किसी की मौत की सूचना नहीं है। अब तक जिले में 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पुलिस प्रशासन ने 31 मौतों की पुष्टि की है। सदर अस्पताल में अभी एक बीमार का इलाज हो रहा है। वहीं, निजी अस्पतालों में नौ लोगों का इलाज हो रहा है। परिजनों का कहना है कि सभी की मौत शराब पीने के बाद हुई है। पूरी खबर पढ़ें।
पटना में भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों की टाइमिंग बदली
भीषण गर्मी और लू के कहर को देखते हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सुबह 10:45 तक ही संचालित करने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ें।
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी सिविल कोर्ट में पेश होंगे कि नहीं? फैसला 24 अप्रैल को
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के सिविल कोर्ट में पेश होंगे कि नहीं इसका फैसला 24 अप्रैल को हाईकोर्ट करेगा। मंगलवार को न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दायर अर्जी पर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई गई। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में जाति आधारित गणना पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार, 4 मई को होगी अगली सुनवाई
जाति आधारित जनगणना का दूसरे चरण पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 7 मार्च 2023 को जारी अधिसूचना को रद्द करने के लिए लगभग आधे दर्जन याचिकाएं पटना हाईकोर्ट में दायर की गई हैं। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की। पूरी खबर पढ़ें।
दुबई और बैंकॉक एयर टिकट खर्च से दोगुना ऊपर चल रहा है पटना का हवाई किराया
फेस्टिवल सीजन में हर किसी की यही चाहत होती है कि अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया जाए। ईद आने वाली है और दिल्ली में नौकरी-पेशा करने वाले लोग अपने घर आने को बेचैन हो रहे होंगे। आखिरी वक्त में दिल्ली से पटना की यात्रा आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। 18 अप्रैल को नई दिल्ली से पटना जाने के लिए एयर इंडिया का किराया 33,874 रुपये, इंडिगो की फ्लाइट का किराया 14,330 रुपये और विस्तारा एयरलाइंस का किराया 20,959 रुपये था। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
Bihar Top 10 News Today: बिहार में भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है, पटना समेत कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी 24 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे का रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। मोतिहारी शराबकांड और शराबबंदी कानून पर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है। बुधवार 19 अप्रैल 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें।
भीषण गर्मी से झुलसा बिहार, आज 24 जिलों में हीटवेव का अलर्ट
बिहार में भीषण गर्मी से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार 19 अप्रैल को पटना, गया, मोतिहारी समेत 24 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। पटना, पूर्वी चंपारण, खगड़िया और बांका जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, यहां भयंकर लू चलने की आशंका है। वहीं गया, भागलपुर समेत अन्य 20 जिलों में भी हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।
भागलपुर में जेडीयू विधायक के बेटे का रेस्टोरेंट खाक
भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे के आशीष के रेस्टोरेंट में बुधवार अलसुबह अचानक आग लग गई। इससे रेस्टोरेंट जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि रेस्टोरेंट के पास मौजूद 6 घर भी जल गए। दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।
मुजफ्फरपुर में बालू माफिया की दबंगई, सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश
बिहार में बालू माफिया का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पटना के बाद अब मुजफ्फरपुर बालू माफिया की दबंगई देखने को मिली है। सदर थाना इलाके के गोलंबर पर बालू लदे ट्रक ने गश्ती दल को रौंदने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। हाल ही में पटना के बिहटा में भी बालू माफिया ने महिला खनन पदाधिकारी की जमकर पिटाई की। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में कोरोना के 135 नए मरीज मिले, आधे से ज्यादा केस पटना में
बिहार में मंगलवार को कोरोना के 135 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 608 हो गई। एक दिन पहले मात्र 87 मामले ही सामने आए थे। कोरोना मरीज मिलने के मामले में बिहार देश में 14वें पायदान पर रहा। पटना में कोरोना के सबसे अधिक मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। पूरी खबर पढ़ें।
पटना में गर्मी का 43 साल का रिकॉर्ड टूटा, पारा 44 डिग्री के पार
राजधानी पटना में अप्रैल महीने में गर्मी का 43 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को पिछले चार दशक में अप्रैल में सबसे अधिक गर्मी रिकॉर्ड की गई। पूरी खबर पढ़ें।
मोतिहारी में मौत का आंकड़ा 40 तक पहुंचा, प्रशासन ने 31 की पुष्टि की; 7 अफसरों से शोकॉज
मोतिहारी जिले में संदिग्ध स्थिति में मौतों का सिलसिला पांच दिनों बाद थम गया है। बीते 24 घंटे में किसी की मौत की सूचना नहीं है। अब तक जिले में 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पुलिस प्रशासन ने 31 मौतों की पुष्टि की है। सदर अस्पताल में अभी एक बीमार का इलाज हो रहा है। वहीं, निजी अस्पतालों में नौ लोगों का इलाज हो रहा है। परिजनों का कहना है कि सभी की मौत शराब पीने के बाद हुई है। पूरी खबर पढ़ें।
पटना में भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों की टाइमिंग बदली
भीषण गर्मी और लू के कहर को देखते हुए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को सुबह 10:45 तक ही संचालित करने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ें।
मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी सिविल कोर्ट में पेश होंगे कि नहीं? फैसला 24 अप्रैल को
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना के सिविल कोर्ट में पेश होंगे कि नहीं इसका फैसला 24 अप्रैल को हाईकोर्ट करेगा। मंगलवार को न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दायर अर्जी पर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई गई। पूरी खबर पढ़ें।
बिहार में जाति आधारित गणना पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार, 4 मई को होगी अगली सुनवाई
जाति आधारित जनगणना का दूसरे चरण पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 7 मार्च 2023 को जारी अधिसूचना को रद्द करने के लिए लगभग आधे दर्जन याचिकाएं पटना हाईकोर्ट में दायर की गई हैं। मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति मधुरेश प्रसाद की खंडपीठ ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की। पूरी खबर पढ़ें।
दुबई और बैंकॉक एयर टिकट खर्च से दोगुना ऊपर चल रहा है पटना का हवाई किराया
फेस्टिवल सीजन में हर किसी की यही चाहत होती है कि अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाया जाए। ईद आने वाली है और दिल्ली में नौकरी-पेशा करने वाले लोग अपने घर आने को बेचैन हो रहे होंगे। आखिरी वक्त में दिल्ली से पटना की यात्रा आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है। 18 अप्रैल को नई दिल्ली से पटना जाने के लिए एयर इंडिया का किराया 33,874 रुपये, इंडिगो की फ्लाइट का किराया 14,330 रुपये और विस्तारा एयरलाइंस का किराया 20,959 रुपये था। पूरी खबर पढ़ें।