Bihar Top 10 News: बर्निंग ट्रेन बनने से बची जनशताब्दी एक्सप्रेस, मनीष कश्यप पर NSA के तहत केस दर्ज, MLC चुनाव में गया शिक्षक सीट पर जीवन कुमार जीते
Bihar Top 10 News Today: बिहार के चर्चित यूट्यूर मनीष कश्यप पर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बिहार में पांच सीटों के लिए हुए एमएलसी चुनाव में 4 सीटों की वोटों की गिनती पूरी हो गई है। सारण स्नातक सीट से महागठबंधन के वीरेंद्र नारायण यादव ने जीत दर्ज किया है। गया शिक्षक सीट पर बीजेपी के जीवन कुमार ने जदयू के संजीव श्याम को पराजित किया। कोसी शिक्षक सीट सपर जदयू के संजीव कुमार विजयी हुए हैं। सारण की शिक्षक सीट पर जनसुराज समर्थित अफाक अहमद ने जीत दर्ज की। बीजेपी की टीम आज सारण और नालंदा के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी। बीजेपी आज अपना स्थापना दिवस मना रही है। देश भर में आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। पटना हाईकोर्ट ने पूर्णिया के डीएम को तलब किया है। डीएम, एसडीए समेत कई अधिकारी कोर्ट में हाजिर होंगे, सीएम नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर दौरे पर हैं। गुरुवार 6 अप्रैल को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-
बर्निंग ट्रेन बनने से बची जनशताब्दी एक्सप्रेस, AC बोगी में आग से हड़कंप; रेलने ट्रैक पर कूदे यात्री
बिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। पटना से हावड़ा जा रही गाड़ी संख्या 12024 डाउन पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस गोपालपुर गेट के पास ब्रेक बाइंडिंग होने से एसी बोगी में आग की लपटों के साथ धुआं उठने लगा। जिसके बाद भलूई के केबिन मैन राजेश कुमार द्वारा इसकी सूचना वॉकी टॉकी से ट्रेन के चालक को दी गई। ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को गोपालपुर गेट के आगे रोक दिया। अब पूरी खबर पढ़ें।
Bihar MLC Election Result: महागठबंधन की दिखी धमक, कोसी-सारण में JDU जीती, गया में बीजेपी की विजय; देखें पूरी लिस्ट
बिहार विधान परिषद के पांच सीटों लिए हुए चुनाव संपन्न हो गए हैं। 4 सीटों पर वोटों की गिनती भी पूरी हो गई है। जबकि गया स्नातक सीट पर काउंटिंग जारी है। जिन चार सीटों के नतीजे आए हैं। उनमें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी वीरेन्द्र नारायण यादव चुनाव जीते है। उन्होंने अपने निकटम एनडीए उम्मीदवार महाचन्द्र प्रसाद सिंह को 5951 मतों के अंतर से पराजित किया। वीरेंद्र को 32,249 और महाचंद्र को 26,288 वोट मिले। सारण शिक्षक विधान पार्षद सीट पर प्रशांत किशोर समर्थित कैंडिडेट अफाक अहमद की जीत हुई है।अफाक पहली बार में ही विजयी रहे। अब पूरी खबर पढ़ें
मनीष कश्यप नई मुश्किल में, अब NSA के तहत केस दर्ज, हो सकती है लंबी जेल; फिलहाल 19 अप्रैल तक हिरासत में
बिहार के चर्चित यूट्यूबर और मनीष कश्यप पर कानून का और शिकंजा कस गया है। यूट्यूबर पर NSA यानी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उसकी मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। तमिलनाडु प्रवासी बिहारियों के साथ कथित हिंसा का फेक वीडियो बनाने और वायरल में करने के आरोप में मनीष कश्यप जेल में है। तमिलनाडु की मदुरई कोर्ट ने के मामले में मनीष की न्यायिक हिरासत 19 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है। नया केस दर्ज होने के बाद मनीष को लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है। अब पूरी खबर पढ़ें-
समस्तीपुर: नशे में धुत बेटे ने मां को मार डाला, मामूली विवाद पर लोहे की रॉड से पीटता रहा, फिर भाग गया
समस्तीपुर के दलसिंहसराय इलाके के सोयरा गांव में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी । और फिर घर से फरार हो गया। मृतका का पहचान आरोपी के बेटे की सौतेली मां शांति देवी के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस आरोरी की तलाश में जुट गई है। अब पूरी खबर पढ़ें।
MLC Election Result: सारण स्नातक निर्वाचन सीट पर महागठबंधन के वीरेन्द्र नारायण यादव दिग्गज महाचंद्र सिंह को हराया
बिहार विधान परिषद की सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार विरेंन्द्र नारायण यादव जीत गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीए प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह को पराजित कर दिया। । देर रात आए चुनाव परिणाम में उन्होंने एनडीए उम्मीदवार महाचन्द्र प्रसाद सिंह को 5951 मतों के अंतर से हराकर सारण स्नातक सीट पर जीत दर्ज की। अब पूरी खबर पढ़ें-
सीएम नीतीश कुमार ने ओवैसी पर किया पलटवार, कहा- भाजपा के एजेंट हैं; एक पुराना राज भी खोला
बिहार के कई जिलों में रामनवमी के दौरान हिंसा की घटनाओं को लेकर एआईएमाईएम के प्रमख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर नीतीश कुमार ने उनपर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी के एजेंट हैं। भाजपा को लाभ दिलाने के लिए बिहार में एआईएमआईएम काम करती है। चुनाव में एक वर्ग विशेष का वोट काट लेती है जिससे बीजेपी को फायदा होता है। अब पूरी खबर पढ़ें-
पूर्णिया डीएम हाजिर होंः पटना हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी समेत कई बड़ें अफसरों को किया तलब, जानें क्या है मामला
पटना हाईकोर्ट ने पूर्णिया के डीएम, एसडीएम और नगर आयुक्त पर कड़ा एक्शन लेते हुए तलब किया है। इनके साथ बिजली विभाग के एक कार्यपालक अभियंता को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। सभी पदाधिकारियों को गुरुवार को हाजिर होना है। पूर्णिया में एक अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के खिलाफ परिवार समेत पड़ेशान करने वाले एक्शन पर कोर्ट ने इन पदाधिकारियों पर सख्ती दिखाई है। अब पूरी खबर पढ़ें।
बिहारः महिलाओं और बच्चों पर नीतीश सरकार मेहरबान, दिखाई यह दरियादिली
बिहार की नीतीश सरकार महिलाओं और बच्चों के लिए खास तौर से मेहरबान है। इनके लिए बजट में विशेष व्यवस्था की गई है। दोनों मदों में करीब 83 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है जो पिछले बजट से 23 सौ करोड़ ज्यादा है। महिलाओं पर राज्य के कुल बजट का 14.50 फीसदी व्यय होगा। बिहार सरकार इस वर्ष महिलाओं और बच्चों के कल्याण और विकास पर अधिक धनराशि खर्च करेगी। वर्ष 2023-24 के कुल बजट 2.61 लाख करोड़ में से 37949 करोड़ महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर जबकि बच्चों पर 46066 करोड़ खर्च होगा। अब पूरी खबर पढ़ें।
लड़े बिना ही जीत गए प्रशांत किशोर, PSJH समीकरण से जन सुराज के अफाक अहमद ने महागठबंधन को हराया
मशहूर चुनाव रणनीतिकार और छह महीने पहले 2 अक्टूबर 2022 से बिहार में जन सुराज यात्रा कर रहे प्रशांत किशोर ने बिना चुनावी मैदान में उतरे ही बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के खिलाफ एक बड़ी जीत दर्ज कर ली है। बिहार विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन सीट पर एमएलसी चुनाव में प्रशांत किशोर समर्थित और जन सुराज से जुड़े बेतिया के अफाक अहमद ने सीपीआई के आनंद पुष्कर को हरा दिया है। ्अब पूरी खबर पढ़ें
सरकार ने उपद्रवियों को बचाने का मन बना लिया है, बीजेपी के सुशील मोदी का आरोप
पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहारशरीफ और सासाराम सहित चार शहरों में उपद्रव करना उनकी साजिश थी, जिन्होंने रामनवमी जुलूस पर पत्थरों से हमला किया और विस्फोट कराए। यह साजिश उनकी थी, जो सासाराम में सम्राट अशोक के शिलालेख पर मजहबी कब्जा हटाने के खिलाफ और सम्राट अशोक की जयंती मनाने से भाजपा को रोकना चाहते थे। सरकार ने वैसे उपद्रवियों को बचाने का मन बना लिया है। यही उन्हें लाल किले तक पहुंचने का रास्ता लगता है। अब पूरी खबर पढ़ें।
बिहार की जनता है, उलटा लटकाने वाले को सीधा कर देगी; तेजस्वी के निशाने पर अमित शाह
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर बरसे। कहा कि बिहार की जनता है उल्टा लटकाने वाले को सीधा कर देगी। बिहार बुद्ध और महावीर की धरती है। यहां लालू प्रसाद और नीतीश कुमार भी रहते हैं। ऐसे में किसी भी दंगाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने त्योहारों के पवित्र महीने में साजिश की है लेकिन किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार पूरे मामले को काफी गंभीरता से देख रही है। अब पूरी खबर पढ़ें।