Bihar TOP 10 News: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से 31 की मौत, अतीक हत्याकांड पर RJD बोली- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन

18
Bihar TOP 10 News: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से 31 की मौत, अतीक हत्याकांड पर RJD बोली- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन

Bihar TOP 10 News: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से 31 की मौत, अतीक हत्याकांड पर RJD बोली- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन

बिहार में जहरीली शराब का प्रकोप जारी है। पूर्वी चंपारण में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। और कई लोगों की आंखों की रौशनी जा चुकी है। वहीं बीजेपी ने नीतीश सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। और मुआवजे की मांग की है। अतीक हत्याकांड पर यूपी से बिहार तक राजनीति जारी है। आरजेडी के शिवानंद तिवारी ने यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। वहीं मुजफ्फरपुर में गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बिहार में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 139 नए मामले आए हैं। और राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 439 हो गई है। बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बिहार के 25 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।17 अप्रैल 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें यहां पढ़ें-

 

पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 31 पहुंचा,  2 जमादार व 9 चौकीदार सस्पेंड

1- पूर्वी चंपारण जिले में संदिग्ध स्थिति में मौतों का सिलसिला जारी है। रविवार को और 10 लोगों की मौत हो गई। इस तरह पिछले चार दिनों में मरनेवालों की संख्या 31 हो गई है। रविवार को हुई मौतों में तुरकौलिया के चार, हरसिद्धि के चार व सुगौली के दो व्यक्ति शामिल हैं। वहीं, अभी तक जिले में अब तक हुई मौतों में तुरकौलिया के 14, सुगौली के सात, हरसिद्धि के छह और पहाड़पुर के चार लोग शामिल हैं। मरनेवालों में अधिकतर युवा हैं। परिजनों का कहना है कि शराब पीने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी है और उनमें से कई की मौत हो गई है। दर अस्पताल में रविवार को 12 बीमार लोगों को भर्ती कराया गया। इनमें से दो को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है। अभी सदर अस्पताल में 15 लोग भर्ती हैं। सभी मरीजों ने धुंधला दिखना, सिर में चक्कर आना और पेट दर्द की शिकायत की है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में जहरीली शराब से मौत हादसा नहीं हत्या, सुशील मोदी का दावा; कहा- इस्तीफा दें नीतीश

2- पूर्व उपमुख्यमंत्री भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है  कि 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद से जहरीली शराब पीने की घटनाओं में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। यह हादसा नहीं, दलितों-गरीबों की हत्या का मामला है और इसकी जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों और उनके आश्रितों के प्रति नीतीश सरकार की कोई सहानुभूति नहीं है। पूर्वी चम्पारण में जहरीली शराब से जिनकी मृत्यु हुई, उनके आश्रितों को भी उत्पाद कानून के अनुसार 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि मिलनी चाहिए।जदयू-राजद सहित जिन सात दलों के राज में दो दिन के भीतर जहरीली शराब से दलित-आदिवासी  समुदाय के 30 से ज्यादा  लोगों की जान  गई, वे यूपी के एक माफिया के गैंगवार में मारे जाने पर आंसू बहा रहे हैं। अब पूरी खबर पढ़िए

अतीक हत्याकांड पर सियासत, आरजेडी बोली- यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन, जहां कानून का राज नहीं वहीं जंगलराज है

3- राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने केंद्र सरकार से उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की और कहा कि अतीक अहमद हत्याकांड इसके लिए बेहतर उदाहरण है। उन्होने कहा कि अतीक अहमद ने 29 मार्च को मीडिया को बताया था कि किसी बहाने उसको जेल से बाहर लाया जाएगा और उसकी हत्या करवा दी जाएगी। उसने कैदी गाड़ी के अंदर से बताया था, कि यह जानकारी उसको एक पुलिस पदाधिकारी से मिली है, जिनका नाम वह नहीं ले सकता है। 15 अप्रैल को यह सच साबित हो गई। उन्होंने सवाल किया कि गाड़ी से उतारकर अस्पताल में ले जाते समय मीडिया वालों को अतीक से बातचीत की इजाज़त कैसे दे दी गई। लेकिन जिस तरह अतीक की हत्या हुई, इससे तो यह साबित हो गया है कि वहां की सरकार को कानून और न्यायिक प्रक्रिया पर य़कीन नहीं है। जहां कानून और विधान का राज नहीं है, वही जंगल राज है।


सत्यपाल मलिक के खुलासे पर जदयू के ललन सिंह का पीएम मोदी से सवाल, कहा- जवानों की जिंदगी से खिलवाड़ का दोषी कौन

4- जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है। उन्होने कहा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार द्वारा नियुक्त तत्कालीन गवर्नर श्री सत्यपाल मलिक जी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत के संबंध में जो खुलासा किया है, उस खुलासे पर क्या आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश की जनता के समक्ष वास्तविकता स्पष्ट करेंगे…? ललन सिंह ने कहा है कि आखिर देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहने वाले नौजवानों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का दोषी कौन है …?

शाह से मुलाकात के बाद बदले मांझी के सुर, कहा- अब निर्णय की घड़ी आ चुकी है

5- हम के संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जब राजस्थान में सचिन पायलट अपने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ धरना दे सकते हैं, तो वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ धरना क्यों नहीं दे सकते हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि शराबबंदी कानून पर सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए। जहरीली शराब कांड के मामलों में गरीबों की ही मौत होती है। मांझी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में उनपर काफी दबाव है। बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा कि कोई कह रहा मेरे साथ चले आइए, कोई अपने साथ बुला रहा है। इसी बीच पूर्णिया की रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जीतन राम मांझीजी हम ही आपको सब कुछ देंगे। कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमलोगों को निर्णय लेना होगा कि क्या करना है। अब निर्णय की घड़ी आ चुकी है। 

जातीय गणना के प्रारूप में बदलाव, अब देश-राज्य-जिला का कोड तय

6- बिहार में दूसरे चरण की जाति आधारित गणना शुरू होने के बाद महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। जातियों के बाद अब देश, राज्य और बिहार के जिलों का भी कोड तय कर दिया गया है।  अभी तक सिर्फ राज्य में रहने वाली अलग-अलग जातियों को ही कोड दिया गया था। दूसरे देशों के साथ अब दूसरे राज्यों और बिहार के सभी जिलों का भी कोड निर्धारित किया गया है। जाति आधारित गणना के दौरान कोड से ही दुनिया के देशों, भारत के राज्यों और प्रदेश के जिलों को अंकित किया जाएगा। यह बदलाव उस समय हुआ, जब गणना के पहले दिन कर्मचारी लोगों से पूछताछ कर रहे थे। अब पूरी खबर पढ़िए

श्रमजीवी एक्सप्रेस में अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार, दिल्ली से लाई जा रही थी खेप

7- बिहार एसटीएफ और आरा रेल पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को आरा रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस से हथियार और गोलियों के साथ दबोचा गया। दोनों के पास से एक पिस्टल, दो रेगुलर रिवाल्वर (बेबेली स्कॉट), .38 की दो सौ गोलियां, दो मैगजीन और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। दोनों अपराधी यूपी के रहने वाले हैं। इसमें हरेराम पासवान देवरिया और सुमित सिंह रायबरेली जिले का रहने वाला है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि दिल्ली से श्रमजीवी एक्सप्रेस से हथियार की खेप आरा लायी जा रही है। एसटीएफ ने जीआरपी के साथ आरा रेलवे स्टेशन पर जाल बिछाया। दोनों तस्करों को श्रमजीवी एक्सप्रेस की एसी बोगी बी-वन से गिरफ्तार कर लिया गया। 


मुजफ्फरपुर में गर्भवती पत्नी की हत्या, सीने में मारी गोली; 5 महीने पहले की थी लव मैरिज

8- मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के महवल गांव में रविवार को नवविवाहिता पत्नी की पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका तीन माह की गर्भवती थी। सीने में गोली लगने के कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देकर पति आकाश कुमार महतो फरार हो गया। मृतका काजल कुमारी (20) इसबार प्रथम श्रेणी में इंटर पास की थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि काजल को अपने पति आकाश के गलत धंधे की भनक लग गई थी। वह विरोध करती थी। इसी वजह से उसकी हत्या की गई है। अब पूरी खबर पढ़िए

बिहार में बढ़ता कोरोना का संक्रमण, बीते 24 घंटे में 137 नए मामले, राज्य में 493 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

9- पटना के 69 समेत बिहार में रविवार को कोरोना के 137 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले 129 मरीज सामने आए थे। नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 493 हो गई। कोरोना मरीज मिलने के मामले में बिहार रविवार को देश में 13वें पायदान पर आ गया। कुल मामलों में सबसे अधिक पटना से 69 मामले सामने आए हैं। अन्य जिलों में बांका से दो, बेगूसराय से दो, भागलपुर से आठ, दरभंगा से पांच, गया से चार, गोपालगंज से दो, जहानाबाद से एक, कैमूर से तीन, कटिहार से एक, खगड़िया से सात, किशनगंज से एक, मुंगेर से आठ, मुजफ्फरपुर से तीन, नालंदा से दो, पूर्णिया से नौ, सहरसा से दो, शिवहर से एक, वैशाली से चार जबकि पश्चिम चम्पारण से तीन मरीज मिले हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच पर जोर दिया।

बिहार में गर्मी का सितम, 25 जिलों में लू चलने की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

10- बिहार इस साल अप्रैल महीने में ही लू की चपे में आता दिख रहा है। राज्य में अगले 24 घंटे स्वास्थ्य के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं।  इस अवधि के दौरान राज्य के 25 जिलों में लू की स्थिति रह सकती है। इस दौरान घर से बाहर या धूप में निकलना भारी पड़ सकता है। बच्चों को धूप और मौसम की मार से ज्यादा खतरा है। मौसम विभाग की ओर से नागरिकों को सगज रहने और लक्षण दिखने पर बचाव करने की सलाह दी गई है। जिन जिलों में लू पड़ने की आशंका जताई गई है उनमें  पटना, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया  शामिल हैं। इन सभी जिलों में हीट वेव का प्रभाव बने रहने का पूर्वानुमान है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। अब पूरी खबर पढ़िए

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News